Ayushman Bharat Yojna: 70+ साल के बुजुर्गों का होगा मुफ्त इलाज, जानें आयुष्मान भारत योजना से जुड़ा नया अपडेट

बुजुर्गों के लिए इस योजना की घोषणा करते हुए राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा, इसका लाभ 55 करोड़ भारतीयों को होने वाला है।  
  • SHARE
  • FOLLOW
Ayushman Bharat Yojna: 70+ साल के बुजुर्गों का होगा मुफ्त इलाज, जानें आयुष्मान भारत योजना से जुड़ा नया अपडेट

Free Medical Treatment For Elderly Above 70 in Ayushman Bharat Scheme: केंद्र की मोदी सरकार ने देश के बुजुर्गों को बड़ा स्वास्थ्य का तोहफा दिया है। सरकार ने आयुष्मान भारत योजना के तहत 70 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों को आयुष्मान भारत योजना का हिस्सा बनाया है। गुरुवार को संसद के दोनों सदनों की संयुक्त सभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा, "आयुष्मान भारत योजना के तहत मुफ्त इलाज का लाभ अब 70 वर्ष से अधिक उम्र के सभी बुजुर्गों को भी मिलेगा।" सदन को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि देश में गरीब लोगों को सही इलाज और सस्ते दामों पर इलाज मिल सके, इसके लिए 25 हजार जन औषधि केंद्रों को खोलने का काम शुरू किया जा चुका है।


इस पेज पर:-


55 करोड़ लोगों को मिलेगी स्वास्थ्य की सुविधाएं

सदन को संबोधित करते हुए द्रौपद्री मुर्मू ने कहा, केंद्र सरकार 55 करोड़ लाभार्थियों को आयुष्मान भारत योजना के तहत मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं भी उपलब्ध करवा रही है। अब इस क्षेत्र में सरकार एक और निर्णय लेने जा रही है. आयुष्मान भारत योजना के तहत मुफ्त इलाज का लाभ 70 वर्ष से अधिक उम्र के सभी बुजुर्गों को भी मिलेगा। उन्होंने आगे कहा, स्वच्छ भारत अभियान ने भी गरीबों के जीवन की गरिमा से लेकर उनके स्वास्थ्य तक को राष्ट्रीय महत्व का विषय बनाया है और पहली बार देश में करोड़ों गरीबों के लिए शौचालय बनाए गए। आयुष्मान कार्ड के तहत केंद्र सरकार द्वारा जारी निर्देशों में कहा गया है कि अस्पताल पैनल और प्रबंधन (HEM) राज्य स्वास्थ्य एजेंसियां (SHA) इस योजना के तहत पैनल में शामिल अस्पतालों के लिए जिम्मेदार हैं। इस व्यापक कवरेज और प्रबंधन प्रणाली का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं देश के सभी वर्गों तक पहुंच सके। आइए जानते हैं क्या आयुष्मान कार्ड और आप किन बीमारियों में इसका इस्तेमाल इलाज के लिए करवा सकते हैं।

Home Healthcare Providers: A Boon for Family Caregivers In The Ageing  Process | OnlyMyHealth

इसे भी पढ़ेंः ब्रेस्टफीड कराने के बाद होता है ब्रेस्ट में दर्द? एक्सपर्ट से जानें इसका कारण और राहत पाने के उपाय

आयुष्मान कार्ड क्या है? - What is Ayushman Card?

आयुष्मान कार्ड केंद्र की मोदी सरकार की एक स्वास्थ्य योजना है। इस योजना के तहत बीपीएल श्रेणी के अंतर्गत आने वाले कमजोर वर्ग के नागरिकों को एक स्वास्थ्य कार्ड दिया जाता है। इस कार्ड का इस्तेमाल बीमारी और आपातकालीन स्थितियों में किया जा सकता है। केंद्र सरकार के वादे के अनुसार आयुष्मान कार्ड धारकों को 5 लाख रुपये तक का कैश रहित इलाज किया जाता है। जानकारी के लिए बता दें कि आयुष्मान कार्ड केवल सामाजिक और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के लोगों के लिए है।

आयुष्मान कार्ड में कौन -कौन सी बीमारी आती है?- Which diseases are covered in Ayushman Card?

आयुष्मान कार्ड धारण नीचे बताई गई बीमारियों का इलाज किसी भी सरकारी या निजी अस्पताल में मुफ्त में करवा सकते हैं।

प्रजनन और बाल स्वास्थ्य

संक्रामक रोग

एनसीडी

इसे भी पढ़ेंः घर में नहीं भटकेगा एक भी मच्छर, आज ही अपनाएं ये 5 घरेलू नुस्खे

मानसिक स्वास्थ्य

ईएनटी

मौखिक स्वास्थ्य

यह विडियो भी देखें

Read Next

एक्ट्रेस हिना खान को हुआ तीसरे स्टेज का ब्रेस्ट कैंसर, पोस्ट शेयर कर फैंस को दी जानकारी

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version