कोरोना महामारी के बाद अब चीन में नई बीमारी ने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं। चीन में फैल रही रहस्यमयी बीमारी ने सभी देशों की चिंता बढ़ा दी है। यह बीमारी तेजी से फैल रही है और बच्चों को लगातार अपना शिकार बना रही है। इसे देखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन ने एक एडवाइजरी जारी की है साथ ही लोगों को इसके प्रति लापरवाही नही बरतने की भी सलाह दी है। आइये विस्तार से जानते हैं इसके बारे में।
भारत सरकार हुई अलर्ट मोड पर
चीन में बढ़ रही इस बीमारी को देखते हुए भारत सरकार भी अलर्ट मोड पर है। केंद्र सरकार द्वारा इसे लेकर सभी राज्यों को एडवाइजरी जारी की जा चुकी है। इसे लेकर कोरोना महामारी की तरह ही नई गाइडलाइन्स जारी की गई हैं और अस्पतालों में भी इलाज के लिए व्यवस्था बढ़ाए जाने के निर्देश दिए गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने पब्लिक हेल्थ सिस्टम को अपडेट करने के लिए भी कहा है। सरकार ने लोगों से कहा कि इस बीमारी को लेकर पैनिक होने की जरूरत नहीं है, केवल इसके लिए बनाए गए नियमों का पालन करें।
बड़ी संख्या में बीमार हो रहे हैं बच्चे
यह रहस्यमयी बीमारी ज्यादातर बच्चों को अपनी चपेट में ले रहा है। चीन के बीजिंग में बड़ी संख्या में बच्चे इससे बीमार हो रहे हैं और अस्पतालों में भर्ती हो रहे हैं। चीन अभी भी पूरी तरह से कोरोना की मार से नहीं उभर पाया है कि ऐसे में यह नई बीमारी तेजी से फैलने लगी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि मंत्रालय चीन में फैल रही बीमारी पर करीब से नजर रखे है।
इसे भी पढ़ें - रहस्यमयी निमोनिया पर चीन ने दी सफाई, कहा- इसके पीछे कोई असामान्य वायरस नहीं: WHO
अस्पतालों में बढ़ाई जाएंगी स्वास्थ्य व्यवस्थाएं
सरकार इस आपातकालीन स्थिति से हर तरह से लड़ने को तैयार है। इसके लिए अस्पतालों में बेड्स, टीके और दवाओं को बढ़ाने के लिए कहा है। यही नहीं ऑक्सीजन, एंटीबायोटिक्स और पीपीई किट को बढ़ाने के लिए भी इंतजाम किए जाने के निर्देश दिए हैं। मामले बढ़ने के चलते चीन के उत्तरी हिस्से के कई स्कूलों को भी बंद किया गया है।