'अबकी बार मोदी सरकार' ल‍िखने वाले मशहूर एड गुरु पीयूष पांडे का न‍िधन

Piyush Pandey Death: मशहूर एड गुरु पीयूष पांडे का 70 वर्ष की उम्र में न‍िधन हो गया है। पीयूष ने 'अबकी बार मोदी सरकार' और 'मिले सुर मेरा तुम्हारा' जैसे यादगार विज्ञापन दिए हैं। कई द‍िनों से वे कोमा में थे और शुक्रवार को उनके न‍िधन की जानकारी म‍िली।
  • SHARE
  • FOLLOW
'अबकी बार मोदी सरकार' ल‍िखने वाले मशहूर एड गुरु पीयूष पांडे का न‍िधन


Piyush Pandey Death: 'अबकी बार मोदी सरकार' और 'मिले सुर मेरा तुम्हारा' जैसे यादगार विज्ञापन देने वाले पीयूष पांडे का न‍िधन हो गया है 70 वर्ष की उम्र में कोमा से जूझ रहे पीयूष ने शुक्रवार को दुन‍िया को अलव‍िदा कहा। पीयूष ने भारतीय व‍िज्ञापन को अपनी सरल भाषा दी है। 'ठंडा मतलब कोका-कोला', 'फेविकोल का जोड़' जैसे क्र‍िएट‍िव एड के पीछे भी प‍ीयूष ही थे। पीएम नरेंद्र मोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। पीएम ने लिखा, 'पीयूष पांडे क्रिएटिविटी के लिए जाने जाते थे। व‍िज्ञापन की दुनिया में उन्होंने शानदार योगदान दिया। मैं उनके साथ हुई बातचीत को सालों तक संजोकर रखूंगा। उनके दुनिया से जाने से बहुत दुखी हूं। उनके परिजन के साथ मेरी संवेदनाएं हैं।

पद्मश्री से सम्‍मान‍ित हो चुके हैं पीयूष- Padma Shri Piyush Pandey

piyush-pandey-died

भारतीय व‍िज्ञापन जगत मे उन्‍हें हमेशा याद क‍िया जाएगा। पीयूष को पद्मश्री से नवाजा जा चुका है। पीयूष ने ‘हमारा बजाज’, ‘फेविकॉल का जोड़’, ‘कैडबरी का कुछ खास है’, ‘दो बूंद जिंदगी की’ पोलियो अभियान और ‘अबकी बार मोदी सरकार’ जैसे आइकॉनिक विज्ञापनों से भारतीय विज्ञापन को नई पहचान दी है। पीयूष ने हच के पग वाले विज्ञापन जैसी रचनाएं तैयार की थीं।

इसे भी पढ़ें- Delhi-NCR में AQI लेवल 600 पार, हवा में घुला जहर, इन टिप्स की मदद से खुद को रखें सुरक्षित

एड गुरु पीयूष पांडे की मौत कैसे हुई?

प्रसिद्ध विज्ञापन गुरु पीयूष पांडे का निधन 23 अक्टूबर 2025 को हुआ। उनकी उम्र 70 वर्ष थी। वे लंबे समय से संक्रमण से जूझ रहे थे, जो गंभीर रूप ले चुका था। अंततः उन्होंने मुंबई में शुक्रवार सुबह अंतिम सांस ली। उनकी रचनात्मकता और नेतृत्व क्षमता ने उन्हें भारतीय विज्ञापन का शिखर पुरुष बना दिया। उनकी अंतिम यात्रा मुंबई के शिवाजी पार्क में शनिवार सुबह 11 बजे होगी। उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई प्रमुख हस्तियों ने शोक व्यक्त किया है।

कौन थे पीयूष पांडे?- Who Is Piyush Pandey

पीयूष पांडे का जन्म 1955 में जयपुर में हुआ था। उनके भाई प्रसून पांडे फिल्म निर्देशक हैं, जबकि बहन ईला अरुण गायिका और अभिनेत्री रह चुकी हैं। उनके पिता राजस्थान राज्य सहकारी बैंक में कार्यरत थे। पीयूष ने 1982 में विज्ञापन जगत में कदम रखा और ओगिल्वी इंडिया में क्लाइंट सर्विसिंग एक्जीक्यूटिव के रूप में शामिल हुए।
पीयूष को उनके सराहनीय काम के ल‍िए हमेशा याद क‍िया जाएगा।

उम्‍मीद करते हैं क‍ि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।

Read Next

केरल के कोल्लम जिले में तेजी से फैल रहा चेचक (चिकनपॉक्स), स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया अलर्ट

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version

  • Oct 24, 2025 13:28 IST

    Modified By : Yashaswi Mathur
  • Oct 24, 2025 13:28 IST

    Modified By : Yashaswi Mathur
  • Oct 24, 2025 13:28 IST

    Published By : Yashaswi Mathur

TAGS