What oils are unsafe for children in Hindi: अक्सर दादी-नानी के नुस्खे मानकर शिशुओं की मसाज करने के लिए लोग किसी भी तेल का इस्तेमाल करते हैं। जबकि, ऐसा नहीं होना चाहिए, किसी भी मसाज ऑयल को शिशु की शरीर पर लगाना कई बार नुकसानदायक भी हो सकता है। यह केवल मसाज की ही बात नहीं है, बल्कि कई बार मां शिशु की शरीर को हाइड्रेट रखने के लिए भी कुछ एसेंशियल ऑयल का इस्तेमाल करती हैं, जबकि ऐसा करने से पहले आपको डॉक्टर से सलाह ले लेनी चाहिए। कुठ ऐसे ऑयल हैं, जिन्हें शिशुओं की शरीर पर इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। आइये बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. अजयप्रकाश वीरापांडियान से जानते हैं शिशुओं पर कौन से तेलों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए? (Oils which Should Not Be Used For Children) -
ऑलिव ऑयल (Olive Oil)
अगर आप शिशुओं की शरीर पर ऑलिव ऑयल लगाते हैं या इस तेल से उनकी मसाज करते हैं तो ऐसा करने पर विराम दें। इस तेल से बच्चों की स्किन के रंग में बदलाव आ सकता है। दरअसल, ऐसी स्थिति में ब्लड फ्लो बढ़ जाता है, जिसके चलते कई बार त्वचा का रंग थोड़ा-थोड़ा बदलने लगता है। इस समस्या को एरिथेमा के नाम से जाना जाता है। कभी-कभी आप इसका इस्तेमाल डॉक्टर की सलाह के बाद कर सकते हैं, लेकिन शिशुओं पर इसके नियमित इस्तेमाल की सलाह बिलकुल नहीं दी जाती है।
View this post on Instagram
सरसों का तेल (Mustard Oil)
सरसों का तेल वैसे तो कई तरीकों से फायदेमंद होता है, लेकिन इसका इस्तेमाल बच्चों पर इसके रेगुलर इस्तेमाल करने से परहेज करना चाहिए। इसके इस्तेमाल से इरिटेंट कॉन्टैक्ट डर्मेटाइटिस की समस्या हो सकती है। इसलिए बच्चों पर सरसों का तेल डॉक्टर की सलाह के बाद ही इस्तेमाल करें।
इसे भी पढ़ें - सर्दियों में बच्चों की मालिश के लिए कौन सा तेल होता है बेस्ट? जानें
शिशुओं को कौन सा तेल लगाएं? (Oil to Apply on Baby)
शिशुओं के लिए नारियल का तेल काफी फायदेमंद साबित होता है। नारियल के तेल बच्चों की त्वचा को मॉइश्चुराइज करने के साथ ही साथ त्वचा से जुड़ी समस्याओं को भी कम करने में मददगार साबित होता है। नहाने के बाद आप इस तेल से शिशु की शरीर की मसाज कर सकते हैं। अगर आपके बच्चे को कोई स्किन कंडीशन है तो इसे लगाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें।