मूंगफली का तेल बालों के लिए फायदेमंद होता है, इसमें विटामिन ई, हेल्दी फैट की अच्छी मात्रा पाई जाती है। बालों से जुड़ी कई समस्याओं को आप मूंगफली का तेल लगाकर दूर कर सकते हैं। मूंगफली का तेल बाजार से लेंगे तो उसमें प्रिजर्वेटिव मौजूद होगा पर ताजा तेल घर पर बनाने से आपको पीनट बटर भी मिलेगा और उस पर जमे तेल को आप सिर पर लगा सकते हैं। इस लेख में हम मूंगफली का तेल बनाने का तरीका, उसे लगाने का तरीका और फायदों पर चर्चा करेंगे। इस विषय पर ज्यादा जानकारी के लिए हमने ओम स्किन क्लीनिक, लखनऊ के वरिष्ठ कंसलटेंट डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ देवेश मिश्रा से बात की।
(image source:thespruceeats)
मूंगफली का तेल कैसे बनाएं? (How to make peanut hair oil)
मूंगफली का तेल बनाने के लिए आप इन स्टेप्स को फॉलो करें-
- सबसे पहले मूंगफली को प्रीहीटेड ओवन में 15 मिनट के लिए गरम कर लें। ओवन न हो तो तवे पर भी गरम कर सकते हैं।
- इसके बाद मूंगफली को ठंडा होने के लिए रख दें। मूंगफली के ठंडा होने के बाद छिलका उतार लें।
- छिली हुई मूंगफली को मिक्सी में डालकर पेस्ट बना लें।
- आपको मिक्सी में मूंगफली को तब तक पीसना है जब तक लिक्विड पेस्ट न तैयार हो।
- इस पेस्ट को ही हम पीनट बटर कहते हैं, इसे एक ऐयरटाइट कंटेनर में स्टोर कर लें।
- ढक्कन लगाकर रख दें, कुछ घंटों में ऑयल ऊपर जमने लगेगा।
- उस तेल को छन्नी या चम्मच की मदद से अलग कर लें।
- पीनट का ताजा हेयर ऑयल तैयार है, इसे आप इस्तेमाल कर सकते हैं।
- इस तेल को लगाने से बालों से जुड़ी समस्याएं दूर होंगी।
इसे भी पढ़ें- क्या ब्लड टेस्ट से भी पता चल सकता है बालों के झड़ने का कारण? जानें हेयर लॉस के लिए कुछ खास टेस्ट्स
मूंगफली का तेल स्टोर कैसे करें? (How to store peanut hair oil)
मूंगफली के तेल को आप ऐयर टाइट कंटेनर में ही स्टोर करें, आप इसे रूम टेम्प्रेचर पर भी स्टोर कर सकते हैं। इसमें कोई प्रिजर्वेटिव मौजूद नहीं है इसलिए आप इसे कम मात्रा में बनाएं ताकि तेल जल्दी खत्म हो जाए। आपको तेल को एक हफ्ते से ज्यादा इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
मूंगफली का तेल बालों में कैसे लगाएं? (How to apply peanut hair oil)
- नहाने के बाद हल्के गीले बालों में आप मूंगफली तेल को बालों में लगा सकते हैं।
- मूंगफली हेयर ऑयल का इस्तेमाल करने के लिए आप इसे शैंपू या कंडीशनर में ड्रापर की मदद से मिला सकते हैं।
- मूंगफली के तेल को कंडीशनर के फॉर्म में भी बालों पर लगा सकते हैं।
- नहाने के 15 से 20 मिनट पहले आप मूंगफली के तेल को हल्का गरम करके मसाज कर सकते हैं।
- आप मूंगफली ऑयल को हीना या आंवला हेयरपैक में मिलाकर भी लगा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- हेल्दी बालों के लिए घर पर बनाएं चिरौंजी का तेल, जानें फायदे
बालों से जुड़ी किन समस्याओं को दूर करता है मूंगफली का तेल? (Benefits of peanut hair oil)
(image source:amazonaws.com)
- जिन लोगों में बाल झड़ने की समस्या होती है, उन्हें भी मूंगफली का तेल लगाना चाहिए। मूंगफली के तेल से बाल झड़ने की समस्या दूर होती है।
- मूंगफली के तेल में एंटी-ऑक्सीडेंट गुण होते हैं, जिन लोगों को डैंड्रफ की समस्या है वो इसका इस्तेमाल कर सकते हैं, इस तेल को लगाने से बालों से रूसी की समस्या दूर होती है।
- रूखे बालों को मुलायम करने के लिए आप मूंगफली का तेल इस्तेमाल कर सकते हैं।
- जिन लोगों के बाल बेजान होते है, उन्हें मूंगफली का तेल इस्तेमाल करना चाहिए। मूंगफली के तेल में विटामिन ई की मात्रा होती है जिससे बाल में चमक बढ़ती है।
- मूंगफली का तेल बालों के लिए कंडीशनर का काम करता है, आप शैम्पू करने से पहले मूंगफली का तेल लगाएं तो बाल ड्राय नहीं होंगे।
अगर आपको मूंगफली का तेल नहीं सूट करता है तो आप इसका इस्तेमाल न करें, आप चाहें तो पैच टेस्ट करके देख सकते हैं कि ये आपके स्कैल्प की स्किन के लिए ठीक है या नहीं
(main image source:medimetry,imimg)
Read more on Hair Care in Hindi