बच्चों को संक्रमण और बीमारियों का खतरा अधिक रहता है। ऐसे में अभिभावकों को बच्चों की सेहत पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता होती है। बच्चों को पांडा (PANDAS- Pediatric Autoimmune Neuropsychiatric Disorders Associated with Streptococcal Infections) सिंड्रोम होने की संभावना रहती है। पांडा रोग एक दुर्लभ विकार है जो बच्चों में होता है और इसका संबंध स्ट्रेप्टोकोकल संक्रमण से होता है। इस सिंड्रोम के कारण बच्चों में अचानक व्यवहारिक और मानसिक बदलाव आ सकते हैं। यह बच्चों की न्यूरोसाइकियाट्रिक (मस्तिष्क और मानसिक) प्रणाली पर असर डालता है। इस लेख में आगे सोनीपत के एंड्रोमेडा कैंसर अस्पताल के पीडियेट्रिशियन ओनकोलॉजी और हेमेटोलॉजी की डायरेक्टर डॉ. ऊष्मा सिंह से जानते हैं बच्चों में होने वाला PANDAS सिंड्रोम क्या है, इसके लक्षण, और इसके प्रमुख कारण क्या हो सकते हैं।
पांडा सिंड्रोम क्या है? - What is PANDAS Syndrome In Hindi
PANDAS एक ऑटोइम्यून विकार है जिसमें शरीर का इम्यून सिस्टम गलती से मस्तिष्क के कुछ हिस्सों पर हमला करता है। इसका प्रमुख कारण स्ट्रेप्टोकोकल संक्रमण (गले में स्टैफ इंफेक्शन) होता है, जो शरीर की इम्यून प्रतिक्रिया को ट्रिगर करता है। जब शरीर स्ट्रेप्टोकोकस बैक्टीरिया से लड़ता है, तब कुछ एंटीबॉडी गलती से मस्तिष्क के बेसल गैन्ग्लिया क्षेत्र को नुकसान पहुंचाती हैं। इससे बच्चों के व्यवहार और मानसिक स्थिति में अचानक परिवर्तन आ सकता है।
बच्चों में PANDAS सिंड्रोम के लक्षण - Symptoms Of Pandas Syndrome in Hindi
PANDAS सिंड्रोम के लक्षण अचानक और तेजी से प्रकट हो सकते हैं। आमतौर पर बच्चे जिन्हें यह सिंड्रोम होता है, वे कुछ समय पहले तक सामान्य दिखते हैं, लेकिन स्ट्रेप्टोकोकल संक्रमण के बाद उनके व्यवहार में तेजी से बदलाव आ जाते हैं। इन्हें आगे बताया गया है।
ओसीडी (Obsessive-Compulsive Disorder) होना
बच्चों में अचानक जुनूनी विचार (Obsessions) और अलग तरह के व्यवहार (Compulsions) की प्रवृत्ति बढ़ जाती है। वे बार-बार हाथ धोने, गिनती करने या किसी खास चीज के बारे में सोचने जैसे कार्य करने लगते हैं।
एंग्जाइटी और डर बढ़ना
बच्चों में चिंता और डर का स्तर अचानक से बढ़ सकता है। वे किसी खास स्थिति से बहुत ज्यादा डरने लगते हैं या अनजान चीजों को लेकर अनावश्यक चिंता करने लगते हैं।
मूड स्विंग्स और चिड़चिड़ापन
बच्चों के मूड में अचानक और बार-बार बदलाव देखने को मिल सकते हैं। वे अचानक बहुत खुश हो सकते हैं और कुछ ही पलों में गुस्से में आ सकते हैं।
मांसपेशियों में झटके (Tics)
बच्चों में चेहरे, हाथ, या शरीर के अन्य हिस्सों में अनैच्छिक झटके या मरोड़ पैदा हो सकते हैं। ये झटके शारीरिक और वोकल (आवाज़ से संबंधित) हो सकते हैं, जैसे बार-बार आंखें झपकाना या गले से आवाज़ निकालना।
नींद की समस्याएं
PANDAS से पीड़ित बच्चे अनिद्रा या नींद में परेशानियों का सामना कर सकते हैं। उन्हें सोने में कठिनाई हो सकती है या वे बार-बार जाग सकते हैं।
ध्यान केंद्रित करने में कठिनाई
बच्चों को ध्यान केंद्रित करने, पढ़ाई या अन्य कामों में मन लगाने में कठिनाई हो सकती है। यह ध्यान संबंधित समस्याओं के साथ-साथ सीखने की क्षमता को भी प्रभावित कर सकता है।
PANDAS सिंड्रोम के कारण - Causes Of PANDAS Syndrome In Hindi
PANDAS सिंड्रोम का प्रमुख कारण स्ट्रेप्टोकोकल बैक्टीरिया से होने वाला संक्रमण है। लेकिन इसके अलावा भी कुछ अन्य कारण और कारक हैं जो इस स्थिति को बड़ा किर सकते हैं।
स्ट्रेप्टोकोकल
PANDAS का सबसे सामान्य कारण स्ट्रेप्टोकोकस बैक्टीरिया से होने वाला संक्रमण है, जो गले में दर्द, बुखार और अन्य शारीरिक समस्याओं का कारण बनता है। यह संक्रमण इम्यून सिस्टम की प्रतिक्रिया को बढ़ाता है, जिससे ब्रेन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है।
ऑटोइम्यून प्रतिक्रिया
इस सिंड्रोम में शरीर का इम्यून सिस्टम स्ट्रेप्टोकोकल बैक्टीरिया से लड़ने के दौरान ब्रेन के बेसल गैन्ग्लिया हिस्से पर गलती से हमला कर देता है। यह ब्रेन के कार्यों को प्रभावित करता है और व्यवहार में बदलाव लाता है।
जेनेटिक संवेदनशीलता
कुछ बच्चों में PANDAS सिंड्रोम होने का जोखिम अधिक होता है यदि उनके परिवार में पहले से ऑटोइम्यून विकार या न्यूरोसाइकियाट्रिक विकार की हिस्ट्री रही हो। इससे यह संकेत मिलता है कि जेनेटिक फैक्टर भी इस सिंड्रोम में भूमिका निभा सकते हैं।
पर्यावरणीय कारक
हालांकि स्ट्रेप्टोकोकल संक्रमण इसका प्रमुख कारण है, लेकिन बच्चों के वातावरण में उपस्थित अन्य संक्रमण, विषाक्त पदार्थ, या तनावपूर्ण परिस्थितियां भी इस स्थिति को उत्पन्न कर सकती हैं।
कमजोर इम्यून सिस्टम
जिन बच्चों का इम्यून सिस्टम कमजोर होता है, उनमें संक्रमण का खतरा अधिक होता है। इसके चलते PANDAS जैसी ऑटोइम्यून प्रतिक्रियाएं विकसित हो सकती हैं।
इसे भी पढ़ें : बच्चों में डर और बेचैनी का संकेत हो सकते हैं ये लक्षण, एक्सपर्ट से जानें इसे दूर करने के उपाय
PANDAS सिंड्रोम एक दुर्लभ लेकिन गंभीर स्थिति है, जो बच्चों के मानसिक और व्यवहारिक स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकती है। इसके लक्षणों को पहचानकर समय पर चिकित्सा परामर्श लेने से इस विकार का सही तरीके से प्रबंधन किया जा सकता है।