Disha Parmar Shares Her Health Update: टीवी एक्ट्रेस दिशा परमार को डेंगू हुआ है। दिशा ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर कर फैंस को डेंगू बुखार से पीड़ित होने की जानकारी दी है। इंस्टा स्टोरी में दिशा ने जो फोटो लगाई है, उसमें वह काफी बीमार लग रही हैं। दिशा ने तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, बीमार क्लब में आपका स्वागत है। दिशा के साथ उनके पति और सिंगर राहुल वैद्य भी डेंगू से जूझ रहे हैं। डेंगू बुखार की वजह से दिशा और राहुल दोनों ही तेज बुखार, शरीर में दर्द और सिर में दर्द की समस्या से जूझ रहे हैं।
दिशा के साथ ही राहुल ने डेंगू का पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, क्या यह काफी नहीं था कि मुझे डेंगू हो गया और दिशा को भी हो गया।' इंस्टाग्राम स्टोरी पर इसे रीपोस्ट करते हुए दिशा ने मजेदार अंदाज में जवाब दिया, हमेशा साथ।' बीमारी के कारण फिलहाल दिशा और राहुल दोनों ने ही काम से ब्रेक ले लिया है और घर पर ही आराम कर रहे हैं। राहुल और दिशा के बीमार होने की जानकारी मिलने के बाद फैंस उनके जल्दी से जल्दी ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैं। बीमार पड़ने से कुछ दिन पहले राहुल वैद्य को टीवी शो लाफ्टर शेफ्स में देखा गया था। इस तरह से टीवी स्टार्स के डेंगू से पीड़ित होने के बाद आइए जानते हैं क्या है डेंगू के लक्षण और इससे बचाव के तरीके।
View this post on Instagram
इसे भी पढ़ेंः Malaria FAQs: मलेरिया का मच्छर कब काटता है? डॉक्टर से जानिए मलेरिया से जुड़े 5 सवालों का जवाब
बारिश में बढ़ जाते हैं डेंगू के मामले
बारिश के मौसम में डेंगू और मच्छरों से पैदा होने वाली बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। दरअसल, बारिश के मौसम में हवा में मौजूद नमी और जगह-जगह पानी जमा होने की वजह से मच्छर ज्यादा पैदा होते हैं। जिसकी वजह से डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है।
डेंगू बुखार के लक्षण क्या हैं?- What are the symptoms of dengue fever?
डेंगू बुखार होने पर नीचे बताए गए लक्षण नजर आते हैं:
- तेज सिरदर्द में दर्द होना
- अचानक तेज बुखार
- आंखों के पीछे वाले हिस्से में दर्द
- जोड़ों और मांसपेशियों में दर्द
- गंभीर मामलों मे नाक से हल्की ब्लीडिंग होना
इसे भी पढ़ेंः घर में नहीं भटकेगा एक भी मच्छर, आज ही अपनाएं ये 5 घरेलू नुस्खे
डेंगू बुखार से बचाव के तरीके- Ways to prevent dengue fever
स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार, डेंगू बुखार से बचाव के लिए साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की जरूरत होती है। इसलिए घर के आसपास की जगह को साफ करें। घर की छत पर गमले या किसी पुराने डिब्बे में पानी को जमा होने न दें। कूलर को पीने के पानी के बर्तनों को ढक कर रखें।
- खुले व गंदे पानी में मच्छरों की संख्या तेजी से बढ़ती है, जिसकी वजह से बीमारियों का खतरा ज्यादा होता है।
- शाम के समय घर के खिड़की व दरवाजों को बंद करके रखें, ताकि मच्छर घर में प्रवेश न कर पाएं।
- घर के अंदर मच्छर भगाने वाले स्प्रे का इस्तेमाल करें। साथ ही मच्छरों से बचने के लिए लंबी आस्तीन वाले कपड़े पहनें।
- घर के आसपास नियमित रूप से फॉगिंग करवाएं, ताकि मच्छरों को खत्म किया जा सके।
- अगर आप या आपके परिवार में कोई व्यक्ति डेंगू बुखार से पीड़ित है, तो जल्द से जल्द डॉक्टर से इलाज शुरू कराएं।
Image Credit: Instagram
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version