Doctor Verified

ठंड के दिनों में बालों में कौन सा तेल लगाना चाहिए? जानें सर्द‍ियों में चंपी करने का सही तरीका

ठंड के द‍िन आने के साथ बालों से जुड़ी समस्‍याएं शुरू हो जाती हैं ज‍िनसे बचने के ल‍िए आप ठंड में चंपी करने का सही तरीका जरूर जान लें 
  • SHARE
  • FOLLOW
ठंड के दिनों में बालों में कौन सा तेल लगाना चाहिए? जानें सर्द‍ियों में चंपी करने का सही तरीका


ठंड के द‍िनों में चंपी की जरूरत क्‍यों होती है? ठंड के द‍िनों में बालों की ग्रोथ रुक जाती है, ज्‍यादा ठंड के कारण बाल ड्राय हो जाते हैं और बालों में रूसी और स्‍कैल्‍प में खुजली की समस्‍या बढ़ जाती है इसल‍िए ठंड के द‍िनों में बालों को पोषण की जरूरत होती है जो केवल चंपी से म‍िल सकता है। आप ठंड के द‍िनों में आंवला तेल, बादाम तेल, त‍िल तेल आद‍ि से बालों की चंपी कर सकते हैं। इस लेख में हम ठंड के द‍िनों में चंपी करने का सही तरीका और व‍िभ‍िन्‍न तेल ज‍िन्‍हें आप ठंड के द‍िनों में स्‍कैल्‍प पर लगा सकते हैं उनके बारे में चर्चा करेंगे। इस व‍िषय पर बेहतर जानकारी के ल‍िए हमने लखनऊ के व‍िकास नगर में स्‍थित प्रांजल आयुर्वेद‍िक क्‍लीन‍िक के डॉ मनीष स‍िंह से बात की।

coconut oil use

image source:google

1. नारियल का तेल (Use of coconut oil for hair during winters)

ठंड के द‍िनों में आप नार‍ियल का तेल लगाकर भी बालों की चंपी कर सकते हैं। ठंड के द‍िनों में रूसी की समस्‍या हो जाती है ज‍िसे दूर करने के ल‍िए नार‍ियल का तेल भी एक अच्‍छा व‍िकल्‍प है। आप नार‍ियल के तेल को हल्‍का गुनगुना करके स‍िर पर लगाएंगे तो बाल मुलायम होंगे। आप नार‍ियल के तेल का मास्‍क बनाकर भी ठंड के द‍िनों में स‍िर पर लगाएं। नारिल केक तेल में आयरन, पोटैश‍ियम जैसे जरूरी तत्‍व पाए जाते हैं जो आपके बाल को हेल्‍दी रखने का काम करते हैं और बालों की चमक बनी रहती है। नार‍ियल के तेल में सैचुरेटेड फैट पाया जाता है ज‍िससे बालों का झड़ना कम होता है। अगर आपके सफेद बाल हैं तो भी आपको नार‍ियल का तेल लगाना चाह‍िए, नार‍ियल के तेल को लगाने से बालों को पोषण म‍िलता है और अन्‍य बालों को सफेद होने से रोका जा सकता है।

2. त‍िल का तेल (Use of sesame oil for hair during winters)

ठंड के द‍िनों में आप तिल का तेल भी इस्‍तेमाल कर सकते हैं। त‍िल का तेल इस्‍तेमाल करने से बाल चमकदार बनते हैं। अगर आप हेयर कलर का इस्‍तेमाल करते हैं तो आप जोजोबा ऑयल या अरंडी के तेल का इस्‍तेमाल भी कर सकते हैं। इन तेलों से रूखे बाल को र‍िपेयर क‍िया जा सकता है। कुछ लोग स‍िर में ज्‍यादा तेल लगा लेते हैं जि‍सके कारण उन्‍हें ज्‍यादा शैम्‍पू का इस्‍तेमाल करते तेल को स‍िर से न‍िकालना पड़ता है इससे बेहतर है आप उतना ही तेल लगाएं ज‍ितना आपका स्‍कैल्‍प आसानी से होल्‍ड कर पाए। आप तिल के तेल में भ्र‍िंगराज ऑयल या श‍िकाकाई ऑयल म‍िलाकर भी लगा सकते हैं, इससे आपको डबल फायदा म‍िलेगा।

इसे भी पढ़ें- कैनोला ऑयल से बनेंगे बाल घने और मजबूत, इन 5 तरीकों से करें इस्तेमाल 

3. बादाम का तेल (Use of almond oil for hair during winters)

almond oil for winters

image source:hairspa.com

आप ठंड के द‍िनों में बालों की चंपी करने के ल‍िए बादाम के तेल का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। बादाम के तेल में व‍िटामिन ई, व‍िटाम‍िन डी पाए जाते हैं ज‍िससे हेयरफॉल की श‍िकायत दूर होती है, बादाम का तेल बालों को नैचुरल चमक देता है और बालों में नमी बनाए रखने में मदद करता है। ठंड के द‍िनों में बादाम का तेल लगाने से डैंड्रफ की समस्‍या नहीं होती। अगर आपको लंबे बाल चाह‍िए तो भी आप बादाम के तेल का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। बादाम का तेल आपके बालों में नैचुरल कंडीशनर का काम भी करता है क्‍योंक‍ि इसमें व‍िटाम‍िन बी2, व‍िटाम‍िन बी6 जैसे पोषक तत्‍व पाए जाते हैं। आप इसे क‍िसी अन्‍य एसेंश‍ियल ऑयल के साथ म‍िक्‍स करके भी लगा सकते हैं। 

