कच्ची हल्दी का इस्तेमाल स्वास्थ्य के लिए बेहद लाभदायक होता है। हल्दी में कई पोषक तत्व होते हैं। कच्ची हल्दी में करक्यूमिन नाम का तत्व पाया जाता है। इसके अलावा हल्दी में एंटीबैक्टीरियल और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण भी होते हैं, जिससे इंफेक्शन और सूजन में भी आराम मिलता है। इसके अलावा हल्दी में मैंगनीज, आयरन, पोटैशियम और विटामिन सी भी पाए जाते हैं। जो स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं लेकिन कच्ची हल्दी के उपयोग की कुछ सावधानियां भी हैं। कच्ची हल्दी के उपयोगा और सावधानियों के बारे में बता रहे हैं आयुर्वेदाचार्य डॉ राहुल चतुर्वेदी।
कच्ची हल्दी खाने के फायदे (Raw Turmeric Benefits)
1. सूजन कम करने में फायदेमंद
कच्ची हल्दी में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं। कच्ची हल्दी का इस्तेमाल घाव होने पर या जोड़ों में दर्द होने पर भी किया जाता है। कच्ची हल्दी फ्री रेडिक्लस को कम कर नैचुरल सेल्स को बढ़ावा देता है, जिससे गाठिया के दर्द में आराम मिलता है। इसके अलावा सर्दियों में अन्य किसी सामान्य दर्द में भी लोग कच्ची हल्दी का सेवन कर सकते हैं या उसे दर्द वाले हिस्से में लगा सकते हैं।
2. डायबिटीज रोगियों के लिए असरदार
सर्दियों में कच्ची हल्दी डायबिटीज रोगियों के लिए भी बहुत अच्छी मानी जाती है। इसकी मदद से खून में इंसुलिन और शुगर के स्तर को नियंत्रित रखता है। लेकिन अगर आपको शुगर लेवल अधिक बढ़ा हुआ है या आप हाई डोज ले रहे हैं तो कच्ची हल्दी खाने से पहले आपको डॉक्टर से सलाह जरूर लेनी चाहिए क्योंकि उस स्थिति में इसके नुकसान भी हो सकते हैं।
Image Credit- Freepik
3. इम्यून सिस्टम को बनाए मजबूत
हल्दी में एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं, जो शरीर को रोग से लड़ने के लिए सक्षम बनाता है। इसके सेवन से आपकी इम्यूनिटी अच्छी रहती है। इसके अलावा फंगल इंफेक्शन होने पर या वायरल फीवर होने पर भी कच्ची हल्दी का सेवन कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- पाचन शक्ति को दुरुस्त बनाते हैं ये 5 तरीके, जड़ से दूर होती है कब्ज
4. त्वचा बनाए चमकदार
कच्ची हल्दी को पीसकर चेहरे पर लगाने से आपके चेहरे का नैचुरल चमक आती है। कच्ची हल्दी को आप बेसन और दही के साथ चेहरे पर लगा सकते हैं। इससे चेहरे के दाग-मुंहासे भी ठीक होते हैं। स्किन संबंधी समस्याओं में कच्ची हल्दी बहुत फायदेमंद होती है।
5. पाचन बढ़ाए कच्ची हल्दी
कच्ची हल्दी में एंटीऑक्सीडेंट और एंटी इंफेल्मेटेरी गुण होते हैं, जो आपके पाचन तंत्र को मजबूत बनाता है। इससे खाने का पाचन भी अच्छी तरह से होता है। खाने में कई तरह से कच्ची हल्दी का उपयोग किया जाता है। इसके उपयोग से खाने का स्वाद भी बढ़ जाता है।
कच्ची हल्दी के उपयोग (Uses of Raw Turmeric)
1. कच्ची हल्दी का उपयोग आप सब्जी में डालकर भी कर सकते हैं। कच्ची हल्दी को अच्छे से धोकर उसे पीसकर आप सब्जी में डाल सकते हैं।
2. कच्ची हल्दी को पीसकर दाल में डालकर भी खा सकते हैं। दाल में डालने के लिए आप इसे बिल्कुल महीन तरीके से पीस लें।
3. कच्ची हल्दी को अच्छे से साफकर आप उसके कैप्सूल्स भी बना सकते हैं। हर दिन एक कैप्सूल का सेवन करें। इससे बीमारियों से लड़ने में मदद मिलती है।
4. सर्दियों में कच्ची हल्दी का उपयोग दूध में डालकर पीने के लिए भी किया जाता है। रोज रात में कच्ची हल्दी वाला दूध पीने से आपको बीमारियों और सर्दी-जुकाम से राहत मिलती है।
5. कच्ची हल्दी को पानी में मिलाकर पीने से आपका वजन कम होता है। साथ ही इम्यूनिटी भी अच्छी बनी रहती है।
Image Credit- Curegarden.in
कच्ची हल्दी खाने का समय
कच्ची हल्दी खाने के लिए सबसे अच्छा समय नवंबर से मार्च का होता है। इस समय में कच्ची हल्दी खाने का सबसे ज्यादा लाभ मिलता है। इसके लिए आप कच्ची हल्दी को गर्म पानी में अच्छे से धो लें और धूप में सूखाकर इस्तेमाल करें। इसका इस्तेमाल आप सर्दियों में ही करें तो ज्यादा फायदेमंद है क्योंकि बाकी मौसम में कच्ची हल्दी स्टोर करके बाजार में बेची जाती है।
इसे भी पढ़ें- पीरियड्स के बाद या पहले ब्लीडिंग होना नहीं है नॉर्मल, जानें इस समस्या से जुड़े 7 बड़े कारण
सावधानियां
कच्ची हल्दी का अधिक मात्रा में सेवन नहीं करना चाहिए क्योंकि हल्दी की तासीर गर्म होती है। इससे कब्ज, दस्त और उल्टी की समस्या हो सकती है। इसके अलाव कच्ची हल्दी के अधिक सेवन से स्किन संबंधित समस्या भी हो सकती है। अगर आपको पहले से ही पेट संबंधित कोई समस्या है तो आप कच्ची हल्दी का कम सेवन करें। इसके अलावा पीरियड्स और गर्भावस्था में भी डॉक्टर की सलाह पर ही कच्ची हल्दी का सेवन करें क्योंकि हल्दी की तासीर गर्म होती है। इससे आपको ब्लीडिंग की समस्या हो सकती है।