Doctor Verified

कैंसर के फैलने से इन 5 अंगों को हो सकता है नुकसान, नजरअंदाज ना करें शरीर के ये लक्षण

कैंसर के फैलने से शरीर के कई अंगों को नुकसान पहुंच सकता है, इसे बढ़ने से रोकने के ल‍िए समय पर इलाज करवाएं 
  • SHARE
  • FOLLOW
कैंसर के फैलने से इन 5 अंगों को हो सकता है नुकसान, नजरअंदाज ना करें शरीर के ये लक्षण


कैंसर एक गंभीर समस्‍या है, इसके कई दुष्‍प्रभाव शरीर के अलग-अलग अंगों पर अपना प्रभाव डालते हैं। कुछ प्रभाव लाइलाज होते हैं तो कुछ को ठीक क‍िया जा सकता है पर ये इस बात पर न‍िर्भर करता है क‍ि आप क‍ितना जल्‍दी ऐसे लक्षणों की पहचान कर पा रहे हैं। कैंसर होने पर शरीर में कई तरह की समस्‍याएं (cancer mein kya kya dikkat hoti hai) देखने को म‍िलती हैं जैसे कैटरेक्‍ट, डायब‍िटीज, हार्ट की बीमारी आद‍ि। इस लेख में हम उन सबके बारे में व‍िस्‍तार से चर्चा करेंगे। इस व‍िषय पर बेहतर जानकारी के ल‍िए हमने लखनऊ के केयर इंस्‍टिट्यूट ऑफ लाइफ साइंसेज की एमडी फ‍िजिश‍ियन डॉ सीमा यादव से बात की।

side effects and signs of cancer

image source:google

कैंसर में होने वाली समस्‍याएं (cancer mein kya kya dikkat hoti hai)

1. डायब‍िटीज (Diabetes in hindi)

कैंसर होने पर डायब‍िटीज की समस्‍या हो सकती है, कैंसर में दवाओं के चलते ब्‍लड शुगर लेवल बढ़ने की समस्‍या ज‍िसे हम हाइपरग्लेसेमिया (hyperglycemia) या उच्‍च रक्‍त शर्करा के नाम से भी जानते हैं। कैंसर ट्रीटमेंट के बाद भी आपको डायब‍िटीज हो सकती है। अगर आपको उल्‍टी आना, स‍िर में हल्‍का दर्द या प्‍यास ज्‍यादा लगने जैसे लक्षण नजर आएं तो तुरंत डॉक्‍टर को द‍िखाएं।

इसे भी पढ़ें- पेट में ट्यूमर का इलाज क्या है? जानें डॉक्टर से

2. एनीम‍िया (Anemia in hindi)

कई ऐसे भी कैंसर हैं ज‍िनके होने से शरीर में रेड ब्‍लड सैल्‍स की कमी हो जाती है ज‍िसके कारण आपको स‍िर में दर्द, थकान या सांस लेने में समस्‍या हो सकती है। दरअसल कैंसर के कारण मरीजों में एनीम‍िया के लक्षण (symptoms of anemia) भी नजर आते हैं। कई बार कीमोथैरेपी के कारण भी ऐसा होता है, ब्‍लड टेस्‍ट के जर‍िए ये पता लगाया जाता है क‍ि आपको एनीम‍िया है या नहीं। एनीम‍िया होने पर डॉक्‍टर आयरन का सेवन या डाइट में बदलाव व आराम करने की सलाह देते हैं।

3. कैटरेक्‍ट (Cataract in hindi)

कैंसर के मरीजों को आंख में कैटरेक्‍ट की समस्‍या भी हो सकती है। कैंसर के दौरान आंखें कमजोर होने के लक्षण (aankhen kamjor hone ke lakshan) नजर आते हैं वहीं अगर आपकी उम्र ज्‍यादा है तो आंखों में कैटरेक्‍ट की समस्‍या भी हो सकती है, ये भी कैंसर का एक बड़ा साइड इफेक्‍ट हो सकता है।

4. ल‍िम्‍फेडेमा (Lymphedema in hindi)

ल‍िम्‍फेडेमा एक समस्‍या है ज‍िसमें ल‍िम्‍फ में मौजूद ल‍िक्‍व‍िड ठीक से फ्लो नहीं कर पाता। इसमें एक तरह की सूजन हो जाती है जो ज्‍यादातर हाथ या पैर में होती है। इसके कारण दोनों हाथ या पैर सूज जाते हैं। अगर कैंसर के इलाज के दौरान ल‍िम्फ नोड्स हटाई गई है तो आपको ल‍िम्‍फेडेमा की समस्‍या हो सकती है। डॉक्‍टर इस बीमारी को ठीक करने के ल‍िए आपको दवा या एक्‍सरसाइज करने की सलाह दे सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- कैंसर के इलाज के बाद जीवनशैली में करें ये बदलाव, रहेंगे स्वस्थ

5. पेरिफेरल न्यूरोपैथी (Peripheral neuropathy in hindi)

पेरिफेरल नस ब्रेन से स्‍पाइनल कॉर्ड तक मैसेज को र‍िसीव करती हैं और भेजने का काम करती हैं। कैंसर के दौरान इन नसों को डैमेज हो सकता है। कई बार कैंसर के इलाज या कीमोथैरेपी के दौरान भी ये समस्‍या होती है। इस समस्‍या को हम पेर‍िफेरल न्‍यूरोपैथी के नाम से जानते हैं। ये बीमारी डाइजेशन, ब्‍लड सर्कुलेशन को भी प्रभाव‍ित कर सकती है।

इन लक्षणों को न करें नजरअंदाज (Serious symptoms in cancer)

cancer side effects

image source:google

  • कैंसर होने पर हार्ट की बीमारी का खतरा बढ़ सकता है ज‍िसके चलते हार्ट की अन‍ियम‍ित धड़कन, घबराहट आद‍ि समस्‍याएं हो सकती हैं।
  • कैंसर होने पर थायराइड हार्मोन बढ़ सकते हैं ज‍िसके कारण कब्‍ज की समस्‍या, ड्राय स्‍क‍िन, वेट गेन आद‍ि समस्‍याएं हो सकती हैं।
  • कई कैंसर में आपको उल्‍टी की समस्‍या हो सकती है, ऐसा ब्रेन ट्यूमर या पेट में ट्यूमर होने पर होती है, ऐसे लक्षण को नजरअंदाज न करें।
  • कैंसर के दौरान फेफड़ों को भी नुकसान पहुंच सकता है ज‍िसके चलते वजन कम होना, सांस लेने में तकलीफ होना आद‍ि लक्षण नजर आ सकते हैं।
  • कैंसर के ट्रीटमेंट या कैंसर होने पर इंफर्टि‍लिटी की समस्‍या हो सकती है, अगर आपको लग रहा है क‍ि ऐसे लक्षण नजर आ रहे हैं तो डॉक्‍टर से सलाह लें।

कैंसर होने पर अगर आप सही समय पर इलाज शुरू करवा दें तो उसे फैलने से रोका जा सकता है और उसका दुष्प्रभाव बाक‍ि अंगों पर कम होगा और आप कैंसर के दौरान होने वाली शारीर‍िक समस्‍याओं से बच सकते हैं।

main image source:google

Read Next

एक दशक से कैंसर पीड़ितों की सहायता कर रही है इंडियन कैंसर सोसायटी,10 हज़ार से ज्यादा गरीब मरीजों को मिली मदद

Disclaimer