Doctor Verified

घुटनों में दर्द होने पर क्यों लगाए जाते हैं ग्रीस के इंजेक्शन? डॉक्टर से जानें

उम्र बढ़ने के साथ ही लोगों को जोड़ों और घुटनों दर्द की समस्या होने लगती है। दरअसल, पर्याप्त पोषण न लेने की वजह से कुछ लोगों के घुटने का ग्रीस समय से पहले खत्म हो जाता है। इस लेख में आगे जानते हैं कि घुटने के दर्द में ग्रीस का इजेक्शन क्यों लगाया जाता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
घुटनों में दर्द होने पर क्यों लगाए जाते हैं ग्रीस के इंजेक्शन? डॉक्टर से जानें


समय के साथ लोगों घुटनों में दर्द और सूजन की समस्या आने लगती है। इसके साथ ही जो लोग घुटनों का ज्यादा उपयोग करते हैं, जैसे एथलीट्स व अन्य खिलाड़ी, इन लोगों को घुटनों से जुड़ी समस्या का खतरा अधिक रहता है। इसके अलावा, खासकर अधिक उम्र के लोगों को घुटनों की बीमारियों जैसे ऑस्टियोआर्थराइटिस की समस्या होने लगती है। यह दर्द घुटने के जोड़ों में सूजन, मांसपेशियों की कमजोरी, और कार्टिलेज के घिसने के कारण हो सकता है। डॉक्टर्स के अनुसार घुटनों में लुब्रिकेट्स की कमी होना भी दर्द की वजह बन सकता है। इस स्थिति में मरीज के जोड़ों का इलाज किया जाता है। इसके साथ ही, मरीज को राहत देने के लिए लुब्रिकेंट्स का इंजेक्शन (हायलूरोनिक एसिड इंजेक्शन - hyaluronic acid injection) दिया जा सकता है। इसको "विस्को-सप्लीमेंटेशन" (Viscosupplementation) भी कहा जाता है। इस लेख में वेव क्योर सेंटर के सीनियर ऑर्थोपैडिक अंकित पाठक से जानते हैं कि घुटनों में दर्द होने ग्रीस का इंजेक्शन क्यों लगाएं जाते हैं? 

घुटने का दर्द और इससे जुड़ी समस्याएं - Knee Pain And Complications In Hindi

घुटने का दर्द कई कारणों से हो सकता है, लेकिन सबसे आम कारण ऑस्टियोआर्थराइटिस (Osteoarthritis) है। इसमें घुटने के जोड़ों के कार्टिलेज का घिसना शुरू हो जाता है, जिससे घुटने में सूजन, दर्द और कठोरता महसूस होती है। यह स्थिति उम्र बढ़ने के साथ सामान्य होती जाती है, लेकिन इसे समय पर उपचार न मिलने पर यह चलने, दौड़ने और यहां तक कि बैठने में भी कठिनाई पैदा कर सकती है।

घुटने के जोड़ों में सामान्य रूप से सायनोवियल फ्लूइड (Synovial Fluid) पाया जाता है, जो घुटनों के जोड़ों को चिकना रखता है। इस तरल पदार्थ में हायलूरोनिक एसिड होता है, जो घुटने की चिकनाई और कुशनिंग में मदद करता है। जब यह फ्लूयड कम हो जाता है या हायलूरोनिक एसिड की क्वालिटी घट जाती है, तो यह घुटने के जोड़ों के घिसने की वजह बनता है। जिससे दर्द और सूजन होती है।

lubricants injection for knee pain

लुब्रिकेंट्स का इंजेक्शन क्यों दिया जाता है? - Why Lubricant Injection Is Important For Knee Pain in Hindi

घुटनों में हायलूरोनिक एसिड की कमी को पूरा करने के लिए लुब्रिकेंट्स या हायलूरोनिक एसिड इंजेक्शन का प्रयोग किया जाता है। यह प्रक्रिया कई कारणों से की जाती है। 

