वजन घटाने में बेहद प्रभावी है पालक पुलाव, जानें इसे खाने के फायदे और रेसिपी

पालक-पुलाव खाना भी एक हेल्दी विकल्प साबित हो सकता है। चलिए डाइटीशियन से जानते हैं इससे होने वाले कुछ फायदों के बारे में।  
  • SHARE
  • FOLLOW
वजन घटाने में बेहद प्रभावी है पालक पुलाव, जानें इसे खाने के फायदे और रेसिपी


वजन घटाना आज के समय में एक बड़ी चुनौती के तौर पर देखी जा रही है। इसके लिए लोग तरह-तरह के नुस्खे और डाइट प्लान फॉलो करते हैं, जिसके बाद भी कई बार वजन घटाना मुश्किल हो जाता है। हालांकि, खान-पान को हेल्दी रखने के साथ ही इसपर नियंत्रण लगाकर आसानी से वजन घटाया जा सकता है। इसके लिए पालक-पुलाव खाना भी एक हेल्दी विकल्प साबित हो सकता है। चलिए होमशेफ दीपिका सोलंकी से जानते हैं इसे बनाने की रेसिपी के बारे में। 

वजन घटाने में फायदेमंद 

  • अगर आप वजन घटाना चाहते हैं तो ऐसे में पालक पुलाव खाना एक हेल्दी विकल्प साबित हो सकता है। 
  • दरअसल, इसमें कैलोरी की मात्रा कम होने के साथ ही फाइबर की अधिक मात्रा होती है, जिससे आपको लंबे समय तक भूख का एहसास नहीं होता है। 
  • इसे खाने से शरीर में जमा अतिरिक्त चर्बी कम होने के साथ ही बेली फैट भी कम होता है। 
  • इसे सीमित मात्रा में अपनी डाइट में शामिल करने से वजन आसानी से कम हो सकता है।  
  • वजन घटाने के लिए इसे डिनर में शामिल करना एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है। 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Deepika_Solanki | Homechef��‍�� (@deeparth_kitchen)

पालक पुलाव खाने के फायदे 

  • पालक पुलाव खाना कई तरीकों से फायदेमंद साबित होता है। 
  • पालक में भरपूर मात्रा में आयरन होता है, जो शरीर में खून की कमी को दूर करने में फायदेमंद होता है। 
  • इसमें फाइबर की मात्रा होती है, जो मलत्याग में होने वाली कठिनाई को दूर करने में मदद करती है। 
  • इसमें लोबिया होती है, जो एनीमिया के खतरे को कम करने में मददगार साबित होती है। 
  • इसे खाने से पाचन तंत्र दुरुस्त रहता है साथ ही साथ पेट संबंधी समस्याओं से भी राहत मिलती है। 

इसे भी पढ़े -  इम्यूनिटी बूस्ट करने में मदद करेगा जौ का पुलाव, एक्सपर्ट से जानें इसकी रेसिपी

पालक पुलाव बनाने की रेसिपी 

  • पालक पुलाव बनाने के लिए आपको सबसे पहले पालक और चावल लेना है। 
  • इसके बाद पालक को अच्छे से साफ कर लें और इसे एक पतीले में उबाल लें। 
  • अब आपको चावल और पालक को कुकर में डालकर मिक्स कर देना है। 
  • इसमें स्वाद के अनुसार नमक, काली मिर्च और अन्य सामाग्रियां मिलाएं। 
  • लीजिए आपका पालक-पुलाव बनकर तैयार है।

Read Next

सर्दियों में वजन कंट्रोल करने के लिए डिनर में पिएं ये टेस्टी सूप, जानें फायदे और बनाने का तरीका

Disclaimer