
भारत में हर साल हजारों लोग कैंसर से अपनी जान गंवा देते हैं। इनमें ज्यादातर वो लोग होते हैं, जिन्हें किसी कारण से ठीक समय पर इलाज नहीं मिल पाता। इसके पीछे एक बड़ा कारण है कैंसर का महंगा इलाज। भारत में कैंसर का इलाज आज भी इतना महंगा है कि एक कम आय वाले परिवार इसका खर्च नहीं उठा सकते। ऐसे ही परिवारों के लिए आशा की किरण है 'इंडियन कैंसर सोसायटी (Indian Cancer Society)' जैसी संस्था। इंडियन कैंसर सोसायटी, पिछले एक दशक से ऐसे कैंसर पीड़ितों की मदद कर रही है, जो गरीब हैं और इलाज का खर्च नहीं उठा सकते। अब तक ये संस्था 10 हजार से ज्यादा रोगियों की मदद कर चुकी है। इतना ही नहीं, इंडियन कैंसर सोसायटी समाज में कैंसर के प्रति जागरूकता फैलने का भी काम कर रही है।

कैंसर के गरीब मरीजों को कैसे मदद पहुंचा रही है इंडियन कैंसर सोसायटी?
इंडियन कैंसर सोसायटी भारत का सबसे पुराना और सबसे बड़ा कैंसर एनजीओ है। ये सोसायटी शुरुआत से ही कैंसर के प्रति आम लोगों में जागरूकता फैलाने का और कैंसर पीड़ितों के इलाज के लिए फंडिंग में मदद करती है। इंडियन कैंसर सोसाइटी की कैंसर क्योर फंड (Cancer Cure Fund) एचडीएफसी एएमसी (HDFCAMC) के साथ मिल कर काम करते हुए गरीब और इलाज से वंचित कैंसर (Cancer) रोगियों की मदद करती है। इसके लिए ये संस्था काफी भरोसेमंद तरीके से काम करती है और जरूरतमंदों की सेवा के लिए हर संभव मदद पहुंचाने में अग्रसर रहती है। साल 2011 में इसने अपने विश्व स्तरीय फंडिंग मॉडल के जरिए 10,000 से अधिक रोगियों को 172 करोड़ रुपये से ज्यादा की फंडिंग की। जिसे देखते हुए हाल के वर्षों में, बीपीसीएल (BPCL) और कुछ अन्य कंपनियां भी इस काम में शामिल हुईं।
इसे भी पढ़ें : पेट में ट्यूमर का इलाज क्या है? जानें डॉक्टर से
ये संस्था कश्मीर से केरल और असम से महाराष्ट्र तक 17 प्रमुख कैंसर अस्पतालों के माध्यम से प्रति मरीज 5 लाख रुपये तक की फंडिंग करती है। इस तरह अस्पतालों के साथ संस्था के अच्छे रिश्ते और संवाद के माध्यम से, फंडिंग के जरिए इलाज की लागत को कम करने में भी मदद मिलती है। इससे होने वाली बचत से मरीज, कैंसर स्पेशलिस्ट डॉक्टरों से मुफ्त में जांच और इलाज करवा पाते हैं। हाल ही में संस्था द्वारा नव्या टेक्नोलॉजीज के एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मॉडल को अधिक प्रभावी और त्वरित वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए अपनाया गया है। इसमें मदद मांगने से लेकर सहायता पहुंचाने तक का पूरा समय, सरकारी सहायता योजनाओं का लगभग आधा है।
इसे भी पढ़ें : कैंसर के इलाज के बाद जीवनशैली में करें ये बदलाव, रहेंगे स्वस्थ
इन तमाम चीजों के अलावा इंडियन कैंसर सोसायटी आम लोगों को समय-समय पर कैंसर की स्क्रीनिंग करवाने के लिए भी जागरूक करती है। इसके लिए संस्था ने कुछ खास पहल भी शुरू किए हैं। इस तरह ये संस्था लगातार कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से लड़ाई में जरूरतमंदों की मदद कर रही है। तो, अगर आप भी इस संस्था से जुड़ना चाहते हैं या इसके बारे में जानना चाहते हैं तो, www.indiancancersociety.org पर जाएं और इस महान काम में अपनी सहभागिता दें।
यह विडियो भी देखें
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version