How to Prevent TB During Pregnancy in Hindi: प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाओं को कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इस दौरान महिलाओं के हार्मोन्स में बदलाव होते हैं, जिसके कारण कई बार उन्हें स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ता है। प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाओं को कई बार गंभीर समस्याएं जैसे जेस्टेश्नल डायबिटीज, इंफेक्शन के साथ-साथ एंग्जाइटी और डिप्रेशन का भी सामना करना पड़ सकता है।
कई बार कुछ महिलाओं को प्रेग्नेंसी के दौरान टीबी की भी समस्या हो सकती है। हालांकि, प्रेग्नेंसी के दौरान टीबी होने के पीछे वैसे तो कई कारण हो सकते हैं। लेकिन, आमतौर पर ऐसा तब होता है जब प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाएं टीबी के मरीज या टीबी के संक्रमण वाले क्षेत्र में रहती हैं। अगर आप भी इस तरह की समस्या से परेशान हैं तो इसके लिए इस लेख को जरूर पढ़ें। इस लेख के माध्यम से हम आपको बताएंगे प्रेग्नेंसी के दौरान टीबी से बचने के लिए क्या करना चाहिए।
प्रेग्नेंसी के दौरान टीबी से बचने के लिए क्या करें?
- वृंदावन और नई दिल्ली स्थित मदर्स लैप आईवीएफ सेंटर की चिकित्सा निदेशक, स्त्री रोग और आईवीएफ विशेषज्ञ डॉ. शोभा गुप्ता के मुताबिक कई बार प्रेग्नेंसी में महिलाओं को टीबी हो जाती है।
- प्रेग्नेंसी के दौरान टीबी से बचने के लिए आपको टीबी के मरीज के संपर्क में आने या बिना किसी काम के बाहर जाने से भी परहेज करना चाहिए।
- किसी टीबी संक्रमित व्यक्ति या क्षेत्र में आने पर मुंह को मास्क या रुमाल से ढककर रखें।
- प्रेग्नेंसी के दौरान टीबी से बचने के लिए आपको नियमित तौर पर टीबी की जांच कराते रहना चाहिए।
- इसके लिए आपको टीबी के लक्षणों पर नजर रखने की जरूरत है।
- ऐसे में आपको अपने शरीर की साफ-सफाई का भी ध्यान रखना चाहिए।
- इससे बचने के लिए अपने इम्यून सिस्टम को मजबूत रखना भी बेहद जरूरी है।

प्रेग्नेंसी में टीबी होने के कारण
- प्रेग्नेंसी के दौरान टीबी होने के पीछे कई कारण हो सकते हैं।
- किसी टीबी के मरीज या टीबी संक्रमण वाली जगह के संपर्क में आने से भी महिलाओं को प्रेग्नेंसी के दौरान टीबी हो सकती है।
- कई बार महिलाओं के गर्भाशय में भी टीबी संक्रमण हो सकता है, जिससे प्रेग्नेंसी में टीबी की समस्या हो सकती है।
- अगर आपकी इम्यूनिटी कमजोर है तो भी संभव है कि आपको प्रेग्नेंसी के दौरान टीबी की समस्या हो सकती है।
- अगर आपको भी यह समस्या है तो ऐसे में बिना देर किए चिकित्सक की सलाह लेनी चाहिए।
टीबी के लक्षण
- अगर आप टीबी संक्रमण से जूझ रहे हैं तो ऐसे में आपको इसके लक्षणों पर ध्यान देने की जरूरत है।
- टीबी होने पर सांस लेने में कठिनाई होने के साथ-साथ खांसी की भी समस्या होती है।
- ऐसे में रात में पसीने आने के अलावा कई बार छाती में भी दर्द महसूस हो सकता है।
- ऐसी स्थिति में कई बार भूख लगने के साथ-साथ ठंड भी लग सकती है।
- टीबी होने पर वजन घटने लगता है साथ ही जरूरत से ज्यादा थकान भी महसूस होती है।