70+ उम्र वाले लोगों को मोदी सरकार का तोहफा, 5 लाख रुपये के मुफ्त इलाज की मिलेगी सुविधा

Ayushman Bharat Yojna Scheme: मोदी सरकार ने हाल ही में आयुष्मान भारत योजना के तहत बुजुर्गों के लिए 5 लाख तक मुफ्त इलाज देने की स्कीम निकाली है।
  • SHARE
  • FOLLOW
70+ उम्र वाले लोगों को मोदी सरकार का तोहफा, 5 लाख रुपये के मुफ्त इलाज की मिलेगी सुविधा


Ayushman Bharat Yojna Scheme: मोदी सरकार ने बुजुर्गों के लिए एक योजना की शुरुआत की है। जिसके तहत 70 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्ग अपना इलाज मुफ्त में करा सकेंगे। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत इस स्कीम को लॉन्च किया है। स्कीम के तहद बुजुर्गों का 5 लाख तक का इलाज मुफ्त में किया जाएगा। इस हेल्थ कवरेज प्लान को मंजूरी दे दी गई है। स्कीम के तहत बुजुर्गों को 5 लाख तक का सालाना कवरेज दिया जाएगा। मोदी सरकार द्वारा बुजुर्गों के लिए यह एक बेहतरीन तोहफा है। 

6 करोड़ बुजुर्गों को मिल सकेगा फायदा 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस योजना का लाभ 6 करोड़ बुजुर्गों को मिल सकेगा। मरीज हर साल अपना 5 लाख तक का इलाज मुफ्त में करा सकेंगे। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB PM-JAY) के तहत इस योजना को मंजूरी दी गई है। इसके लिए बुजुर्गों को अस्पताल में इस योजना का लाभ उठाने के लिए अपना इंश्योरेंस कार्ड दिखाना होगा। 4.5 करोड़ परिवारों तक इस स्कीम का लाभ मिल पाएगा। 

कौन ले सकता है लाभ?

यह सवाल कई बुजुर्गों के मन में होगा कि उन्हें इस योजना का लाभ कैसे मिल सकता है। सरकार के बयान के मुताबिक अगर आप 70 साल या इससे ज्यादा उम्र के हैं और आपने किसी प्राइवेट हेल्थ पॉलिसी या इंप्लॉई स्टेट इंश्योरेंस स्कीम के तहत आते हैं तो ऐसे लोग इस स्कीम का लाभ उठा सकते हैं। वे इस स्कीम के पात्र माने जाएंगे। वहीं, अगर आप पूर्व सरकारी नौकरी या किसी सेना से रिटायर्ड हैं तो ऐसे में आपको अपने वर्तमान इंश्योरेंस या आयुष्मान योजना के तहत किसी एक को चुनना होगा। 

इसे भी पढ़ें - जानें, 50 करोड़ लोगों को कब से मिलेगा 5 लाख के हेल्थ इंश्‍योरेंस का लाभ

योजना का लाभ लेने के लिए क्या करना होगा? 

5 लाख तक का मुफ्त इलाज पाने के लिए आपको आयुष्मान भारत के तहत पंजीकरण करना होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पंजीकरण की प्रक्रिया जल्द ही शुरु की जा सकती है। इसके लिए बुजुर्गों को अपना आयुष्मान कार्ड बनवाना होगा। 

Read Next

एक्ट्रेस दिशा परमार को हुआ डेंगू, 103 डिग्री बुखार और शरीर में दर्द से हुईं परेशान, जानें हेल्थ अपडेट

Disclaimer