गर्मी में रूखे और फटे होठों को ऑल‍िव ऑयल से बनाएं सॉफ्ट, ऐसे करें इस्‍तेमाल

होठों की त्‍वचा नाजुक होती है। गर्मी के प्रकोप से होठों की त्‍वचा ड्राई हो जाती है। इसका इलाज ऑल‍िव ऑयल से कर सकते हैं। जानें कैसे करें प्रयोग। 

Yashaswi Mathur
Written by: Yashaswi MathurUpdated at: May 19, 2023 17:12 IST
गर्मी में रूखे और फटे होठों को ऑल‍िव ऑयल से बनाएं सॉफ्ट, ऐसे करें इस्‍तेमाल

मलेरिया और डेंगू दिवस 2023: बुखार के कारण, लक्षण और रोकथाम गाइड - Onlymyhealth

Dry Lips Treatment: गर्मी के मौसम का बुरा असर शरीर के साथ-साथ त्‍वचा पर भी पड़ता है। होठों की त्‍वचा ड्राई हो जाती है। जो लोग पानी का सेवन कम करते हैं, उनके होंठ भी सूख जाते हैं। ड्राईनेस के कारण होठों पर धार‍ियां बन जाती हैं, पपड़ीदार त्‍वचा नजर आने लगती है और होठों का रंग फीका पड़ जाता है। ज‍िन लोगों के होंठ ज्‍यादा सूख जाते हैं, उनके होठों की त्‍वचा पर दरारें नजर आने लगती हैं। होंठ से खून भी न‍िकलने लगता है। कुछ मामलों में होंठ सूजन से भर जाते हैं और घाव भी नजर आने लगता है। जो लोग गर्मी के मौसम में ल‍िप बाम या क‍िसी भी तरह की बाहरी नमी के स्रोत का इस्‍तेमाल नहीं करते हैं, उनके होंठ भी ड्राई हो जाते हैं। रूखे होठों का इलाज करने के ल‍िए ऑल‍िव ऑयल का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। ऑल‍िव ऑयल में ओल‍िक एस‍िड पाया जाता है। इसे लगाने से होठों की त्‍वचा को अंदर से नमी म‍िलती है। आगे व‍िस्‍तार से जान‍िए ऑल‍िव ऑयल को ड्राई ल‍िप्‍स के ल‍िए इस्‍तेमाल करने का तरीका।

गर्मी में होठों के सूख जाने के कारण- Dry Lips Causes in Summer  

  • दवाओं के र‍िएक्‍शन से गर्मी में होंठ सूख सकते हैं।  
  • होठों पर बार-बार जीभ फेरना या थूक लगाना।
  • शुष्‍क हवा के संपर्क में आने के कारण होंठ सूख सकते हैं।
  • धूम्रपान का सेवन करने से भी ऐसा होता है।
  • धूप में ज्‍यादा देर रहने के कारण भी होंठ सूख जाते हैं।
  • व‍िटाम‍िन-सी या व‍िटाम‍िन-बी12 की कमी के कारण ऐसा हो सकता है।

होठों पर ऑल‍िव ऑयल का इस्‍तेमाल कैसे करें?- How To Use Olive Oil For Dry Lips

olive oil benefits

  • द‍िन में 3 से 4 बार ऑल‍िव ऑयल को होठों पर अप्‍लाई कर सकते हैं।
  • एलोवेरा जेल के साथ ऑल‍िव ऑयल को म‍िलाकर फटे होठों पर अप्‍लाई कर सकते हैं।
  • ऑल‍िव ऑयल से ल‍िप स्‍क्रब बना सकते हैं। चीनी, शहद के साथ ऑल‍िव ऑयल म‍िलाकर लगाने से त्‍वचा की ड्राईनेस दूर होती है।
  • ऑल‍िव ऑयल को गुलाब की पंखुड़ियों के पेस्‍ट में म‍िलाएं। इस पेस्‍ट को होठों पर लगा दें। आधे घंटे बाद त्‍वचा को पानी से धो लें। 
  • ऑल‍िव ऑयल को ल‍िप बाम या लोशन के साथ म‍िलाकर भी होठों की त्‍वचा पर लगा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- रूखे होठों के लिए क्या वाकई फायदेमंद है लिप बाम? जानें क्‍या कहते हैं स्किन एक्सपर्ट

होठों के ल‍िए ऑल‍िव ऑयल के फायदे- Olive Oil Benefits For Lips  

  • ऑल‍िव ऑयल में मॉइश्चराइज‍िंग गुण होते हैं। फटे होठों का इलाज करने के ल‍िए 2 से 3 ड्रॉप्‍स ही काफी है। 
  • ऑल‍िव ऑयल में एंटीबैक्टीरियल और घाव भरने वाले हीलिंग गुण होते हैं, जो होंठ फटने के कारण हुए घाव को ठीक कर देता है।
  • ऑल‍िव ऑयल में हुमेक्टैंट गुण भी होते हैं। इसकी मदद से होठों की नमी बरकरार रहती है और होठों की सूजन कम होती है। 
  • ऑल‍िव ऑयल में एंटीऑक्सीडेंट गुण मौजूद होते हैं। होठों को सन डैमेज से बचाने के ल‍िए ऑल‍िव ऑयल फायदेमंद माना जाता है।

गर्मी में फटे और रूखे होठों का इलाज करने के ल‍िए ऑल‍िव ऑयल का इस्‍तेमाल द‍िन में 2 से 3 बार कर सकते हैं। इसे क्रीम या ल‍िप बाम के साथ म‍िलाकर भी लगा सकते हैं। उम्‍मीद करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। लेख को शेयर करना न भूलें।   

Disclaimer