बालों की इन 5 समस्याओं को दूर करता है रीठा, जानें लगाने का तरीका

Reetha for Hair: बालों पर रीठा का इस्तेमाल करना फायदेमंद होता है। इससे बाल मजबूत, मुलायम और चमकदार बनते हैं। जानें बालों पर कैसे लगाएं रीठा-
  • SHARE
  • FOLLOW
बालों की इन 5 समस्याओं को दूर करता है रीठा, जानें लगाने का तरीका


Reetha Benefits for Hair in Hindi: रीठा एक ऐसी जड़ी-बूटी है, जिसका इस्तेमाल बालों की देखभाल के लिए किया (reethe for hair) जाता है। रीठा बालों को चमकदार, मुलायम बनाता है। इसके साथ ही रीठा के उपयोग से बाल लंबे, घने और मुलायम भी बनते हैं। रीठा का इस्तेमाल आप शैंपू, हेयर पैक के रूप में कर सकते हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकतर महिलाएं बालों की खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए रीठा का उपयोग करती हैं। अगर आप शहरों में रहती हैं, तो भी अपने बालों की हिफाजत के लिए रीठा का इस्तेमाल कर सकती हैं। रीठा आपको बाजार में आसानी से मिल सकता है। रीठा के फायदे (reetha benefits for hair) और इस्तेमाल के तरीके (how to use reetha for hair) को विस्तार से जानें-

बालों में रीठा लगाने के फायदे (reetha benefits for hair)

रीठा बालों को काला, घना और लंबा बनाता है। रीठे के इस्तेमाल से बालों को अनगितन फायदे मिलते हैं। यह हेयर फॉल रोकता है। जानें बालों में रीठा के फायदे (balo me reetha ke fayde)-

reetha for hair fall

1. हेयर फॉल के लिए रीठा (reetha for hair fall control)

अगर आपके बाल झड़ रहे हैं, तो आप रीठे का पेस्ट बालों पर लगा सकते हैं। रीठे में मौजूद तत्व बालों को टूटने से बचाते हैं, बालों को मजबूत बनाते हैं। इसके लिए आप रीठे का पेस्ट तैयार करें। इससे स्कैल्प, बालों की अच्छी तरह से मसाज करें। 30 मिनट बाद बालों को माइल्ड शैंपू से धो दें। हेयर फॉल को रोकने के लिए हफ्ते में 2 बार रीठा पेस्ट का यूज जरूर करें। यह झड़ते बालों का अच्छा उपाय है।

2. जुएं हटाने के लिए रीठा

हेयर फॉल रोकने के साथ ही रीठे का इस्तेमाल सिर से जुएं होने पर भी किया जा सकता है। रीठे में एंटी बैक्टीरियल और एंटी फंगल गुण होते हैं, जो बालों से जूं हटाने में मददगार होता है। इसके साथ ही बालों पर रीठा लगाने से रूसी या डैंड्रफ भी दूर होता है।

3. बालों को घना बनाए रीठा

पतले, कमजोर बालों पर रीठा का इस्तेमाल किया जा सकता है। अगर आपके बाल पतले हैं, तो रीठा शैंपू यूज कर सकते हैं। रीठा शैंपू बालों को अच्छी तरह से साफ करता है। बालों से धूल-मिट्टी और गंदगी निकालता है। बालों को घना और मजबूत बनाने के लिए रीठा का उपयोग जरूर करें।

इसे भी पढ़ें - सर्दी में बालों के लिए कौन सा तेल है फायदेमंद? जानें सर्दियों में हेयर केयर से जुड़े ऐसे 7 सवालों के जवाब

reetha for shiny hair

4. बाल मुलायम-चमकदार बनाए रीठा 

रीठा में विटामिन और सैपोनिन होता है, इससे बीलों की चमक बढ़ती है। अगर आप बालों को मुलायम और चमकदार बनाना चाहती हैं, तो रीठा का उपयोग कर सकती हैं। रीठा में मौजूद पोषक तत्व बालों को जड़ से मजबूत बनाते हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकतर महिलाएं रीठा से ही अपने बालों को चमकदार बनाती हैं।

5. बालों का रूखापन दूर करे रीठा 

रीठा बालों की ड्रायनेस को भी दूर करता है। अगर आपको बाल रूखे, ड्राय, फ्रिजी और बेजान है, तो आप रीठा का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके उपयोग से बालों का रूखापन (reetha for dry hair) कम होता है

बालों में रीठा कैसे लगाएं (how to apply reetha on hair)

रीठा का पेड़ पूरे भारत में पाया जाता है। रीठा आपको बाजार में आसानी से मिल सकता है। बालों पर शैंपू का इस्तेमाल किया जा सकता है। रीठा शैंपू बालों के लिए फायदेमंद होता है।

आप चाहें तो रीठा पेस्ट भी बालों पर लगा सकते हैं। रीठा पेस्ट बनाने के लिए रीठा पाउडर, शिकाकाई पाउडर, आमला पाउडर और अंडा (how to apply reetha powder on hair) मिलाएं। इसे अपने बालों, स्कैल्प पर अच्छी तरह से लगाएं और 30 मिनट बाद बालों को धो दें।

इसे भी पढ़ें - ठंड के दिनों में बालों में कौन सा तेल लगाना चाहिए? जानें सर्द‍ियों में चंपी करने का सही तरीका

रीठा के फायदे बालों के लिए (Is reetha good for hair)

अधिकतर लोगों का सवाल होता है कि क्या सच में रीठा बालों के लिए फायदेमंद होता है? जी हां, रीठा बालों के लिए काफी (reetha benefits for hair) अच्छा होता है। इसे बालों को धोने के लिए एक प्राकृतिक क्लींजर के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें सैपोनिन होते हैं, जो फोमिंग एजेंट के रूप में कार्य करते हैं। रीठा में  कीटनाशक गुण होते हैं, जो सिर से जूं को हटाने में भी उपयोगी होता है। 

आप भी अपने बालों को मुलायम, चमकदार और मजबूत बनाने के लिए रीठे का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

Read Next

गर्म पानी से नहाने के कारण खराब हो गए हैं बाल? जानें डैमेज बालों को ठीक करने के आसान घरेलू तरीके

Disclaimer