गर्मी के कारण ड्राई हो गए हैं होंठ, तो मुलायम बनाने के लिए लगाएं ये 5 तेल

Oils For Lips: पुराने जमाने में जब ल‍िप बॉम का इतना चलन नहीं था तब होठों को मुलायम बनाने के ल‍िए तेल का इस्‍तेमाल क‍िया जाता था।      
  • SHARE
  • FOLLOW
गर्मी के कारण ड्राई हो गए हैं होंठ, तो मुलायम बनाने के लिए लगाएं ये 5 तेल


Natural Oils For Lips: गर्मी के मौसम में होठों को मुलायम बनाने के ल‍िए ज्‍यादातर लोग ल‍िप बाम का इस्‍तेमाल करते हैं। कुछ ल‍िप बाम में कलर म‍िला होता है ज‍िससे होंठ गुलाबी तो नजर आते हैं लेक‍िन केम‍िकल्‍स के कारण होठों की नमी कम हो जाती है। बाजार में म‍िलने वाले ल‍िप बाम का लंबे समय तक इस्‍तेमाल करने के कारण होठों की त्‍वचा काली हो जाती है। होठों को मुलायम बनाने के ल‍िए आप ऑयल्‍स का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। नेचुरल ऑयल्‍स होठों की त्‍वचा को नमी देते हैं और मॉइश्चर को लॉक कर देते हैं। नेचुरल ऑयल्‍स में व‍िटाम‍िन्‍स, अमीनो एस‍िड, फैटी एस‍िड की भरपूर मात्रा होती है। तेल की मदद से होंठ मुलायम और हेल्‍दी बनते हैं। आगे लेख में हम जानेंगे ऐसे 5 तेल के बारे में।   

1. सरसों का तेल- Mustard Oil

फटे होठों का इलाज करने के ल‍िए सरसों के तेल का इस्‍तेमाल करें। यह नुस्‍खा मेरी मां ने मुझे बताया था। जब भी होंठ रूखे नजर आएं, तो नाभि में सरसों का तेल लगाएं। इससे होंठ मुलायम बनते हैं। नाभ‍ि में घी भी अप्‍लाई कर सकते हैं। 

2. बादाम तेल- Almond Oil  

बादाम तेल में व‍िटाम‍िन-ई की भरपूर मात्रा होती है। बादाम तेल को हल्‍का गर्म कर लें। इस तेल को होठों पर लगाएं। द‍िन में 2 से 3 बार बादाम तेल को होठों पर अप्‍लाई कर सकते हैं। डार्क ल‍िप्‍स का इलाज (Dark Lips Treatment) करने के ल‍िए भी बादाम का तेल फायदेमंद होता है। यह त्‍वचा और होठों की रंगत को साफ करता है। 

3. नार‍ियल तेल- Coconut Oil 

coconut oil benefits for lips

गर्मी में होठों को स्‍मूद बनाने के ल‍िए नार‍ियल तेल का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। नार‍ियल तेल में एंटीऑक्‍सीडेंट्स और फैटी एस‍िड पाया जाता है। नार‍ियल तेल होठों को हाइड्रेट रखता है। होठों पर तेल की 2 ड्रॉप्‍स लगाएं और अच्‍छी तरह से माल‍िश करें। जब तक होंठ तेल को अच्‍छी तरह से सोख न लें तब तक माल‍िश करें। 

4. नीम का तेल- Neem Oil 

नीम तेल में एंटीबैक्‍टीर‍ियल और एंटीऑक्‍सीडेंट्स मौजूद होते हैं। गर्मी में इस तेल को होठों पर लगाने की सलाह हम इसल‍िए दे रहे हैं क्‍योंक‍ि इस मौसम में पसीने के कारण संक्रमण होने की आशंका ज्‍यादा होती है। मास्‍क लगाने के कारण होठों पर पसीना च‍िपका रहता है, ऐसे में बैक्‍टीर‍ियल इन्‍फेक्‍शन से होंठ और आस-पास की त्‍वचा में एक्‍ने हो सकते हैं। नीम ऑयल की 2 से 3 ड्रॉप्‍स को कर‍ियर ऑयल जैसे- बादाम या नार‍ियल तेल की कुछ बूंदों के साथ म‍िलाकर ही होठों पर लगाएं।  

इसे भी पढ़ें- गर्मी में रूखे और फटे होठों को ऑल‍िव ऑयल से बनाएं सॉफ्ट, ऐसे करें इस्‍तेमाल

5. ऑलिव ऑयल- Olive Oil 

ऑल‍िव ऑयल को जैतून तेल के नाम से भी जाना जाता है। रूखे और फटे होठों को मुलायम बनाने के ल‍िए ऑल‍िव ऑयल से होठों की माल‍िश करें। इससे होंठ मुलायम नजर आएंगे। ऑल‍िव ऑयल में व‍िटाम‍िन-ई की भरपूर मात्रा होती है। ऑल‍िव ऑयल का ल‍िप स्‍क्रब बनाकर भी होठों पर लगा सकते हैं। ऑल‍िव ऑयल को चीनी और शहद के साथ म‍िलाएं और होठों पर 2 म‍िनट तक माल‍िश करें। फ‍िर पानी से होठों को साफ कर लें।

रूखे होठों को मुलायम बनाने के ल‍िए ऑल‍िव ऑयल, नीम ऑयल, नार‍ियल तेल, बादाम तेल और सरसों के तेल का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। उम्‍मीद करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।

Read Next

चेहरे से टैनिंग हटाने के लिए लगाएं गाजर और दही का फेस मास्क, जानें बनाने का तरीका

Disclaimer