4. जैतून का तेल (Use of olive oil for hair during winters)

आप ठंड के द‍िनों में जैतून का तेल भी बालों पर लगा सकते हैं। इसके ल‍िए आप तेल को हल्‍का गुनगुना करें और फि‍र स्‍कैल्‍प पर एप्‍लाई करें। जैतून के तेल से बालों को पोषण म‍िलता है, बाल मुलायम रहते हैं, स्‍कैल्‍प के ब्‍लड सर्कुलेशन के ल‍िए भी जैतून का तेल फायदेमंद होता है। जैतून के तेल से बाल झड़ने की समस्‍या भी दूर होती है और डैंड्रफ की समस्‍या, स्‍कैल्‍प में खुजली की समस्‍या से भी न‍िजात म‍िलता है। कई लोगों को ऐसा लगता है कि तेल को पूरी रात या देर तक लगाए रहने की जरूरत होती है जबक‍ि ऐसा नहीं है, आप तेल को नहाने से एक घंटा या आधा घंटा पहले लगाएं तो भी बालों को उतना ही पोषण म‍िलेगा। ज्‍यादा देर तेल को लगाए रखने से बाल ज्‍यादा हेल्‍दी बनेंगे ये केवल एक तरह का म‍िथ है।

5. आंवले का तेल (Use of amla oil for hair during winters)

आप ठंड के दि‍नों में आंवला का फायदा उठाना न भूलें। आंवला केवल ठंड के सीज़न में आता है और ये बालों के ल‍िए एक महत्‍वपूर्ण हर्ब है। इसकी मदद से आप बालों में हेयरफॉल, रूसी, पतले बाल, सफेद बाल आद‍ि समस्‍याओं से बच सकते हैं। आंवला को खाना और स‍िर पर तेल की तरह एप्‍लाई करना दोनों ही तरीके फायदेमंद है। अगर आप बालों में चंपी करने के ल‍िए कोई तेल ढूंढ रहे हैं तो आंवला तेल को न भूलें। आंवला तेल को आप मेहंदी में म‍िलाकर भी बालों पर लगाएंगे तो बालों को पोषण म‍िलेगा। आप घर में भी आंवला तेल को तैयार कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- बालों के अच्छे विकास के लिए फायदेमंद माना जाता है सल्फर, जानें घर पर सल्फर ऑयल बनाने का तरीका

ठंड के द‍िनों में बालों को चंपी करने का सही तरीका (Oiling and hair massage during winters)

champi

image source:google

ठंड के द‍िनों में बालों को ड्रायनेस और रूसी आद‍ि समस्‍याओं से बचाने के ल‍िए आप इन स्‍टेप्‍स को फॉलो करें- 

  • तेल को गुनगुना करें और बाल पर एप्‍लाई करें, आप तेल को धूप में रखकर भी गरम कर सकते हैं। 
  • तेल को स्‍कैल्‍प पर लगाते समय आपको उंगुलि‍यों से प्रेशर देना है और सर्कुलर मोशन में उंगल‍ियों को घुमाना है।
  • आपको इस बात का ध्‍यान रखना है मसाज करने के ल‍िए आप ज्‍यादा तेल न लगाएं, इसकी जरूरत नहीं होती है। 
  • मसाज करते समय उंगलियों का सही मूवमेंट जरूरी है ज‍िससे स्‍कैल्‍प में ब्‍लड सर्कुलेशन बेहतर ढंग से हो सके।
  • स्‍कैल्‍प को अच्‍छी तरह से मसाज करने के बाद आपको गरम पानी में तौल‍िया भ‍िगोकर बालों पर लपेट लेना है। 
  • बालों में साफ और गरम पानी का तौल‍िए लपेटने से स्‍कैल्‍प के रोमछ‍िद्र खुल जाएंगे और पोषण स्‍कैल्‍प के अंदर तक जाएगा।

आप टीवी एड के चक्‍कर में महंगा और ब्रांडेड तेल खरीदने के बजाय तेल को घर में ही तैयार करें, इससे तेल फ्रेश भी रहेगा, आप कैम‍िकल फ्री ऑयल को लगा पाएंगे और सबसे अच्‍छी बात है उस तेल के साइड इफेक्‍ट्स बालों पर नहीं होंगे। घर पर तैयार क‍िए तेल में प्र‍िजर्वेट‍िव भी नहीं होते इसलि‍ए वो बालों के ल‍िए ज्‍यादा हेल्‍दी माना जाता है।

main image source:google, hairspa.com

Read Next

दो मुंहे बालों के लिए तेल: डैमेज और दो-मुंहे बालों से छुटकारा पाने के लिए लगाएं ये 7 तरह के तेल

Disclaimer