छोटे बच्चों की कई अजीबो-गरीब हरकतें होती हैं, जिनके पीछे के कारणों का पता लगा पाना अक्सर पेरेंट्स के लिए बहुत मुश्किल होता है। इन्हीं आदतों में से शिशुओं की एक आदत है खुद के बालों को खींचना। किसी दूसरे के बालों को पकड़कर खींचना एक आम समस्या है, जो हर शिशु में होती है, लेकिन कुछ बच्चे ऐसे भी होते हैं, जो खुद के ही बाल खींचने लगते हैं। जी हां, आपने शायद कभी देखा भी होगा कि कुछ बच्चे खेलते-खेलते, या रोते समय अपने खुद के बाल खींचने लगते हैं और फिर रोने भी लगते हैं। शिशुओं की ये आदत थोड़ी अटपती लग सकती हैं, लेकिन क्या कभी आपने सोचा है बच्चे ऐसा क्यों करते हैं। अगर नहीं तो चलिए गुरुग्राम के मदरहुड अस्पताल के नियोनेटोलॉजिस्ट और पीडियाट्रिशन डॉ. संजय वजीर से जानते हैं बच्चे अपने ही बाल क्यों खींचते हैं?
शिशु अपने बाल क्यों खींचते हैं? - Why Do Babies Pull Their Hair in Hindi?
1. अगर शिशु थका हुआ या नींद महसूस कर रहा है तो वे सिर खुजलाकर या अपने बाल खींचकर खुद को शांत करने की कोशिश कर सकते हैं।
2. दांत निकलने के कारण शिशुओं को काफी असुविधा होती है, ऐसे में इस असुविधा को कम करने के लिए शिशु अपने बालों को खींचते हैं या सिर स्कैल्प पर खुजली करते हैं।
3. स्कैल्प के ड्राई होने पर बच्चों के सिर में खुजली होने लगती हैं, ऐसे में ड्राई स्कैल्प में हो रही असुविधा और खुजली को शांत करने के लिए शिशु अपने बाल खींचते हैं।
4. एक्जिमा शिशुओं के स्कैल्प को प्रभावित कर सकता है, जिससे खुजली और जलन हो सकती है, जिससे राहत पाने के लिए शिशु अपना सिर खुजलाते या बालों को खींचते हैं।
5. क्रैडल कैप शिशुओं में होने वाली एक आम समस्या है, जिसमें स्कैल्प पर पीले, पपड़ीदार पैच होते हैं, जिसके कारण शिशुओं के स्कैल्प पर काफी खुजली हो सकती है, जिसे शांत करने के लिए शिशु अपने बाल खींचते हैं।
6. खाद्य पदार्थों, उत्पादों या पर्यावरणीय कारकों के कारण एलर्जी होने पर शिशुओं के सिर की त्वचा पर खुजली और जलन हो सकती है, जिससे शिशु अपना सिर के बाल खींच सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- बच्चे को लिटाकर न खिलाएं खाना, सेहत को हो सकते हैं ये 5 नुकसान
7. अगर शिशुओं को स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या, तनाव या फिर वे किसी भी तरह की असुविधा महससू कर रहे हैं, तो अपने बाल खींच सकते हैं।
8. कभी-कभी, शिशु अपने आस-पास मौजूद लोगों का ध्यान आकर्षित करने या अपनी जरूरतों को बताने के लिए खुद के बालों को खींचने लगते हैं।
9. कई बार सिर खुजलाना या खुद के बाल खींचना शिशुओं की आदत बन जाती है, जिस कारण वे बार-बार अपने सिर के बार खींचने लगते हैं।
अगर आपका शिशु भी बार-बार अपने बालों को खींचता है, तो उसके पीछे के कारण का पता लगाने की कोशिश करें और उन्हें खुद के बाल खींचने से रोकें, ताकि उनके सिर में दर्द की समस्या न हो।
Image Credit- Freepik