सर्दी का मौसम शुरु होते हैं, कई लोगों में फटी एड़ियों की समस्या बढ़ जाती है, खासकर घर में रह रही महिलाओं को। पूरा दिना घर के काम में लगे रहना, नंगे पैर रहने, पानी या धूल मिट्टी में रहने के कारण फटी एड़ियों की समस्या इतनी बढ़ जाती है, कि उनका चलना फिरना भी मुश्किल हो जाता है। सर्दी के मौसम में एड़ी की त्वचा ड्राई और मोटी हो जाती है, जिस कारण ये फटने लगती हैं, और कई बार घाव का रूप भी ले लेती है। सर्दियों में सही केयर न मिलने के कारण फटी एड़ियों की समस्या बढ़ सकती है। ऐसे में आप नारियल के तेल और पेट्रोलियम जेली के इस्तेमाल से सर्दी में फटी एड़ियों की समस्या को दूर कर सकते हैं, आइए जानते हैं कैसे?
फटी एड़ियों के लिए पेट्रोलियम जेली और नारियल तेल क्रीम की रेसिपी - Petroleum Jelly And Coconut Oil Cream For Cracked Heels in Hindi
सामग्री -
- पेट्रोलियम जेली - 2 बड़े चम्मच
- नारियल का तेल - 2 बड़े चम्मच
क्रीम बनाने की विधि -
- सबसे पहले एक छोटे बाउल में पेट्रोलियम जेली और नारियल का तेल डालें।
- अब इन दोनों सामग्री को तब तक मिलाएं जब तक एक चिकनी क्रीमी पेस्ट न बन जाए।
- रोजाना रात को सोने से पहले अपने पैरों को अच्छी तरह से पानी से साफ करके सुखा लें।
- फिर इस क्रीम को अपनी एड़ियों पर हल्के हाथों से लगाएं और सर्कुलेशन मोशन में मसाज करें।
- एड़ियों की मसाज करने के बाद साफ मोजे पहन कर सो जाएं।
फटी एड़ियों के लिए पेट्रोलियम जेली और नारियल तेल क्रीम के फायदे - Benefits Of Petroleum Jelly And Coconut Oil Cream For Cracked Heels in Hindi
मॉइस्चराइजेशन
पेट्रोलियम जेली और नारियल तेल दोनों नेचुरल मॉइस्चराइजर के रूप में काम करते हैं, जो आपकी स्किन के ड्राईनेस को दूर करने और स्किन को हाइड्रेटेड रखने में मदद करता है।
स्किन को बनाएं मुलायम
इस क्रीम का रेगुलर इस्तेमाल करने से फटी एड़ियां मुलायम हो सकती हैं, जो सर्दियों के दौरान आपके ड्राई स्किन के लिए काफी फायदेमंद होता है।
इसे भी पढ़े : ठंड में रखना है सेहत और स्किन का ख्याल, तो इन आयुर्वेदिक नियमों का करें पालन
स्किन को रखे हाइड्रेटेड
नारियल के तेल में फैटी एसिड मौजूद होता है, जो स्किन को पोषित करने में मदद करता है, जबकि पेट्रोलियम जेली स्किन की नमी को बनाए रखने का काम करती है।
फटी स्किन में फायदेमंद
पेट्रोलियम जेली और नारियल तेल का मिश्रण फटी एड़ियों या स्किन की समस्या को शांत करने और इसे जल्दी ठीक करने में मदद कर सकता है।
स्किन से जुड़ी समस्या को ठीक करने में पेट्रोलियम जेली और नारियल तेल दोनों ही बेहतर विकल्प हैं, लेकिन फटी एड़ियों के कारण अगर आप ज्यादा दर्द या समस्या महसूस कर रहे हैं, तो एक बार स्किन एक्सपर्ट से सलाह जरूर ले लें। कई बार फटी स्किन किसी इंफेक्शन या स्किन प्रॉब्लम के कारण भी हो सकता है, जिसे इस उपाय से ठीक करना मुमकिन नहीं होता है।
Image Credit : Freepik