Doctor Verified

एक्ट्रेस ने गिनाए गुड़हल की चाय के फायदे, डॉक्टर ने बताया क्यों नहीं है सब के लिए फायदेमंद

सोशल मीडिया साइट एक्स पर द लिवर डॉक नाम से एक्स पेज चला रहे डॉक्टर साइरिएक ने एक्ट्रेस के पोस्ट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'नयनतारा 8.7 मिलियन फॉलोअर्स को मिस लीड कर रही हैं।'
  • SHARE
  • FOLLOW
एक्ट्रेस ने गिनाए गुड़हल की चाय के फायदे, डॉक्टर ने बताया क्यों नहीं है सब के लिए फायदेमंद


साउथ फिल्मों की सुपरस्टार नयनतारा एक बार फिर अपने पोस्ट को लेकर सुर्खियों में हैं। हालही में नयनतारा ने अपने इंस्टाग्राम पर गुड़हल की चाय की तस्वीर शेयर करते हुए इसके फायदे गिनाए थे। एक्ट्रेस ने अपने पोस्ट में लिखा था कि यह उनकी सबसे फेवरेट चाय है, जिसे खासतौर पर डाइटिशियन मुनमुन गनेरीवाल ने स्पेशली तैयार किया है। उन्होंने बताया कि गुड़हल की चाय में प्रचुर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं, जो डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर, हार्ट प्रॉब्लम और कोलेस्ट्रॉल जैसी परेशानियों को कम करने में मदद करता है। गुड़हल की चाय की फोटो को कैप्शन देते हुए एक्ट्रेस नयनतारा ने आगे लिखा, यह चाय उन लोगों के लिए भी बहुत फायदेमंद होती है, जो त्वचा संबंधी परेशानियों से जूझ रहे होते हैं। एक्ट्रेस के इस दावे पर डॉक्टर ने इसे मिस लीडिंग कंटेंट बताया है। 

सोशल मीडिया साइट एक्स पर द लिवर डॉक नाम से एक्स पेज चला रहे डॉक्टर साइरिएक ने एक्ट्रेस के पोस्ट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'नयनतारा 8.7 मिलियन फॉलोअर्स को मिस लीड कर रही हैं, अब तक ऐसा एक भी दवा प्रूफ नहीं हो पाया है। ऐसा लगता है कि यह पोस्ट उनके सेलिब्रिटी न्यूट्रीशनिस्ट के लिए एक ऐड है।'

अपनी पोस्ट में एक रिसर्च का लिंक शेयर करते हुए कहा कि गुड़हल की चाय हर किसी के लिए फायदेमंद नहीं होती है। विशेषकर जो पुरुष और महिलाएं नियमित तौर पर गुड़हल की चाय का सेवन करते हैं, उसे इसके प्रति सावधान रहने की जरूरत है। डॉक्टर ने जो महिलाएं और पुरुष प्रजनन आयु वर्ग में उन्हें गुड़हल की चाय पीने से सख्त मना किया है। उन्होंने अपने पोस्ट में इस बात की भी जानकारी दी है कि आखिरकार गुड़हल की चाय हर किसी के लिए फायदेमंद क्यों नहीं हैं।

इसे भी पढ़ेंः बैली फैट से लेकर ब्लोटिंग की समस्या को कम करेगा अदरक और एप्पल साइडर विनेगर का ड्रिंक

 

Liver-Doctor-criticises-hibiscus-tea-inside

गुड़हल की चाय क्यों नहीं है सबके लिए फायदेमंद | Why hibiscus tea is not beneficial for everyone

1. हाई ब्लड प्रेशर को नहीं करता कंट्रोल

नेशनल मेडिसिन ऑफ लाइब्रेरी का रिसर्च लिंक शेयर करते हुए डॉक्टर ने कहा कि गुड़हल के फूल की चाय पर अब तक जितने भी शोध हुए हैं, वह इस बात को दावा नहीं करते हैं कि इसमें हाई ब्लड प्रेशर को कम करने वाले पोषक तत्व पाए जाते हैं। एक्सपर्ट के अनुसार, कोक्रेन हाइपरटेंशन समूह द्वारा किए गए 2021 के मेटा-विश्लेषण में पाया गया था कि गुड़हल हाई ब्लड प्रेशर को मैनेज करने में मददगार नहीं है। इसलिए एक्ट्रेस का यह दावा बिल्कुल गलत है।

इसे भी पढ़ेंः पेरिमेनोपॉज क्या है? जानें इसके लक्षण, कारण और इलाज

2. डायबिटीज में नहीं है प्रभावी

गुड़हल पर किए गए अध्ययनों के विश्लेषण से यह पता चलता है कि इसमें ब्लड शुगर कम करने वाला कोई प्रभाव नहीं है। डॉक्टर के अनुसार, जो लोग ब्लड शुगर या डायबिटीज को मैनेज करने के लिए गुड़हल की चाय पीते हैं, तो यह बिल्कुल गलत है।

3. मुंहासों को रोकने में नहीं है मददगार

डॉक्टर का कहना है कि गुड़हल या गुड़हल की चाय मुंहासों और स्किन एलर्जी को रोकने में मददगार साबित होती है, इसके लिए किसी भी प्रकार का अध्ययन फिलहाल मौजूद नहीं है। अगर आप स्किन संबंधी परेशानियों से राहत पाने के लिए गुड़हल की चाय का सेवन कर रहे हैं, तो इसके लिए अपने स्वास्थ्य विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by N A Y A N T H A R A (@nayanthara)

पहले भी इस तरह के पोस्ट कर चुकी हैं एक्ट्रेस

हालांकि यह कोई पहला मौका नहीं है जब एक्ट्रेस को किसी पोस्ट के लिए इस तरह की ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा हो। इससे पहले भी नयनतारा ने सर्दी और फ्लू के इलाज के लिए वैकल्पिक दवा के रूप में एक दवा का सेवन करने की सलाह फैंस को दी थी, जिसके बाद डॉक्टर ने उन्हें फटकारा था।

 

Image Credit: Social media site x

 

Read Next

ज्‍यादा पूड़ी-कचौड़ी खाते हैं तो बढ़ सकता है कोलेस्ट्रॉल, बचाव के ल‍िए डाइट में जरूर करें ये बदलाव

Disclaimer