बहुत से लोगों को नाक मे उंगली डालने की आदत होती है। यह आदत आपको लोगों के बीच शर्मिंदा करने के साथ-साथ स्वास्थ्य के लिए भी कई बार खतरे का सबब बन सकती है। कुछ समय पहले जर्नल साइंटिफिग रिपोर्ट में प्रकाशित एक स्टडी के मुताबिक नाक में उंगली डालने की आदत आपकी मेंटल हेल्थ को नुकसान पहुंचा सकती है। इससे डिमेंशिया और अल्जाइमर का खतरा बढ़ सकता है। आइये जानते हैं इसके बारे में।
डिमेंशिया और अल्जाइमर का बढ़ता है खतरा
स्टडी के शोधकर्ताओं के मुताबिक नाक में उंगली डालने की आदत आपकी मेंटल हेल्थ को प्रभावित कर सकती है। इससे डिमेंशिया और अल्जाइमर जैसी समस्याओं का जोखिम बढ़ने लगता है। दरअसल, इस शोध को चूहों पर आजमाया गया था, जिसके बाद उनमें दिमाग से जुड़ी इन बीमारियों को बढ़ते हुए देखा गया। आगे चलगर इंसानों पर भी यह स्टडी की जा सकती है।
इसे भी पढ़ें - ज्यादा गुड कोलेस्ट्रॉल (HDL) भी है नुकसानदायक, बढ़ाता है डिमेंशिया का खतरा, स्टडी में चौंकाने वाला खुलासा
दिमाग पर पड़ सकता है असर
दरअसल, नाक में उंगली करने के दौरान Chlamydia pneumoniae नामक बैक्टीरिया निकलता है, जो मरीज को संक्रमित कर सकता है। इस स्थिति में व्यक्ति निमोनिया का भी शिकार हो सकता है। ऐसी स्थिति में नर्वस सिस्टम पर प्रभाव पड़ सकता है। यह इंफेक्शन होने पर नसल कैविटी और ब्रेन के बीच की नर्व पर असर पड़ता है, जो कई बार अल्जाइमर और डिमेंशिया के खतरे को भी बढ़ाने का काम करते हैं। यही नहीं ऐसी स्थिति में एमलॉइड बीटा नामक प्रोटीन का जमाव होने लगता है, जिससे दिमाग में प्लाक बनने लगते हैं और मेमोरी लॉस या फिर व्यवहार में बदलाव जैसी समस्या भी हो सकती है।
नाक में उंगली डालने के नुकसान
- नाक में उंगली डालना कई तरीकों से नुकसानदायक साबित हो सकता है।
- नाक में उंगली डालने से स्टेफिलोकोक्कस नामक बैक्टीरिया फैलने सकता है, जिससे कई बार हड्डी की भी बीमारी हो सकती है।
- नाक में उंगली डालने से बैक्टीरिया कई बार हाथों पर भी लग सकते हैं, जिससे संक्रमण होने की आशंका बढ़ जाती है।
- इससे नाक में से खून आने के साथ-साथ नैजल सिस्टम को भी नुकसान हो सकता है।