Doctor Verified

पीसीओडी से पीड़ित महिलाएं डाइट में शामिल करें ये 7 पोषक तत्व, मिलेगा लाभ

Nutrition For PCOD: पीसीओडी की समस्या में न्यूट्रिशन का ध्यान रखना भी जरूरी है। जानें ऐसे में कौन से पोषक तत्व जरूरी हैं।   
  • SHARE
  • FOLLOW
पीसीओडी से पीड़ित महिलाएं डाइट में शामिल करें ये 7 पोषक तत्व, मिलेगा लाभ


Nutrients That Are Needed In PCOD: पीसीओडी एक प्रकार का विकार है, जिसमें महिला को पीरियड से जुड़ी कई समस्याएं होने लगती है। ऐसे में पीरियड्स अनियमित होना, पीरियड्स ज्यादा होना, अचानक वजन बढ़ना या कंसीव करने में परेशानी होने लगती है। इस दौरान डाइट और लाइफस्टाइल पर विशेष ध्यान देने की जरूरत होती है। इसके अलावा शरीर में पोषक तत्वों की कमी होने से भी पीसीओडी की समस्या बढ़ सकती है। इस बारे में न्यूट्रिशनिस्ट माल्विका सहगल ने अपने इंस्टाग्राम पर जानकारी साझा की है। इसमें उन्होंने उन न्यूट्रिशन के बारे में बताया है, जो पीसीओडी में जरूरी माने जाते हैं।

पीसीओडी की समस्या ये पोषक तत्व करें डाइट में शामिल- Nutrients That Are Needed In PCOD

ओमेगा-3 फैटी एसिड- Omega-3 Fatty Acids

ओमेगा-3 फैटी एसिड रिप्रोडक्टिव हेल्थ के लिए भी जरूरी होता है। इससे शरीर में एनर्जी बनी रहती है। इस पोषक तत्व के लिए आप डाइट में मछली, अलसी और अखरोट जैसे खाद्य पदार्थ एड कर सकते हैं। जो सूजन कम करने और हार्मोन के स्तर में सुधार करने में मदद कर सकते हैं।

क्रोमियम- Chromium

क्रोमियम एक आवश्यक न्यूट्रिएंट है, जो इंसुलिन संवेदनशीलता में मदद कर सकता है। शरीर में इस पोषक तत्व की मात्रा बढ़ाने के लिए डाइट में आलू, हरी फलियां और साबुत अनाज शामिल कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- पीसीओडी होने पर शरीर में दिख सकते हैं ये 5 लक्षण, न करें नजरअंदाज

विटामिन डी- Vitamin D

विटामिन डी एक आवश्यक मिनरल है, जो इम्यूनिटी बनाए रखता है। यह हार्मोन्स को संतुलित रखने के लिए भी जरूरी माना जाता है। सूरज की रोशनी से आपको विटामिन-डी मिल सकता है। लेकिन इसकी मात्रा बढ़ाने के लिए आप डेयरी प्रोडक्टस को डाइट में शामिल कर सकते हैं। 

मैग्नीशियम- Magnesium

मैग्नीशियम शरीर में ब्लड शुगर और इंसुलिन लेवल कंट्रोल करने में मदद करता है। मैग्नीशियम के लिए आप पालक, नट्स और साबुत अनाज डाइट में शामिल कर सकते हैं।

एंटीऑक्सिडेंट- Antioxidants

एंटीऑक्सिडेंट संपूर्ण स्वास्थ्य के लिए जरूरी माना जाता है। रंगीन फलों और सब्जियों में भरपूर एंटीऑक्सिडेंट पाए जाते हैं। एंटीऑक्सिडेंट सूजन कम करने और लक्षणों में सुधार करने में मदद कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- PCOD से खराब होती है महिलाओं की प्रजनन क्षमता, रोजाना ये 5 एक्सरसाइज करने से दूर होगी समस्या

फाइबर- Fibre

पाचन स्वस्थ बनाए रखने के लिए फाइबर जरूरी होता है। यह इंसुलिन प्रतिरोध करने और वजन प्रबंधन करने में मदद कर सकता है। डाइट में फाइबर बढ़ाने के लिए आप फलों, सब्जियों और साबुत अनाज का सेवन कर सकते हैं।

प्रोटीन- Protein

हमारे संपूर्ण शरीर के लिए प्रोटीन एक आवश्यक तत्व माना जाता है। अगर शरीर में प्रोटीन कम होगी, तो इससे मांसपेशियों पर असर पड़ सकता है। यह हार्मोन्स में संतुलन बनाए रखने के लिए जरूरी माना जाता है। डाइट में प्रोटीन बढ़ाने के लिए आप पनीर, टोफू, सोयाबीन, मछली, और फलियां शामिल कर सकते हैं। 

इन चीजों के सेवन से आपको पीसीओएस बैलेंस रखने में मदद मिलती है। इसके साथ ही हेल्दी लाइफस्टाइल मेंटेन करना और समय पर दवाएं लेना भी जरूरी है। इन चीजों से हार्मोन बैलेंस रखे जा सकते हैं।

 

Read Next

हर महिला को अपने शरीर के बारे में पता होनी चाहिए ये 5 बातें, जानें क्यों है जरूरी?

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version