यूट्यूब वीडियो देखकर पति कर रहा था घर पर डिलीवरी, पत्नी की हुई मौत, जानें पूरी घटना

पति ने यूट्यूब से देखकर पत्नी की डिलीवरी करने की कोशिश की। इस दौरान ब्लड लॉस होने की वजह से मां की मौत हो गई।
  • SHARE
  • FOLLOW
यूट्यूब वीडियो देखकर पति कर रहा था घर पर डिलीवरी, पत्नी की हुई मौत, जानें पूरी घटना


आज के समय में लोगों में यूट्यूब का चलन काफी लोकप्रिय है। लोग स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं होने पर भी यूट्यूब से वीडियो देखकर उन्हें ठीक करने की कोशिश करते हैं। तमिलनाडु से ऐसा ही एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है, जहां पति ने यूट्यूब से देखकर पत्नी की डिलीवरी करने की कोशिश की। इस दौरान ब्लड लॉस होने की वजह से मां की मौत हो गई। 

बच्चे को दिया जन्म

तमिलनाडु के कृष्‍णागिरी के रहने वाले वी लोगनयाकी और उसके पति मधेश ने यूट्यूब से वीडियो देखकर बच्चे को जन्म देने निर्णय लिया, जिसमें मां की जान चली गई। इस दौरान मां ने लड़के को जन्म दिया। दरअसल, मंगलवार को शाम 4 बजे के करीब मधेश की पत्नी को लेबर पेन हुआ। इसके बाद मधेश ने यूट्यूब के जरिए डिलीवरी करने की कोशिश की। इस दौरान मधेश ने खुद ही प्रसव किया। डिलीवरी के दौरान गर्भनाल ठीक तरह से नहीं कटी, जिस कारण महिला को काफी ब्लीडिंग हुई और उसकी मौत हो गई। 

पुलिस ने की शिकायत दर्ज 

परिजनों के मुताबिक लोगयाकी और मधेश का पहले से ही मन था कि वे यूट्यूब पर वीडियो देखकर बच्चे को जन्म दें। प्राइमरी हेल्थ सेंटर के मेडिकल ऑफिसर के कहने पर पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है। ज्यादा ब्लीडिंग होने के चलते लोगानायकी बेहोश हो गई, इसके बाद उसे पास के पीएचसी अस्‍पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत धोषित कर दिया गया। बच्‍चे को जन्‍म देने के बाद नाल मां के शरीर के अंदर ही रह गई. इससे काफी ब्लीडिंग हई। फिलहाल बच्चे का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है। 

इसे भी पढ़ें- डिलीवरी के बाद वजन क्यों बढ़ने लगता है? जानें इसके 4 कारण

नैचुरोपैथी में था विश्वास 

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पति-पत्नी दोनों ही नैचुरोपैथी में काफी विश्वास रखते थे। प्रेग्नेंसी के दौरान लोगनायगी की देखभाल एक नर्स कर नर्स के मुताबिकलोगनायगी कई बार धर्मपुरी स्थित प्राइमरी हेल्थ सेंटर में आई थी, लेकिन नैचुरोपैथी में विश्वास रखने के चलते कपल एलोपैथी में इलाज नहीं करा रहे थे।

Read Next

बचपन में फिजिकल एक्टिविटी की कमी आगे चलकर बन सकती है हार्ट की समस्याओं का कारण: स्टडी

Disclaimer