लंबी और घनी दाढ़ी का सपना हर पुरुष का होता है। बियर्ड की अच्छी ग्रोथ के लिए दाढ़ी का रख-रखाव जरूरी है। अगर आप दाढ़ी को साफ करते रहेंगे और बालों को टूटने या उलझने से बचाएंगे तो घनी दाढ़ी पा सकते हैं। बाजार में कई तरह के बियर्ड ऑयल मौजूद हैं पर आप बियर्ड ऑयल को घर पर बना सकते हैं। घर पर बियर्ड ऑयल बनाएंगे तो आपकी दाढ़ी को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं होगा। डीआईवाई ऑयल पूरी तरह से नैचुरल होते हैं जिससे स्किन को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं होता। इस लेख में हम 5 तरह से बियर्ड ऑयल घर पर तैयार करने के तरीकों के बारे में जानेंगे।
image source:google
1. ऑर्गन ऑयल + लेमन ऑयल (Argan oil and lemon oil)
- ऑर्गन ऑयल और लेमन ऑयल को मिलाकर भी एक अच्छा बियर्ड ऑयल बना सकते हैं।
- इसके लिए आप तेल को मिक्स करें, और ड्रॉपर वाली शीशी में तेल को डाल दें।
- अब आप बॉटल को अच्छी तरह से शेक करें, इससे दोनों तेल आपस में मिल जाएंगे।
- आपको इसके लिए प्लास्टिक की जगह कांच की शीशी का इस्तेमाल करना चाहिए ताकि ऑयल जल्दी खराब न हो।
इसे भी पढ़ें- अचानक क्यों झड़ने लगते हैं पुरुषों के बाल? एक्सपर्ट से जानें इसके लक्षण और बचाव के उपाय
टॉप स्टोरीज़
2. सनफ्लॉवर ऑयल + यूकेलिप्टस ऑयल (Sunflower oil and eucalyptus oil)
- आपको इस ऑयल को बनाने के लिए यूकेलिप्टस ऑयल या नीलगिरी का तेल और सनफ्लॉवर ऑयल को मिक्स करना है।
- नीलगिरी ऑयल में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं जिससे जलन या खुजली की समस्या दूर होती है।
- इस तेल को बनाने के लिए एक शीशी में दोनों ऑयल की दो से तीन बूंदों को मिक्स करें।
- अब आप दाढ़ी पर तेल लगा दें और 20 मिनट के लिए छोड़ दें, फिर पानी से दाढ़ी को धो लें।
3. नारियल ऑयल + रोज़मेरी ऑयल (Coconut oil and rosemary oil)
- नारियल ऑयल, रोज़मेरी ऑयल और लेमन ऑयल को मिलाकर आप बियर्ड ऑयल बना सकते हैं।
- लेमन ऑयल से दाढ़ी के बाद मजबूत रहेंगे और नारियल के तेल से दाढ़ी मुलायम रहेगी।
- इस तेल को बनाने के लिए आपको नारियल तेल में रोज़मेरी और लेमन ऑयल मिलाना है।
- इस तेल को आपको रोजाना सोने से पहले अच्छी तरह से मसाज करके लगाना है।
- सुबह उठकर तेल को पानी से धोकर साफ कर लें, आप इस तेल को हफ्ते में दो बार लगा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- मेल पैटर्न बाल्डनेस क्या है? जानें इसके कारण और इलाज के तरीके
4. टी ट्री ऑयल + यूकेलिप्टस ऑयल (Tea tree oil and eucalyptus oil)
image source:google
- टी ट्री ऑयल से बनने वाले बियर्ड ऑयल का इस्तेमाल करेंगे तो बियर्ड में खुजली या इंफेक्शन की समस्या नहीं होगी।
- इस मिश्रण से आपको सिर पर 15 से 20 मिनट तक अच्छी तरह से मसाज करना है।
- आप रोजाना भी इस बियर्ड ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं, इसे निकालने के लिए सादे पानी का इस्तेमाल करें।
- पानी को आपको साफ कंटेनर या बॉटल में रखना है।
- तेल बनाने के लिए यूकेलिप्टस ऑयल और टी ट्री ऑयल को मिक्स करें, आपको दोनों तेल की तीन से चार बूंदें लेनी हैं।
5. जोजोबा ऑयल + बादाम का तेल (Jojoba oil and almond oil)
- बियर्ड ऑयल बनाने के लिए आप जोजोबा ऑयल और बादाम के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- एक कंटेनर में बादाम के तेल और जोजोबा ऑयल को मिक्स करें, दोनों की आपको 2 से 3 बूंदें लेनी है।
- इस मिरण को मिक्स करके कंटेनर में भर लें और दाढ़ी की जड़ पर लगाकर मसाज करें, इसके बाद 15 मिनट के लिए छोड़ दें।
- उसके बाद आपको पानी से चेहरे को धो लेना है, आप इसमें संतरे का रस भी मिला सकते हैं।
आप घर पर बियर्ड ऑयल बना रहे हों तो उसे साफ शीशी या बॉटल में रखें। आपको बियर्ड ऑयल को सीधी धूप से भी बचाना चाहिए, इससे तेल खराब हो सकता है।
main image source:google