Precautions To Be Taken Before Dental Implant In Hindi: ज्यादातर लोग दांतों की साफ-सफाई का पूरा ध्यान नहीं रखते हैं। वहीं, कई लोग तो दिन में केवल एक ही बार ब्रश करने को दांतों की सफाई मान लेते हैं। आपको स्किन और हेयर के साथ ही ओरल हेल्थ में भी पूरा ध्यान देना चाहिए। दांतों को सही तरह से साफ न करने की वजह से दांत समय से पहले ही कमजोर हो जाते हैं या तो उनमें कीड़ा लग जाता है। ऐसे में व्यक्ति को दांतों को निकलवाने की जरूरत होती है। इसके बाद नए कृत्रिम दांतों को दोबारा उगाना काफी हद तक व्यक्ति के लिए फायदेमंद होता है। डेंटल इंप्लांटेशन से पहले व्यक्ति को कई तरह की सावधानी बरतने की आवश्यकता होती है। इस लेख में डेंटल केयर क्लीनिक के सीनियर कंसल्टेंट डॉक्टर डी एस यादव से जानते हैं कि डेंटल इंप्लांटेशन से पहले किन सावधानियों पर ध्यान देना चाहिए। हालांकि, यह एक सर्जिकल प्रक्रिया है और इसे सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए कुछ महत्वपूर्ण सावधानियां बरतनी चाहिए। उचित तैयारी और देखभाल न केवल सर्जरी को सफल बनाती है, बल्कि लंबे समय तक इंप्लांट को स्वस्थ बनाए रखने में भी मदद करती है।
डेंटल इंप्लांट से पहले की जाने वाली सावधानियां - Dental Implantation Kyu Hota Hai
पर्याप्त नींद लेना आवश्यक
सर्जरी से पहले खुद को आरामदायक और तनावमुक्त रखना बेहद जरूरी है। सर्जरी से एक रात पहले पर्याप्त नींद लें, ताकि आपका शरीर सर्जरी के लिए तैयार रहे।
मुंह के संक्रमण का इलाज
सर्जरी से पहले मुंह को पूरी तरह साफ और संक्रमण को दूर करना जरूरी है। यदि आपके मुंह में कैविटी, मसूड़ों की समस्या, या कोई अन्य संक्रमण है, तो पहले उसका इलाज कराएं। इसके बाद ही डेंटल इंप्लांट की सफलता को बढ़ाया जा सकता है।
डॉक्टर के साथ मेडिकल हिस्ट्री शेयर
डेंटल इंप्लांट से पहले डॉक्टर को अपनी पूरी स्वास्थ्य स्थिति के बारे में बताना बहुत ज़रूरी होता है। यदि आपको डायबिटीज़, हृदय रोग, हाई ब्लड प्रेशर, थायरॉयड या कोई अन्य क्रॉनिक बीमारी है, तो डॉक्टर को इसकी जानकारी अवश्य दें। इससे डॉक्टर इंप्लांट प्रक्रिया के लिए सही योजना बना सकेंगे।
एक्स-रे और सीटी स्कैन कराएं
डेंटल इंप्लांट के लिए आपके जबड़े की हड्डी की स्थिति का पता लगाना जरूरी होता है। इसके लिए डॉक्टर एक्स-रे या सीटी स्कैन कराते हैं। यह प्रक्रिया सुनिश्चित करती है कि जबड़े की हड्डी इंप्लांट को सपोर्ट करने के लिए पर्याप्त मजबूत है या नहीं।
सही खानपान का ध्यान रखें
सर्जरी से पहले हल्का और पौष्टिक भोजन करें। विटामिन और प्रोटीन से भरपूर डाइट शरीर को सर्जरी के बाद जल्दी ठीक होने में मदद करती है। खाली पेट सर्जरी के लिए न जाएं, जब तक डॉक्टर कुछ और निर्देश न दें।
धूम्रपान और शराब से बचें
डेंटल इंप्लांट से पहले और बाद में धूम्रपान और शराब का सेवन बंद कर देना चाहिए। ये दोनों आदतें हड्डी के हीलिंग प्रोसेस को धीमा कर सकती हैं और इंप्लांट की सफलता को प्रभावित कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: दांत टूटने पर नए दांत लगावाना क्यों है जरूरी? जानें आर्टिफिशियल दांत (डेंचर) ओरल हेल्थ में कैसे करते हैं मदद
Precautions To Be Taken Before Dental Implant: डेंटल इंप्लांट एक प्रभावी और सुरक्षित प्रक्रिया है, लेकिन इसकी सफलता के लिए सर्जरी से पहले उचित सावधानियां बरतना आवश्यक है। अपने डॉक्टर की सलाह का पालन करें और उपरोक्त सभी सावधानियों को ध्यान में रखें। इससे न केवल प्रक्रिया सरल होगी, बल्कि आपको जल्दी रिकवरी में भी मदद मिलेगी।