Does X Ray Cause Cancer: शरीर में होने वाली गड़बड़ी या परेशानी जिसे बाहर से नहीं देखा जा सकता है की जांच के लिए डॉक्टर एक्स-रे की सलाह देते हैं। एक्स-रे हड्डियों, फेफड़े, छाती, रीढ़ की हड्डी समेत शरीर के कई अन्य अंगों की जांच के लिए किया जाता है। एक्स-रे में डॉक्टर की गामा वेव की मदद से मरीज के शरीर के अंदरूनी हिस्सों में मौजूद परेशानी को पहचानने में मदद मिलती है। लेकिन ऐसा कहा जाता है कि एक्स-रे कराने पर रेडिएशन के कारण कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है।
सेहत और खानपान से जुड़ी ऐसी ही बातों की सच्चाई बताने के लिए हम 'धोखा या हकीकत' नाम से एक सीरीज चला रहे हैं। इसके तहत हम आपको ऐसी ही बातों की सच्चाई डॉक्टर या एक्सपर्ट के जरिए देने की कोशिश कर रहे हैं। ओनलीमायहेल्थ की स्पेशल Fact Check सीरीज 'धोखा या हकीकत' में आइए जानते हैं, क्या वाकई एक्स-रे कराने से कैंसर का खतरा बढ़ जाता है या यह बात एक मिथक मात्र है।
क्या एक्स-रे कराने से कैंसर हो सकता है?- Does X Ray Cause Cancer Facts in Hindi
आमतौर पर किसी भी बीमारी या समस्या में एक्स-रे जांच कराने की सलाह डॉक्टर ही देते हैं। डॉक्टर की सलाह के बाद रेडियोलॉजिस्ट एक्सपर्ट की देखरेख में एक्स-रे किया जाता है। एससीपीएम मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल के ऑनकोलॉजिस्ट डॉ सुदीप सिंह कहते हैं, "एक्स-रे समेत कई तरह के रेडिएशन के कारण कैंसर समेत अन्य बीमारियों का खतरा बढ़ने का दावा बहुत पहले से किया जाता है। हालांकि दुनियाभर के कई देशों में हुए शोध और अध्ययन में यह बात निकालकर सामने आई है, कि एक्स-रे और कैंसर का आपस में कोई लेना देना नहीं है।"
इसे भी पढ़ें: आपको कैंसर के खतरे से बचा सकता है PREVENT फॉर्मूला, जानें क्या है ये
रेडिएशन की वजह से शरीर को नुकसान पहुंच सकता है, लेकिन इसकी वजह से गंभीर नुकसान का खतरा नहीं रहता है। ऐसे लोग रोजाना या बार-बार एक्स-रे कराते हैं, उन्हें आगे चलकर रेडिएशन के कारण कुछ नुकसान पहुंच सकते हैं। लेकिन एक्स-रे हमेशा डॉक्टर की सलाह पर ही होता है, ऐसे में इसकी वजह से कैंसर या किसी अन्य बीमारी का खतरा नहीं रहता है। इस बात की पुष्टि ब्रिटिश मेडिकल जर्नल में प्रकाशित एक शोध में भी की गई है।
एक्स-रे में नुकसान से बचने के उपाय
एक्स-रे के कारण होने वाले नुकसान से बचने के लिए इन बातों का ध्यान रखें-
- जरूरी होने पर ही एक्स-रे कराएं
- एक्स-रे के दौरान रेडिएशन से बचने के लिए प्रोटेक्टिव एप्रन समेत जरूरी चीजें पहने
- रेडिएशन डोज की जांच करें
- किसी भी समस्या में डॉक्टर की सलाह जरूर लें
सामान्य रूप से एक्स-रे कराने से कैंसर का खतरा नहीं रहता है। सही तरह से और सावधानियों के साथ एक्स-रे कराने पर किसी तरह का खतरा भी नहीं रहता है। दुनियाभर में हुए शोध और अध्ययन के आधार पर यह कहा जा सकता है कि एक्स-रे कराने से कैंसर फैलने वाली बात पूरी तरह से भ्रामक और असत्य है।
(Image Courtesy: freepik.com)
Reference
1. Smith-Bindman, R., Lipson, J., Marcus, R., Kim, K. P., Mahesh, M., Gould, R., ... & Miglioretti, D. L. (2009). Radiation dose associated with common computed tomography examinations and the associated lifetime attributable risk of cancer. Archives of internal medicine, 169(22), 2078-2086.
2. Brenner, D. J., & Hall, E. J. (2007). Computed tomography—an increasing source of radiation exposure. New England Journal of Medicine, 357(22), 2277-2284.
3. Fazel, R., Krumholz, H. M., Wang, Y., Ross, J. S., Chen, J., Ting, H. H., ... & Einstein, A. J. (2009). Exposure to low-dose ionizing radiation from medical imaging procedures. New England Journal of Medicine, 361(9), 849-857.