सायनोवियल फ्लूयड की मात्रा को बढ़ाना 

हायलूरोनिक एसिड इंजेक्शन सायनोवियल फ्लूयड की मात्रा बढ़ाता है, जिससे घुटने के जोड़ों में अधिक चिकनाई होती है। इससे घुटनों में दर्द और घर्षण कम होता है और घुटने की सामान्य गतिविधि को दोबारा ठीक हो सकती है। 

घुटनों की कुशनिंग में सुधार 

हायलूरोनिक एसिड का इंजेक्शन घुटनों के जोड़ों में कुशनिंग प्रदान करता है, जिससे जोड़ों को धक्का लगने से बचाने में मदद मिलती है। यह प्रभाव दर्द को कम करने और घुटने की स्थिरता को बढ़ाने में सहायक होता है।

सूजन और दर्द में राहत 

हायलूरोनिक एसिड सूजन और दर्द को कम करने में भी सहायक होता है। जब जोड़ों में सायनोवियल फ्लूयड की कमी होती है, तो जोड़ों में घर्षण से सूजन हो जाती है, और इंजेक्शन इस सूजन को कम करके दर्द से राहत दिलाने में मदद करता है।

हायलूरोनिक एसिड इंजेक्शन कैसे काम करता है? - How Does Hyaluronic Acid Injection Works In Hindi

हायलूरोनिक एसिड इंजेक्शन सीधे घुटने के जोड़ों में दिया जाता है। यह प्रक्रिया एक विशेषज्ञ द्वारा की जाती है और यह एक सामान्य ओपीडी (Outpatient) प्रक्रिया है। इंजेक्शन देने से पहले, डॉक्टर प्रभावित घुटने का अच्छी तरह से जांच करते हैं और उचित स्थिति में इंजेक्शन देते हैं। इंजेक्शन देने के बाद हायलूरोनिक एसिड जोड़ों में फैलता है और सायनोवियल फ्लूयड के साथ मिलकर जोड़ों को चिकनाई प्रदान करता है। इससे दर्द और घर्षण कम होते हैं, और घुटने की सामान्य मूवमेंट वापस आती है। इस प्रक्रिया का प्रभाव कुछ सप्ताह में दिखना शुरू होता है और यह कुछ महीनों तक रह सकता है।

लुब्रिकेंट्स इंजेक्शन के फायदे - Lubricants Injection Benefits For Knee Pain In Hindi 

  • लुब्रिकेंट्स इंजेक्शन घुटने के दर्द को कम करने में मदद करता है, जिससे मरीज बिना दर्द के सामान्य गतिविधियां कर सकते हैं।
  • यदि हायलूरोनिक एसिड इंजेक्शन से लाभ होता है, तो इससे सर्जरी को टाला जा सकता है।
  • इस उपचार से घुटनों की मूवमेंट में सुधार होता है, जिससे मरीज को घुटने मोड़ने, बैठने और चलने में आसानी होती है।
  • लुब्रिकेंट्स इंजेक्शन के साइड इफेक्ट्स कम होते हैं, और यह उपचार बिना किसी बड़े जोखिम के किया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें: बुजुर्गों में हिप अर्थराइटिस होने पर नजर आते हैं ये 5 लक्षण, न करें अनदेखा

Lubricants Injection Benefits For Knee Pain: लुब्रिकेंट्स इंजेक्शन या हायलूरोनिक एसिड इंजेक्शन घुटनों के दर्द को कम करने और घुटनों की मूवमेंट को बहाल करने का एक प्रभावी तरीका है। यह उपचार खासकर ऑस्टियोआर्थराइटिस के मरीजों के लिए बहुत फायदेमंद होता है। सही देखभाल और डॉक्टर की सलाह पर आपको इस समस्या से राहत मिल सकती है। 

Read Next

इन 3 कारणों से हो सकता है पीठ में दर्द, डॉक्टर से जानें इससे छुटकारा पाने के उपाय

Disclaimer