Reasons for Repeated Miscarriages You Might not Know About in Hindi: हर कपल की चाह होती है कि वह एक न एक दिन मां-बाप जरूर बनें। लेकिन आजकल की जीवनशैली, खानपान और मानसिक तनाव के कारण कलप्स को पेरेंट्स बनने में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिसमें से मिसकैरेज एक आम समस्या है। मिसकैरेज सिर्फ एक महिला के लिए ट्रामेटिक नहीं होता है, बल्कि परिवार के लोगों को भी परेशान कर देता है। कभी-कभी मिसकैरेज जेनेटिक या क्रोमोसोमल असामान्यताओं की वजह से होता है। जबकि कई मामलों में मिसकेरेज होने का कारण खानपान और लाइफस्टाइल होती है। बार-बार मिसकेरेज होने से महिलाएं सिर्फ शारीरिक नहीं बल्कि मानसिक तौर पर भी परेशान हो जाती हैं। लेकिन बार-बार मिसकेरेज होने की वजह क्या है इसके बारे में कोई जानना नहीं चाहता है। इसलिए आज इस लेख के माध्यम से हम आपको बताने जा रहे हैं, बार-बार मिसकेरेज होने के 5 कारणों के बारे में।
इन 5 गलतियों के कारण बार-बार होता है मिसकैरेज- Reasons for Repeated Miscarriages You Might not Know About in Hindi
महिलाओं को बार-बार मिसकेरेज क्यों होता है इस विषय पर एसो-आरसीओजी (यूके) और एमएस (ओबीजीवाई) डॉ. चांदनी सहगल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में डॉ. चांदनी ने बार-बार मिसकेरेज क्यों होता है इसकी जानकारी शेयर की है।
इसे भी पढ़ेंः सिंगर Alka Yagnik को अचानक सुनाई देना हुआ बंद, बोलीं- मैं हुई रेयर न्यूरो डिसऑर्डर का शिकार
View this post on Instagram
डॉक्टर के अनुसार, पिछले मासिक धर्म से 20 सप्ताह से पहले तीन या अधिक बार मिसकैरेज हो जाए, तो इसे बार-बार गर्भपात होना या रिकरंट मिसकैरेज कहते हैं। लगभग 15 प्रतिशत मामलों में बार-बार गर्भपात होने की समस्या देखी गई है। बार-बार होने वाले गर्भपात के लिए कई कारण हैं जैसे इम्यूनोलॉजिक, आनुवंशिक और शारीरिक असामान्यताएं, एंडोक्राइन विकार, संक्रामक और पर्यावरणीय कारक। हालांकि, बार-बार गर्भपात होने के 60 पर्सेंट मामलों में इसका स्पष्ट कारण ही पता नहीं चल पाता है। अध्ययनों से पता चललता है कि बार-बार गर्भपात होने से महिलाओं की सेहत पर बुरा असर पड़ता है और वो चिंता, मनोवैज्ञानिक विकारों से ग्रस्त हो जाती हैं।