चेहरे पर लगाएं पपीते से बने ये 4 फेस पैक, ओपन पोर्स की समस्या से मिलेगा छुटकारा

अगर आपके चेहरे पर ओपन पोर्स हो गए हैं, तो आप पपीते से बने फेस पैक्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। पपीता खुले रोमछिद्रों को कम करने में मदद करते हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
चेहरे पर लगाएं पपीते से बने ये 4 फेस पैक, ओपन पोर्स की समस्या से मिलेगा छुटकारा

Papaya Face Pack for Open Pores: पोर्स, त्वचा पर छोटे-छोटे छिद्र होते हैं। इन छिद्रों के माध्यम से त्वचा सांस लेती है। आपको बता दें कि हर छिद्र में एक हेयर फॉलिकल और वसामय ग्रंथियां होती हैं। ये ग्रंथियां सीबम का उत्पादन करती हैं, जिससे त्वचा में नमी बनी रहती है। लेकिन कई बार ये पोर्स या छिद्र ज्यादा बड़े हो जाते हैं, जो काफी भद्दे नजर आते हैं। इन्हें ओपन पोर्स (open Pores) के रूप में जाना जाता है। ओपन पोर्स, त्वचा की खूबसूरती को कम कर देते हैं। साथ ही, इससे त्वचा पर कील-मुंहासे भी निकलने लगते हैं। ऐसे में ओपन पोर्स की समस्या को ठीक करना बहुत जरूरी होता है। ओपन पोर्स से छुटकारा पाने के लिए अक्सर लोग तरह-तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। आप चाहें तो पपीते की मदद से भी चेहरे के ओपन पोर्स से निजात पा सकते हैं। जी हां, पपीता फेस पैक ओपन पोर्स को कम करने में मदद कर सकता है। 

ओपन पोर्स के लिए पपीता फेस पैक- Papaya Face Pack for Open Pores in Hindi

1. पपीता और शहद

चेहरे के ओपन पोर्स से छुटकारा पाने के लिए आप पपीता और शहद फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आप 2 चम्मच पपीते का गुदा लें। इसमें शहद और नींबू का रस मिलाएं। अब इसे अपने चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट बाद पानी से धो लें। अगर आपकी सेंसिटिव स्किन है, तो आप नींबू के रस को अवॉयड कर सकते हैं। अच्छे रिजल्ट के लिए आप इस फेस पैक को सप्ताह में एक बार लगा सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें- स्किन पर गड्ढे (ओपन पोर्स) क्यों हो जाते हैं? एक्सपर्ट से जानें इसके कारण और बचाव के उपाय

papaya face pack

2. पपीता और खीरा

ओपन पोर्स को कम करने के लिए आप पपीता और खीरे का फेस पैक भी लगा सकते हैं। खीरा त्वचा को हाइड्रेट रखता है। साथ ही, त्वचा को ग्लोइंग भी बनाता है। इस फेस पैक को लगाने से त्वचा से एक्स्ट्रा ऑयल आसानी से निकल जाता है। इसके लिए आप 2 चम्मच पपीते का गुदा लें। इसमें खीरे का रस और केले का गुदा डालें। अब इसे अपने चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट बाद चेहरे को धो लें। अगर आप हफ्ते में 2 बार इस फेस पैक का इस्तेमाल करेंगे, तो इससे आपको काफी फर्क देखने को मिलेगा।

इसे भी पढ़ें- चेहरे के ओपन पोर्स से हैं परेशान, तो फॉलो करें यह स्किन केयर रूटीन

3. पपीता और संतरा 

अगर आपके चेहरे पर ओपन पोर्स हैं, तो आप पपीता और संतरे का फेस पैक अप्लाई कर सकते हैं। संतरे और पपीते, दोनों में विटामिन सी होता है, जो चेहरे के दाग-धब्बों को मिटाने में मदद करता है। पपीता और संतरा चेहरे से सीबम के उत्पादन को भी कम करता है। इसके लिए आप पपीता का गुदा लें। इसमें संतरे का रस डालें और फिर इसे अपने पूरे चेहरे पर लगा लें। 15 मिनट बाद चेहरे को पानी से अच्छी तरह धो लें। आप सप्ताह में एक बार इस फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं। पपीता और संतरा, ओपन पोर्स पर अच्छे से काम करते हैं। इससे स्किन साफ और क्लियर होती है। 

4. पपीता और टमाटर

चेहरे के ओपन पोर्स को कम करने के लिए आप पपीता और टमाटर फेस पैक भी ट्राई कर सकते हैं। टमाटर चेहरे की टैनिंग को कम करता है। इससे स्किन टोन होती है और ओपन पोर्स भी कम होते हैं। इसके लिए आप 2 चम्मच पपीते का गुदा लें। इसमें एक चम्मच टमाटर का रस डालें। अब इस पेस्ट को अपने पूरे चेहरे और गर्दन पर लगाएं। 15-20 मिनट बाद चेहरे को पानी से साफ कर लें। इससे आपको चेहरे पर काफी फर्क देखने को मिलेगा। अच्छे रिजल्ट के लिए आप पपीता और टमाटर फेस पैक को सप्ताह में 1-2 बार अप्लाई कर सकते हैं। 

Read Next

मुलेठी से डार्क स्पॉट को करें दूर, जानें इस्तेमाल का सही तरीका

Disclaimer