Doctor Verified

HMPV का इलाज कैसे किया जाता है? डॉक्टर से जानें मेडिकल गाइडलाइन

चीन में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस के प्रकोप ने भारत में भी चिंता बढ़ा दी है। लेकिन, इस वायरस के ज्यादा मामले आने से पहले ही इसकी रोकथाम करना जरूरी है। लेकिन अगर कोई इस वायरस के संपर्क में आ जाए तो आइए जानते हैं HMPV का क्या इलाज है? 
  • SHARE
  • FOLLOW
HMPV का इलाज कैसे किया जाता है? डॉक्टर से जानें मेडिकल गाइडलाइन


कोरोना वायरस जैसी गंभीर और जानलेवा बीमारी से लोग उबरे भी नहीं थे, कि चीन में एक नए वायरस ने दस्तक दे दी। HMPV एक ऐसा नया वायरल इंफेक्शन है, जिसने एक बार फिर लोगों को खौफ में डाल दिया है। दरअसल, चीन में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (Human Metapneumovirus) के प्रकोप ने अन्य देशों की चिंता बढ़ा दी है। भारत में इसके कुछ केस मिलने के बाद सरकार ने लोगों को अपना खास ध्यान रखने की सलाह दी है। लेकिन, क्या HMPV का इलाज संभाव (Is there any treatment for HMPV) है या इस वायरस का क्या इलाज है, आइए पुणे में स्थित अपोलो क्लिनिक निगडी में इंटरनल मेडिसिन की सीनियर कंसल्टेंट डॉ. आनंद कालस्कर से जानते हैं।

HMPV का इलाज क्या है? - What is The Treatment For HMPV in Hindi?

डॉ. आनंद कलस्कर के अनुसार, "वर्तमान समय में, ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) के लिए कोई वैक्सीन या न्यूट्रलाइजिंग एंटीबॉडी नहीं है। हालांकि HMPV वैक्सीन को बनाने के लिए रिसर्च जारी है। फिलहाल, इसका इलाज आमतौर पर उपशामक देखभाल (Palliative Care) पर निर्भर करता है, जिसमें खांसी, बुखार जैसे लक्षणों का मैनेज करना और गंभीर मामलों में ऑक्सीजन थेरेपी देना शामिल है। किसी भी वायरल इंफेक्शन से निपटने के लिए उसकी रोकथाम करना जरूरी है। इसलिए, आप अच्छी स्वच्छता को बनाए रखें, जैसे कि बार-बार हाथ धोना, इंफेक्टेड लोगों से दूरी बनाकर रहना आदि।"

इसे भी पढ़ें: फेफड़ों पर अटैक करता है HMPV वायरस, डॉक्‍टर से समझें लंग्‍स पर इसके प्रभाव और जानें जरूरी सावधानियां

HMPV को लेकर भारत सरकार की तैयारी

चीन में एचएमपीवी के बढ़ते केस को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने एक अहम बैठक बुलाकर, भारत में सांस से जुड़ी बीमारियों की स्थिति की जांच करने के लिए, सभी राज्यों को इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारी या सांस से जुड़े इंफेक्शन पर नजर बनाए रखने की सलाह दी है। साथ ही, ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) मामलों पर भी नजर बनाकर रखने की चेतावनी दी है। इसके साथ ही, भारत में एचएमपीवी के मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि "सर्दियों के महीनों में सांस से जुड़ी बीमारियों का बढ़ना सामान्य है। साथ ही, उन्होने यह भी कहा कि भारत सांस से जुड़ी बीमारियों के मामलों में किसी भी तरह की बढ़ोत्तरी से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।"

Treatment For HMVP

HMPV से बचाव कैसे करें? - How to Prevent HMPV in Hindi?

  • बाहर से घर वापस आने के बाद और खाना खाने से पहले भी अच्छी तरह अपने हाथों को साबुन से धोएं।
  • हाथों को बिना साफ किए, आंख, नाक या मुंह को छूने से बचें।
  • सर्दी-जुकाम से पीड़ित व्यक्तियों के संपर्क में आने से बचें।

इसे भी पढ़ें: एक-दूसरे से बहुत अलग हैं HMPV वायरस और कोविड-19, डॉक्टर से जानें कैसे पहचानें इसमें अंतर

  • खांसते और छींकते समय अपना मुंह और नाक ढककर रखें।
  • घर से बाहर ट्रैवल करते समय फेस मास्क जरूर लगाएं।
  • दूसरों के साथ खाने के बर्तन को शेयर करने से बचें।

निष्कर्ष

भले ही HMPV वायरस की अभी शुरूआत है, लेकिन इसे नजरअंदाज करने पर स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याएं बढ़ सकती है। इसलिए, अपना ध्यान रखें, तबीयत थोड़ी भी बिगड़ने पर डॉक्टर से कंसल्ट करें।
Image Credit: Freepik

Read Next

फेफड़ों पर अटैक करता है HMPV वायरस, डॉक्‍टर से समझें लंग्‍स पर इसके प्रभाव और जानें जरूरी सावधानियां

Disclaimer