
सुजैन और जायद खान की मां और फेमस फिल्म निर्माता संजय खान की पत्नी जरीन खान (Zarine Khan) अब हमारे बीच नहीं रहीं। 81 साल की उम्र में उनका निधन हो चला है। खबरों की मानें तो जरीन खान लंबे समय से बीमार चल रही थीं और अंत में कार्डियक अरेस्ट से उनकी मौत हो गई। बता दें कि सुजैन खान (Sussane Khan) और जायद खास ( Zayed Khan) को जानने वालों के लिए ये काफी इमोशनल फेज है क्योंकि ये परिवार अपने खूबसूरत और सादगी से भरे रिश्तों के लिए जाना जाता रहा है।
इसी साल बर्थडे पर बच्चे हो गए थे इमोशनल
View this post on Instagram
खबरों की मानें तो इसी साल जुलाई में जरीन खान के जन्मदिन पर उनके दोनों बच्चों मे कुछ इमोशनल पोस्ट किया जिसमें उन्होंने कैंडिड तस्वीरों के साथ अपनी मां के लिए खास विशेज शेयर किए थे। इस पोस्ट में जायद खान ने अपनी मां के लिए लिखा था, “मां के आशीर्वाद के बिना जिंदगी में कुछ हासिल नहीं किया जा सकता, मां का प्यार ही मेरी ताकत है।” वहीं सुसैन खान ने लिखा था, ''मेरी मां ने मेरे दिल-दिमाग और मेरे हौसले को गढ़ा है.. मैं गर्व से कहती हूं कि उनकी बेटी हूं।”
'तेरे घर के सामने' और 'एक फूल दो माली' जैसी फिल्मों में किया था काम
बता दें कि जरीन खान अपनी खूबसूरती के लिए भी जानी जाती थीं। उन्होंने 'तेरे घर के सामने' और 'एक फूल दो माली' जैसी फिल्मों में काम किया था। उनकी सादगी और खूबसूरती की लोगों में खूब चर्चा थी। हालांकि, 1966 में संजय खान से शादी के बाद वे फिल्मों में कम ही नजर आईं।
इसे भी पढ़ें: हार्ट अटैक और कार्डियक अरेस्ट का इलाज कैसे किया जाता है? डॉक्टर से जानें
अचानक कार्डियक अरेस्ट से हुई मौत
जरीन खान की मौत अचानक कार्डियक अरेस्ट से हुई है। बता दें कि (how sudden cardiac arrest happens) अचानक कार्डियक अरेस्ट हृदय की विद्युत प्रणाली में खराबी के कारण (heart's electrical system) होता है, जिसके कारण हृदय की धड़कनें अनियमित और अप्रभावी हो जाती हैं। हालांकि, ये अंतर्निहित कारणों जैसे कोरोनरी धमनी रोग, हृदयाघात, कार्डियोमायोपैथी यानी हृदय की मांसपेशियों का कमज़ोर होने और अन्य जन्मजात हृदय संबंधी समस्याओं की वजह से होता है। इसमें पूरा शरीर अचानक से थम जाता है और व्यक्ति की मौत हो जाती है।
ये घटना काफी दुखद है और परिवार के तमाम शुभचिंतक दुखी हैं और उनके घर पहुंच रहे हैं। हर किसी की प्रार्थना सुजैन खान (Sussane Khan) और जायद खास ( Zayed Khan) के साथ है।
यह विडियो भी देखें
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version
Nov 07, 2025 14:07 IST
Modified By : Pallavi KumariNov 07, 2025 13:50 IST
Published By : Pallavi Kumari