पिछले 24 घंटे में आए 2 लाख 47 हजार से ज्यादा कोरोना मामले, कई राज्यों में हालात हो रहे हैं बेकाबू

पिछले 24 घंटे में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं। माना जा रहा है कि ये ग्राफ आने वाले दिनों में और तेजी से बढ़ेगा और स्थिति गंभीर हो सकती है। 
  • SHARE
  • FOLLOW
पिछले 24 घंटे में आए 2 लाख 47 हजार से ज्यादा कोरोना मामले, कई राज्यों में हालात हो रहे हैं बेकाबू


भारत कोरोना की तीसरी लहर का सामना कर रहा है और स्थिति ये है कि आज भारत में 2,47,417, यानी कि आज तक के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं और 380 लोगों की मौत हुई है। पिछले 8 महीने के बाद पहली बार कोरोना के मामले इतने ज्यादा बढ़े हैं। इस समय देश में 11,17,531 एक्टिव केस हैं और डेली पॉजिटिविटी रेट 13.11 प्रतिशत पर पहुंच गया है। मुंबई और दिल्ली की स्थिति गंभीर होती जा रही है और कल मुंबई में जहां 16420 मामले सामने आए वहीं, दिल्ली में 27,561 मामले सामने आए हैं। साथ ही बात अगर ओमीक्रोन वैरिएंट केस की करें तो, कल इसके सबसे ज्यादा मामले मुंबई में आए। कल यहां 1,367 ओमीक्रोन के मामले सामने आए हैं और टोटल केस 11,17,531 केस सामने आए हैं। तो, आइए विस्तार से जानते हैं देश में कोविड-19 से जुड़े सभी छोटे-बड़े अपडेट्स। 

Insidecovid-19

कोविड -19 का ओमिक्रॉन वैरिएंट खतरनाक: WHO

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने बुधवार को अपने एक बयान में कहा कि कोविड -19 का ओमीक्रॉन वैरिएंट बेहद ही खतरनाक है।  खास कर कि उन लोगों के लिए जिन्हें अभी भी कोरोना का टीका नहीं लगा है। कल एक संवाददाता सम्मेलन में डब्ल्यूएचओ के प्रमुख टेड्रोस एडनॉम घेब्रेयियस ने कहा कि हालांकि कोरोना का ओमीक्रोन वैरिएंट, डेल्टा की तुलना में हल्का है और इसमें ज्यादा गंभीर लक्षण नहीं आ रहे लेकिन फिर भी यह एक खतरनाक वायरस है। खासकर उन लोगों के लिए जिन्‍हें टीका नहीं लगा है। 

इसे भी पढ़ें: ओमिक्रोन संक्रमण से बचाव के लिए कौन-सा मास्क पहनना है सही? जानें मास्क लगाने का सही तरीका

16 दिन में 39 गुना हुए डेली कोविड केस

28 दिसंबर को 6,358 कोविड मामले सामने आए थे और आज लगभग ढाई लाख मामले सामने आए हैं।  इस हिसाब ये देखें तो,  16 दिन में लगभग 39 गुना बढ़े हैं डेली कोविड केस। वहीं, भारत के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि ओमीक्रोन मामलों की संख्या 5,488 हो गई है और बुधवार को 84,825 मरीज ठीक भी हो चुके हैं।  वहीं बात राजधानी दिल्ली की करें तो, तो बुधवार को  यहां 27,561 कोविड -19 मामले दर्ज किए जो पिछले आठ महीनों में सबसे अधिक थे। ऐसी ही हाल मुंबई, भारत के दक्षिणी राज्य केरल और तमिलनाडु का भी है।  राजस्थान में भी बुधवार को करीब 10,000 नए मामलों के साथ भारी उछाल का पता चला।

कोवैक्सीन (Covaxin) की बूस्टर डोज में है ओमीक्रोन को रोकने की क्षमता: स्टडी

जहां देश और दुनिया भर में ओमीक्रोन वैरिएंट तेजी से फैल रहा है वहीं एक स्टडी के अनुसार भारत बायोटेक की कोवैक्सीन (Covaxin) की बूस्टर डोज में कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन और डेल्टा वैरिएंट के संक्रमण को रोकने की क्षमता है।  भारत बायोटेक ने हाल ही में दिए अपने एक बयान में कहा है कि एमोरी यूनिवर्सिटी में किये गये अध्ययन में यह पता चला है कि जिन लोगों को कोवैक्सीन (बीबीवी152) की बूस्टर खुराक शुरुआती दो खुराक के छह महीने बाद दी गई, उनमें कोविड के वैरिएंट ओमिक्रॉन और डेल्टा वैरिएंट के खिलाफ स्ट्रांग इम्यूनिटी देखी गई है। इससे पहले भी कोविड के अलग-अलग वैरिएंट-अल्फा, बीटा, डेल्टा, जीटा और कप्पा को रोकने में कोवैक्सीन की प्रभावी क्षमता नजर आई थी। इतना ही नहीं भारत बायोटेक का ये भी कहना है कि जिन लोगों को कोवैक्सीन की बूस्टर खुराक दी गई, उनमें से 90 प्रतिशत से अधिक में संक्रमण को रोकने वाली एंटीबॉडी मिले हैं। इसे लेकर भारत बायोटेक के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक कृष्णा एल्ला का कहना है कि बूस्टर खुराक में रोग की गंभीरता और अस्पताल में भर्ती होने की संभावना को घटाने की क्षमता है। कंपनी लगातार इस ओर काम कर रही है और कोवैक्सीन उत्पाद को बेहतर बना रही है। 

इसे भी पढ़ें: 24 घंटे में आए 1 लाख 90 हजार से ज्यादा कोरोना के मामले, मेडिकल विशेषज्ञ का दावा 90% लोगों को होगा ओमीक्रोन

विशेषज्ञों की मानें तो, भारत में कोविड संक्रमण जनवरी के अंत तक चरम पर रह सकता है। इस बीच, विश्व स्वास्थ्य संगठन ने लोगों को चेताया है कि कोविड -19 को फ्लू जैसी आम बीमारी ना समझें। ओमीक्रोन संस्करण का प्रसार अभी तक रुका नहीं हुआ है और आगे चल कर स्थिति और गंभीर हो सकती है। इसलिए तमाम सरकारों और आम लोगों को भी सचेत रहने की जरूरत है।

Read Next

24 घंटे में आए 1 लाख 90 हजार से ज्यादा कोरोना के मामले, मेडिकल विशेषज्ञ का दावा 90% लोगों को होगा ओमीक्रोन

Disclaimer