Doctor Verified

किन लोगों को नहीं रखना चाहिए सावन सोमवार का व्रत? जानें नहीं तो हो सकता है सेहत को नुकसान

सावन 2025 की शुरुआत हो गई है और इस महीने लोग कई सारे व्रत रखते हैं। ऐसे में जानना जरूरी है कि किन लोगों को व्रत रखने से बचना चाहिए।
  • SHARE
  • FOLLOW
किन लोगों को नहीं रखना चाहिए सावन सोमवार का व्रत? जानें नहीं तो हो सकता है सेहत को नुकसान


डायबिटीज के मरीजों को

सावन सोमवार का व्रत रखने की सोच रहे हैं, पर आपको डायबिटीज है, तो बेहतर होगा कि आप व्रत रखने से बचें। विशेषकर, अगर किसी व्यक्ति को डायबिटीज के दौरान इंसुलिन भी लेना पड़ता है, तो व्रत न रखें। कहने की जरूरत नहीं है कि डायबिटीज के मरीज अगर समय पर खाना न खाएं या देर से खाना खांए, तो इससे उनका ब्लड शुगर का स्तर बिगड़ सकता है, जो कि सही नहीं है।

इसे भी पढ़ें: Sawan Somwar Vrat: सावन सोमवार व्रत में घर पर बनाएं ये 3 हेल्दी रेसिपीज, दूर होगी कमजोरी और थकान

प्रेग्नेंट महिलाओं को

pregnant woman

सावन सोमवार का व्रत अगर वो महिलाएं भी रखना चाहती हैं, जो प्रेग्नेंट है, तो आपके बता दें कि यह आपके लिए सही नहीं है। प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाओं को थोड़े-थोड़े समय के गैप में बार-बार भूख लगती रहती है। ऐसे में, अगर आप भूखी रहेंगी, तो आपके बच्चे के ग्रोथ पर इसका बुरा असर पड़ सकता है। यही नहीं, फास्टिंग के दौरान आपको सिरदर्द, चक्कर आने जैसी समस्या भी हो सकती है। इसके अलावा, जो महिलाएं बच्चे को दूध पीला रही हैं, उन्हें भी व्रत रखने से बचना चाहिए।

इसे भी पढ़ें: Sawan Somwar Vrat: डायबिटीज रोगी सावन के व्रत में खाएं ये फूड्स, ब्लड शुगर रहेगा कंट्रोल

बुखार होने पर

अगर आपको बुखार या सर्दी-जुकाम है, तो सोवन सोमवार व्रत रखने से बचें। बीमार होने की स्थिति में लोगों को व्रत नहीं करने चाहिए। बीमार होने पर आपको खुद को एनर्जेटिक बनाए रखने के लिए अच्छी डाइट लेनी होती है। इसके अलावा, शरीर बीमारियों से तभी लड़ सकता है, जब शरीर में कुछ हेल्दी चीजें जाएं। वहीं, अगर आप बीमारी में व्रत करेंगे, तो इससे आपकी कमजोरी बढ़ सकती है, तबियत खराब हो सकती है और लो एनर्जी फील कर सकते हैं। इसके अलावा, सिरदर्द और थकान जैसी समस्या भी बढ़ सकती है

ब्लड प्रेशर के मरीजों को

high blood sugar

ब्लड प्रेशर के मरीजों को भी सावन में सोमवार का व्रत नहीं करना चाहिए। खासकर, अगर आप निर्जला व्रत रखने की सोच रहे हैं, तो यह आपके स्वास्थ्य को बुरी तरह से प्रभावित कर सकता है। विशेषज्ञों की मानें, तो व्रत रखने से ब्लड प्रेशर का स्तर बिगड़ सकता है। हालांकि, यह अस्थाई होता है, जो कि खाने-पीने के बाद सामान्य हो जाता है। लेकिन, पानी न पिएं और शरी डिहाइड्रेट हो जाए, तो इससे बीपी का स्तर बहुत तेजी से डाउन हो सकता है। इससे मरीज की तबियत बहुत ज्यादा खराब हो सकती है।

दिल के मरीजों को

अगर किसी व्यक्ति का हाल-फिलहाल में हार्ट की सर्जरी हुई है या दिल से संबंधित कोई बीमारी है और दवा चल रही है, तो इस स्थिति में आपको फास्ट यानी व्रत नहीं करना चाहिएं विशेषकर हार्ट सर्जरी के 6 सप्ताह के भीतर फास्टिंग करना आपके स्वास्थ्य को बिगाड़ सकता है और यह जानलेवा भी हो सकता है। हालांकि, दिल के मरीज, जो सामान्य जिंदगी जी रहे हैं, वे सभी काम कर सकते हैं। बस, उन्हें फिजिकल एक्टिविटी यानी शारीरिक गतिविधियां कम करनी चाहिए।

कुल मिलाकर कहने की बात ये है, अपने स्वास्थ्य को देखते हुए व्रत रखें। यहां तक कि बच्चों को भी व्रत रखने से बचना चाहिए और जो लोग व्रत रख रहे हैं, उन्हें खुद को हाइड्रेट जरूर रखना चाहिए।

FAQ

  • सावन सोमवार व्रत में क्या खाया जाता है?

    सावन व्रत में सात्विक भोजन करने की मान्यता रही है। इस वजह से इस मौसम में आपको लहसुन प्याज छोड़कर फल, लौकी, कद्दू और साबूदाना जैसी व्रत में खाए जाने वाले फूड्स का सेवन करना चाहिए।
  • सावन के महीने में कौन सी चीजें नहीं खानी चाहिए?

    सावन के महीने में तामसिक भोजन करने से बचना चाहिए। इस मौसम में मांस, मछली, प्याज, लहसुन और तमाम प्रकार की चीजों के सेवन से बचना चाहिए। इसके अलावा बासी और ज्यादा तला भुना खाने से बचें।
  • क्या सोमवार के व्रत में चाय पी सकते हैं?

    सोमवार के व्रत में चाय पी सकते हैं लेकिन यह हेल्दी नहीं है। इससे व्रत में गैस और डिहाइड्रेशन की समस्या हो सकती है। इसलिए व्रत में फलों का जूस लें और ज्यादा चाय पीने से बचें।

 

 

 

Read Next

क्या मोटापा मायोकार्डियल फाइब्रोसिस को बढ़ाता है? जानें डॉक्टर से

Disclaimer