
चीन को अपनी चपेट में ले रहा Corona Virus, भारत में भी दस्तक दे चुका है। दो दिन पहले केरल और मुंबई में चीन से लौटे करीब 9 लोगों में कोरोना वायरस के लक्षण दिखने के बाद उन्हें निगरानी में रखा गया था। अब बिहार की राजधानी पटना में एक और मामला सामने आया है। युवती छपरा की रहने वाली है, वह चीन से लौटी है। कुछ दिन पहले चीन से लौटने के बाद उसकी तबियत अचानक खराब होने लगी, जिसके बाद उसे नजदीक के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। युवती में कोरोना वायरस के लक्षण दिखने पर उसे पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (PMCH) में रेफर कर दिया गया है।
Superintendent, Patna Medical College&Hospital (PMCH): A girl from Chapra, who recently returned from China, was admitted to ICU at a hospital in Chapra after she showed symptoms similar to that of #Coronavirus. Now she is on the way to Patna, she'll be admitted at PMCH. #Bihar
— ANI (@ANI) January 27, 2020
पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में डॉक्टरों की एक टीम की निगरानी में युवती का इलाज किया जा रहा है। समाचार एजेंसी एनआई के मुताबिक, PMCH के सुपरिटेंडेंट का कहना है कि, छपरा की एक लड़की, जो हाल ही में चीन से लौटी है, जिसमें कोरोना वायरस के समान लक्षण दिखने के बाद छपरा के एक अस्पताल में आईसीयू में भर्ती कराया गया था। अब उसे पटना के पीएमसीएच में भर्ती कराया जाएगा।
जयपुर में भी एक संदिग्ध
आज तक न्यूज के अनुसार, रविवार को जयपुर में भी एक मामला सामने आ चुका है, जिसमें कोरोना वायरस के लक्षण सामने आ चुके हैं। इससे ग्रसित युवक चीन में पढ़ाई कर रहा है। वायरस के लक्षण दिखाई देने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि, वायरस की पुष्टि अभी नहीं हुई है।
Airport Health Organisation GOI: No passengers to Bengaluru having history of visit to #Wuhan, China in last 14 days reported positive with #coronavirus. Total 392 passengers underwent thermal scanner screening from yesterday till 8am today at Bengaluru International airport
— ANI (@ANI) January 27, 2020
वहीं, बेंगलुरु अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर काफी सावधानी बरती जा रही है। कुल 392 यात्रियों ने कल से आज सुबह 8 बजे तक थर्मल स्कैनर की जांच की गई। चीन स्थित, भारतीय दूतावास के अधिकारी कोरोना वायरस के संदिग्धों पर नजर बनाए रखे हैं। बीजिंग स्थित दूतावास वहां रह रहे सभी भारतीयों के संपर्क में है। वुहान और हुबेई प्रांत से भी लगातार अपडेट लिए जा रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, चीन में घातक कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या रविवार को बढ़कर 80 हो गई। अब तक इसके चपेट में 2700 से ज्यादा लोग आए हैं।
Read More Articles On Health News In Hindi