पूरे दिन खड़े रहने की वजह से हो रहा है पैरों में दर्द, राहत के लिए अपनाएं ये 7 उपाय

पूरे द‍िन खड़े रहने के कारण अक्‍सर लोगों को पैर में दर्द हो जाता है। पैरों के दर्द से छुटकारा पाने के ल‍िए कुछ आसान उपायों की मदद ले सकते हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
पूरे दिन खड़े रहने की वजह से हो रहा है पैरों में दर्द, राहत के लिए अपनाएं ये 7 उपाय


How to Relieve Foot Pain From Standing All Day: कई लोगों को काम के चलते पूरे द‍िन खड़े रहना पड़ता है। लंबे समय तक खड़े रहने के कारण पैरों की मांसपेश‍ियां थक जाती हैं ज‍िससे पैरों में तनाव और दर्द महसूस होता है। जब आप लंबे समय तक खड़े रहते हैं, तो पैरों में रक्‍त संचार भी धीमा हो जाता है। ज्‍यादा देर खड़े रहने के कारण पैरों में सूजन और दर्द भी महसूस हो सकता है। पूरे द‍िन खड़े रहने के कारण पैरों की मांसपेश‍ियों, टेंडन्‍स और ल‍िगामेंट्स पर दबाव पड़ता है और इस वजह से दर्द और सूजन महसूस होने लगती है। अगर आप ऐसे जूते पहनते हैं, जो आरामदायक नहीं हैं, तो पैरों की तकलीफ बढ़ सकती है। इस लेख में हम आपको बताएंगे एक हेक्‍ट‍िक द‍िन के बाद, पैरों के दर्द को दूर करने के ल‍िए क्‍या करना चाह‍िए।

खड़े रहने से होने वाले पैरों के दर्द से कैसे राहत पाएं?- How to Relieve Foot Pain From Standing All Day

leg pain treatment

पूरे दिन खड़े रहने से पैरों में दर्द होना एक आम समस्या है, खासकर उनके लिए जो अपने काम के दौरान लंबे समय तक खड़े रहते हैं। इससे राहत पाने के लिए इन उपायों की मदद ले सकते हैं- 

1. आरामदायक जूते पहनें- Wear Comfortable Shoes 

ऐसे जूते चुनें जो पैरों को सही सपोर्ट और कुशनिंग दें। अच्छे आर्च सपोर्ट वाले जूते आपके पैरों पर दबाव को कम कर सकते हैं। जूतों का सोल न ज्यादा पतला हो और न ही ज्यादा सख्त, ताकि पैर आरामदायक पोजीशन में रहें।

2. पैरों की स्ट्रेचिंग करें- Do Leg Stretching 

पैरों की मांसपेशियों को मजबूत बनाने के लिए नियमित रूप से स्ट्रेचिंग और एक्सरसाइज करें। पैरों की मांसपेशियों को स्ट्रेच करना खिंचाव और दर्द को कम करता है। टखनों और पिंडलियों को घुमाने वाली एक्सरसाइज, जैसे कि टखनों का गोल घुमाना, पिंडलियों का स्ट्रेच करना और पैरों की उंगलियों को हिलाना आद‍ि फायदेमंद रहेंगी। 

इसे भी पढ़ें- कहीं पैरों में दर्द का कारण शरीर में पानी की कमी तो नहीं? डॉक्टर से समझें दोनों का कनेक्शन

3. आराम के लिए ब्रेक लें- Take Small Breaks 

अगर संभव हो, तो पूरे दिन में कुछ मिनट बैठने की कोश‍िश करें। खड़े रहने के दौरान छोटे-छोटे ब्रेक लेना पैरों पर से दबाव को कम करता है। अगर बैठने की जगह नहीं है, तो समय-समय पर वजन को एक पैर से दूसरे पैर पर शिफ्ट करें।

4. पैरों की मालिश करें- Try Leg Massage 

रात में पैरों की मालिश करें। इससे मांसपेशियों में रक्त का संचार बढ़ता है और दर्द कम होता है। आप ऑयल या फुट क्रीम का इस्‍तेमाल कर सकते हैं ताकि पैरों को नमी मिले और आराम मिले। इसके अलावा, एक फुट रोलर की मदद से भी मसाज की जा सकती है।

5. गरम पानी से स‍िंकाई करें- Try Hot Compress 

पैरों के दर्द से राहत पाने के लिए गरम पानी का इस्‍तेमाल करें। गरम पानी से पैरों को भिगोने से मांसपेशियों को आराम मिलता है, साथ ही सूजन और दर्द को कम करता है। इसके लिए आप 10-15 मिनट तक गरम पानी में पैर भिगोएं। इसे 2-3 बार दोहराएं।

6. समय-समय पर पैरों को ऊंचाई दें- Elevate Your Leg

रात में पैरों को कुछ मिनटों के लिए ऊंचाई पर रखें। यह रक्त संचार में सुधार करता है और सूजन को कम करने में मदद करता है। आप लेटकर पैरों को दीवार के सहारे ऊंचा रख सकते हैं, जिससे पैरों में खून का संचार बेहतर हो सके।

7. हाइड्रेशन और डाइट का ख्‍याल रखें- Diet to Cure Leg Pain

पर्याप्त मात्रा में पानी पीना जरूरी है, क्योंकि डिहाइड्रेशन मांसपेशियों में ऐंठन और दर्द को बढ़ा सकता है। अपनी डाइट में कैल्शियम और मैग्नीशियम से भरपूर खाद्य पदार्थ शामिल करें, जैसे कि दूध, हरी पत्तेदार सब्जियां, नट्स आद‍ि। ये मांसपेशियों को स्वस्थ रखने में मदद करते हैं।

इन उपायों को अपनाकर आप पूरे दिन खड़े रहने से होने वाले पैरों के दर्द से राहत पा सकते हैं और अपने पैरों को स्वस्थ रख सकते हैं।

उम्‍मीद करते हैं क‍ि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।

Read Next

घुटनों में दर्द होने पर क्यों लगाए जाते हैं ग्रीस के इंजेक्शन? डॉक्टर से जानें

Disclaimer