गर्मियों में बालों की देखभाल करने के लिए लगाएं अनार के ये 3 हेयर मास्क, मजबूत बनेंगे बाल

Pomegranate Hair Mask To Take Care Of Hair In Summers: गर्मी में बालों की देखभाल के लिए अनार के ये हेयर पैक लगाएं।
  • SHARE
  • FOLLOW
गर्मियों में बालों की देखभाल करने के लिए लगाएं अनार के ये 3 हेयर मास्क, मजबूत बनेंगे बाल


Pomegranate Hair Mask To Take Care Of Hair In Summers: गर्मियों में स्किन के साथ बालों को भी विशेष देखभाल की जरूरत होती है। गर्मी में अक्सर बाल डैमेज होने के साथ कई बार पसीने के कारण हेयरफॉल भी काफी बढ़ जाता हैं। गर्मी में लोग इस तरह की समस्या को दूर करने के लिए कई तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन कई बार इन प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से बालों को नुकसान होने के साथ कई बार मन मुताबिक रिजल्ट भी नहीं मिलता हैं। ऐसे में गर्मी में बालों की देखभाल के लिए अनार से बने ये हेयर पैक लगाएं जा सकते हैं। अनार में मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट्स बालों को मजबूत बनाने के साथ स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाता हैं। अनार के हेयर पैक लगाने से बालों की शाइन बढ़ने के साथ बाल मजबूत बनते हैं। आइए जानते हैं गर्मी में बालों की देखभाल करने के लिए अनार के हेयर पैक कैसे बनाएं।

1. अनार और दही का हेयर पैक

सामग्री

7 से 8 चम्मच- अनार

2 चम्मच- दही

अनार और दही का हेयर पैक बनाने का तरीका

अनार और दही का हेयर पैक बनाने के लिए सभी चीजों को ब्लेंडर में चलाकर हल्का सा चलाएं। अब इस मिश्रण को बालों और स्कैल्प पर 20 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद बालों को पानी से वॉश करें। ये हेयर पैक बालों को पोषण देने के साथ स्कैल्प को हेल्दी रखता है।

hair pack

2. अनार और शहद का हेयर पैक

सामग्री

1 चम्मच- शहद

4 से 5 चम्मच- अनार का रस

अनार और शहद का हेयर पैक बनाने का तरीका

अनार और शहद का हेयर पैक बनाने के लिए सभी चीजों को मिलाकर मिश्रण तैयार करें,अब इस मिश्रण को बालों पर अच्छे से लगा लें। ये हेयर पैक बालों को ड्राई बनाने से रोकता है और हेयरफॉल भी रोकता हैं। ये हेयर पैक बालों में शाइन भी लाता है।

इसे भी पढ़ें- गर्मियों में फ्रिजी बालों की समस्या से राहत पाने के लिए लगाएं तुलसी के ये 3 हेयर पैक, रूखापन होगा कम

3. अनार और जैतून के तेल का हेयर पैक

सामग्री

1/4 कप- अनार का रस

1 चम्मच- जैतून का तेल

1/2 कप- पानी

अनार और जैतून के तेल का हेयर पैक बनाने का तरीका

अनार और जैतून के तेल का हेयर पैक बनाने के लिए सभी चीजों को अच्छे से मिला लें। अब इस मिश्रण को बालों पर लगाकर 20 मिनट के लिए रखें। उसके बाद बालों को पानी से वॉश करें। ये हेयर पैक बालों को अंदरूनी रूप से पोषण देता है और ग्रोथ को भी बढ़ाता हैं।

गर्मियों में बालों की देखभाल के लिए ये अनार से बने हेयर पैक लगाएं जा सकते हैं। हालांकि, इन पैक को लगाने से पहले पैच टेस्ट अवश्य करें।

All Image Credit- Freepik 

Read Next

हेयर सीरम vs हेयर ऑयल: डर्मेटोलॉजिस्ट से जानें बालों के लिए क्या होता है ज्यादा बेहतर?

Disclaimer