Peach Kernel Oil Benefits: आडू के तेल (पीच करनल ऑयल) से दूर होती हैं त्वचा की ये 5 समस्याएं

पीच तेल का इस्तेमाल करने से आपकी स्किन संबंधी कई समस्याएं दूर हो सकती है।
  • SHARE
  • FOLLOW
Peach Kernel Oil Benefits: आडू के तेल (पीच करनल ऑयल) से दूर होती हैं त्वचा की ये 5 समस्याएं


जब भी मौसम बदलता है। इसका असर सबसे पहले हमारी स्किन पर नजर आता है। सर्दियों के दिनों में हमारी स्किन रूखी और बेजान हो जाती है। साथ ही इसमें खिंचाव और खुजली जैसी समस्याएं भी होने लगती है। ऐसे मौसम में स्किन को खासकर आपके चेहरे को खास देखभाल की जरूरत होती है। हालांकि ठंड में बार-बार फेसवॉश करना लोगों के लिए एक बड़ी समस्या है और इस चक्कर में स्किन पर गंदगी जमा होती जाती है और फिर ब्लैकहेड्स और कील-मुहांसे जैसी समस्याएं होने लगती है। ये स्थिति तब और खराब हो जाती है, जब हम इनपर ध्यान नहीं देते और ये चेहरे पर अपने निशान छोड़ देते है। इससे आपकी स्किन की खूबसूरती कहीं खो जाती है। इसके अलावा एक और कारण है, जिसकी वजह से स्किन रूखी नजर आती है। दरअसल ठंड में हम पानी कम पी पाते है, तो इससे भी चेहरे का ग्लो चला जाता है। अपने चेहरे की खूबसूरती को बनाए रखने के लिए आप पीच फ्रूट ऑयल का इस्तेमाल कर सकते है। यह स्किन के लोशन, मॉइश्चराइजर और ऑयल के रूप में काम करता है। इससे आपकी त्वचा में नमी बनी रहती है और आप हमेशा दमकती औरनिखरी हुई नजर आती है। दरअसल पीच ऑयल में फाइटोकेमिकल्स, फाइबर, पॉलीफेनोल, एंटी-एलर्जिक और एंटी बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं। साथ ही यह एंटीऑक्सीडेंट, एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीमाइक्रोबियल गुणों से भरपूर होते हैं। आइए पीच फ्रूट ऑयल के फायदे और इस्तेमाल के बारे में विस्तार से जानते है।

स्किन के लिए पीच ऑयल के फायदे

1. स्किन की ड्रायनेस दूर करे

सर्दियों में स्किन को खास देखभाल की जरूरत होती है क्योंकि इन दिनों स्किन काफी ड्राई और रूखी हो जाती है। ऐसे में पीच ऑयल लगाने से स्किन की खोई हुई नमी वापस आ सकती है। साथ ही यह स्किन को हेल्दी और मुलायम बनाता है। इसमें विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट फ्री रेडिकल्स के उत्पादन को रोकते हैं।

2. डैमेज स्किन को रिपेयर करे

पीच फ्रूट ऑयल प्रोटीन से भरपूर होते है, जो स्किन की कोशिकाओं को रिपेयर कर पुनर्निर्माण करने में सहायक होता है। इससे स्किन के कील-मुहांसे भी हल्के हो जाते है और इर्रिटेशन भी कम होती है। यह हाइपरपिग्मेंटेशन को कम करने में भी मदद करता है। 

Peach-oil

Image Credit- Freepik

3. एंटी एजिंग गुण

पीच ऑयल में एंटी एजिंग गुण पाए जाते है, जिसकी मदद से त्वचा को जवां और खूबसूरत बनाए रखने में मदद मिलती है। एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन सी की मदद से स्किन को टाइट बनाने और पोर्स को कम करने में मदद मिलती है। यह डल और थकी हुई त्वचा को दमकती और खूबसूरत बनाने में मदद करता है। यह स्किन के लिए क्लींजर्स का काम भी करता है।

4. सन डैमेज को रिपेयर करे

पीच ऑयल के इस्तेमाल से आपकी स्किन सूर्य की हानिकारक किरणों से बच सकती है। इसमें यूवी रेज से होने वाले नुकसान को कम करता है और स्किन को डैमेज होने से बचाता है। धूप में निकलने से पहले इस ऑयल के इस्तेमाल से आपकी स्किन हेल्दी और ग्लोइंग नजर आती है। आप कई तरीकों से तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- एंटी-एजिंग डाइट टिप्स: गलत खानपान का आपकी त्वचा और एजिंग पर कैसे पड़ता है असर?

5. कील-मुहांसों से बचाए

पीच ऑयल में एंटी बेक्टीरियल और एंटी-एलर्जिक गुण पाए जाते है, जिसकी मदद से स्किन के कील-मुहांसों को दूर किया जा सकता है। साथ ही इसके एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण के कारण मुहांसों का सूजन को भी कम किया जा सकता है। इससे स्किन में खुजली और जलन की समस्या भी नहीं होती है। 

Peach-oil

Image Credit- Freepik

कैसे करें इस्तेमाल

1. पीच ऑयल को आप रात में सोने के समय लगाकर सो सकते है। हालांकि इस दौरान ध्यान रखें कि आपने चेहरे को अच्छे से साफ कर लिया है।

2. पीच ऑयल और जैतून तेल मिलाकर आप अपने स्किन पर लगा सकते है। इसे आप नहाने के बाद इस्तेमाल कर सकते हैं।

3. सुबह नहाने के बाद भी आप 6-7 बूंदे पीच ऑयल लेकर इसे अच्छे से मसाज करते हुए लगा सकते हैं। इससे चेहरे में खुजली और जलन की समस्या दूर होती है।

4. इसे आप नारियल तेल के साथ मिलाकर भी लगा सकते हैं। इससे भी काफी फायदा होता है। 

Read Next

Beard Oil for Men: घनी दाढ़ी चाह‍िए तो घर पर इन 5 तरीकों से बनाएं बियर्ड ऑयल

Disclaimer