How to Prevent TB in Hindi: पिछले कुछ सालों में केंद्र सरकार हेल्थ सेक्टर को लेकर एक्टिव है। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीबी के मरीजों को एक बड़ा तोहफा देने के लिए तैयार है। सरकार द्वारा टीबी के मरीजों के लिए पोषण की धनराशि बढ़ाकर उनकी मदद की जा रही है। केंद्र सरकार द्वारा टीबी मुक्त भारत बनाने का संकल्प लिया गया है। मरीजों के लिए टीबी की मौजूदा राशि को बढ़ाकर दोगुना कर दिया गया है। स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने इस धनराशि की घोषणा की, जिसके तहत उन्होंने बताया कि टीबी के मरीजों के लिए पोषण सहायता योजना के लिए 1040 करोड़ रुपये की स्वीकृति की गई है।
स्वास्थ्य मंत्री ने की घोषणा
प्रधानमंत्री के नेतृत्व में जेपी नड्डा ने टीबी के मरीजों की धनराशि बढ़ाने का एलान किया और कहा कि भारत को टीबी मुक्त देश बनाना का दृड़ संकल्प है। बता दें कि विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा नड्डा को दक्षिण पूर्व एशिया के क्षेत्र का अध्यक्ष भी बनाया गया है। नड्डा ने कहा कि मरीज अब टीबी मुक्त अभियान के तहत समर्थन प्राप्त कर सकते हैं। नड्डा ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर कर टीबी से लड़ रहे मरीजों के लिए लड़ाई मजबूत करने के लिए इसे एक अहम कदम बताया है।
टॉप स्टोरीज़
India is resolute and committed to #TBMuktBharat under the dynamic leadership of Prime Minister Shri @narendramodi ji.
Nutrition plays a pivotal role in treatment of the disease. In view of this, a landmark decision has been taken to strengthen the TB warriors in their fight…
1040 करोड़ रुपये किए गए निर्धारित
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Ni-Kshay पोषण योजना के तहत 1040 करोड़ रुपये की राशि निर्धारित की गई है, जिससे टीबी के मरीजों के लिए पोषण को बढ़ाया जा सके। अगर टीबी के मरीजों का बॉडी मास इंडेक्स (BMI) 18.5 से कम है तो ऐसे में उन्हें एनर्जी डेंस न्यूट्रिश्नल सप्लीमेंट्स दिए जाएंगे, जो उनके ट्रीटमेंट का ही एक हिस्सा है।
इसे भी पढ़ें - शरीर के इन 4 अंगों में हो सकती है टीबी की बीमारी, एक्सपर्ट से जानें कैसे करें बचाव
टीबी से बचने के तरीके (How to Prevent TB)
- टीबी से बचने के लिए आपको स्मोकिंग करने और शराब पीने से परहेज करना चाहिए।
- इसके लिए आपको कोशिश करनी चाहिए कि टीबी के मरीज के ज्यादा करीब नहीं आना चाहिए।
- ऐसे में छींकते या खांसते समय मुंह और नाक पर हाथ रखें।
- इसके लिए आपको अपने लाइफस्टाइल में सुधार करना चाहिए।
- ऐसे में रोजाना एक्सरसाइज करें।