Doctor Verified

पैर की दबी हुई नस खोलने के ल‍िए अपनाएं ये 5 घरेलू उपाय

Pinched Nerve Treatment: पैर की दबी हुई नस के कारण दर्द हो रहा है, तो जानें कुछ आसान घरेलू उपायों के बारे में।    
  • SHARE
  • FOLLOW
पैर की दबी हुई नस खोलने के ल‍िए अपनाएं ये 5 घरेलू उपाय


Pinched Nerve in Leg: हमारे पूरे शरीर के अंगों से नसें जुड़ी हुई हैं। जब नस पर क‍िसी तरह का दबाव पड़ता है, तो नसें दब जाती हैं। यह समस्‍या पैर, हाथ, कमर, पीठ या अन्‍य क‍िसी भाग में भी हो सकती है। नस पर दबाव पड़ने से नस संकुच‍ित और सुन्न हो जाती है, साथ ही दर्द महसूस होता है। नस पर दबाव पड़ने से सुई चुभने जैसा एहसास होता है। ज‍िन लोगों की उम्र ज्‍यादा होती है या ज‍िनकी नसें कमजोर होती हैं, उन्‍हें नस दबने की समस्‍या ज्‍यादा होती है। वैसे तो यह समस्‍या शरीर के कई भागों में हो सकती है लेक‍िन आज हम पैर की दबी नस को खोलने के उपायों पर बात करेंगे। पैर हमारे शरीर का अहम ह‍िस्‍सा है। ये हमारे शरीर का सारा भार उठाते हैं। अगर आपका वजन ज्‍यादा है, तो पैर को ज्‍यादा भार उठाना पड़ेगा और इससे नसों में दबाव महसूस हो सकता है। नस दबने की समस्‍या कुछ द‍िनों से लेकर कुछ हफ्तों तक बनी रह सकती है। कुछ आसान घरेलू उपाय हैं ज‍िनकी मदद से पैर की दबी हुई नस खोल सकते हैं। इन उपायों को व‍िस्‍तार से आगे जानेंगे। इस व‍िषय पर बेहतर जानकारी के ल‍िए हमने लखनऊ के व‍िकास नगर में स्‍थित प्रांजल आयुर्वेद‍िक क्‍लीन‍िक के डॉ मनीष स‍िंह से बात की।    

पैर की दबी हुई नस खोलने के घरेलू उपाय- Pinched Nerve in Leg Home Remedies   

1. बर्फ की स‍िंकाई करें- Cold Compress  

नस दबने के कारण पैर के उस ह‍िस्‍से में सूजन नजर आ सकती है। इसका इलाज करने के ल‍िए बर्फ की स‍िंकाई करें। जब त्‍वचा में ठंडी स‍िंकाई होती है, तो रक्‍त का संचार बढ़ता है और दर्द कम करने में मदद म‍िलती है। सूजन कम करने के ल‍िए 10 से 15 म‍िनट स‍िंकाई करें। द‍िन में 2 बार स‍िंकाई करना फायदेमंद होता है।  

2. नमक से स‍िंकाई करें- Hot Salt Massage 

ज‍िस तरह दबी नस को खोलने के ल‍िए ठंडी स‍िंकाई की जाती है, उसी तरह गर्म स‍िंकाई से भी नस खोलने में मदद म‍िलती है। मेरी मां की नसों में कमजोरी है, डॉक्‍टर ने उन्‍हें ट्रीटमेंट के साथ गर्म स‍िंकाई करने की सलाह दी थी। गर्म स‍िंकाई करने के ल‍िए नमक को तवे पर गर्म कर लें। फ‍िर सूती कपड़ा लें। नमक की पोटली बांध लें। इस पोटली से पैर की स‍िंकाई करें, तो दर्द में आराम म‍िलेगा और नसें खुल जाएंगी।    

3. अदरक के तेल से पैर की माल‍िश करें- Ginger Oil Massage

pinched nerve home remedies

पैर की दबी हुई नस को खोलने के ल‍िए अदरक के तेल का इस्‍तेमाल करें। अदरक की तासीर गर्म होती है। अदरक में एंटीइंफ्लेमेटरी गुण भी पाए जाते हैं। सूजन और दर्द को कम करने के ल‍िए अदरक के तेल से पैर की माल‍िश करें। तेल को पैरों पर लगाएं और हल्‍के हाथ से माल‍िश करें। इस तरह आपको आराम म‍िलेगा। तेल बनाने का तरीका बेहद आसान है। नार‍ियल तेल को हल्‍का गर्म करें। तेल में अदरक के छोटे टुकड़ों को डालकर उबालें। जब तेल के साथ अदरक का अर्क म‍िल जाए, तो तेल को छान लें। इसे एक एयरटाइट कंटेनर में स्‍टोर करें और इससे पैरों की माल‍िश करें। 

इसे भी पढ़ें- दबी हुई नस खोलने के 5 घरेलू उपाय जानें एक्सपर्ट से

4. पैर की दबी नस का इलाज है हल्‍दी- Using Turmeric For Pinched Nerve Treatment    

हल्‍दी में करक्यूमिन होता है। हल्‍दी को कई तरह से इस्‍तेमाल कर सकते हैं। बंद नसों को खोलने के ल‍िए हल्‍दी के दूध का सेवन फायदेमंद होता है। माल‍िश करने के ल‍िए हल्‍दी के तेल की माल‍िश भी कर सकते हैं। हल्‍दी को गुनगुने पानी के साथ म‍िलाकर पेस्‍ट बनाएं। इस पेस्‍ट को नीम के पत्ते पर रखकर त्‍वचा पर लगाएं। इससे दर्द जल्‍दी दूर होगा। नीम और हल्‍दी के इस्‍तेमाल से नसों का ब्‍लॉकेज खोलने में मदद म‍िलती है।      

5. नीलग‍िरी का तेल लगाएं- Use Eucalyptus Oil 

पैर की दबी हुई नस का इलाज करने के ल‍िए नीलग‍िरी तेल का इस्‍तेमाल करें। नीलग‍िरी तेल में दर्द-न‍िवारक गुण पाए जाते हैं। यह उपाय मेरी मां बीते 3-4 सालों से इस्‍तेमाल करती आ रही हैं। नीलग‍िरी तेल को क‍िसी अन्‍य कैर‍ियर ऑयल के साथ म‍िलाकर द‍िन में 2 बार माल‍िश करना फायदेमंद होता है।     

उम्‍मीद करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।   

Read Next

प्रेग्नेंसी में जांघों के दर्द से परेशान हैं तो इन 5 तेलों से करें मसाज, मिलेगा जल्द आराम

Disclaimer