
Night Face Pack for Skin Whitening: चमकदार, मुलायम त्वचा हर किसी को पसंद होती है। खूबसूरत त्वचा पाने के लिए इसे पूरी देखभाल की जरूरत होती है। लेकिन बिजी शेड्यूल के चलते स्किन केयर (Skin Care Tips in Hindi) के लिए समय निकालना काफी मुश्किल हो जाता है। अगर आप भी दिनभर अपने ऑफिस, घर के कामों में बिजी रहते हैं, तो रात में 10 मिनट का समय निकालकर भी अपनी त्वचा की देखभाल कर सकते हैं। इसके लिए आप चेहरे पर रात को खीरा, स्ट्रॉबेरी और ओट्स आदि फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे स्किन ग्लोइंग बनेगी, त्वचा की रंगत में भी सुधार होगा। जानें रात के समय आप कौन-कौन से फेस पैक (Face Pack for Glowing Skin) अप्लाई कर सकते हैं।
1. दही और ओट्स फेस पैक (Oats and Curd Face Pack)
दही और ओट्स फेस पैक त्वचा की रंगत में सुधार करने का कार्य करती है। ओट्स त्वचा को ग्लोइंग बनाता है, स्किन डार्कनेस को कम करता है। दही और ओट्स फेस पैक (Oats and Curd Face Pack) बनाने के लिए आप 2 चम्मच दही में 1 चम्मच ओट्स मिलाएं। अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं। थोड़ी देर चेहरे को हल्के हाथों से एक्सफोलिएट करें, फिर पानी से धो दें। ओट्स स्किन को एक्सफोलिएट करता है, डेड स्किन सेल्स को आसानी से रिमूव करता है। आप हफ्ते में 2-3 दिन रात के समय दही और ओट्स फेस पैक का यूज कर सकते हैं।
2. स्ट्रॉबेरी फेस पैक (Strawberry Mask)
स्किन व्हाइटनिंग के लिए आप रात को स्ट्रॉबेरी फेस पैक (Strawberry Mask for Face) भी अप्लाई कर सकते हैं। स्ट्रॉबेरी एक बेहतरीन नाइट फेस पैक (Night Face Pack) है, जो स्किन को ग्लोइंग और मुलायम बनाता है। स्ट्रॉबेरी फेस पैक बनाने के लिए 1 स्ट्रॉबेरी लें, इसमें अच्छी तरह से मैश कर लें। अब इसमें थोड़ा सा दूध डाल दें। इसे अपने पूरे चेहरे पर लगाएं, 20 मिनट बाद पानी से धो दें। स्ट्रॉबेरी में विटामिन सी होता है, जो स्किन के लिए काफी फायदेमंद होता है। इसके अलावा स्ट्रॉबेरी में फोलिक एसिड भी होता है, ये कोलेजन के उत्पादन को बढ़ावा देने में मदद करता है। स्ट्रॉबेरी फेस मास्क लगाने से त्वचा की रंगत में भी सुधार (Strawberry Face Pack for Skin Whitening) होता है।
इसे भी पढ़ें - गर्मियों में त्वचा को ठंडक देने के लिए लगाएं ये 4 फेस पैक, स्किन बनेगी ग्लोइंग-फ्रेश
3. खीरा फेस पैक (Cucumber Face Pack)
खीरा स्किन के लिए काफी फायदेमंद होता है। चेहरे पर खीरा फेस पैक (Kheera Face Pack) लगाने से त्वचा मॉयश्चराइज होती है, स्किन ग्लोइंग और सॉफ्ट भी बनती है। इसके लिए आप एक खीरा कद्दूकस कर लें, एक कटोरी में इसका रस निकाल लें। अब इसमें कुछ बूंद ऑलिव ऑयल (Olive Oil Benefits for Skin) की मिलाएं। इस पेस्ट को अपने पूरे चेहरे पर लगाएं, 15-20 मिनट बाद स्किन को साफ पानी से धो लें। खीरा फेस पैक चेहरे की गंदगी, धूल-मिट्टी को आसानी से साफ करता है। खीरा और जैतूल के तेल से बना फेस पैक (Cucumber Olive Oil Face Mask) रात के लिए काफी अच्छा होता है। इससे स्किन खूबसूरत, चमकदार बनती है। ऑलिव ऑयल एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है, जिससे त्वचा को कई लाभ मिलते हैं।
इसे भी पढ़ें - त्वचा को जवां बनाए रखने में मददगार है लाल अंगूर, जानें इस्तेमाल के तरीके
4. हल्दी और बेसन का फेस पैक (Besan and Turmeric Face Pack)
हल्दी और बेसन फेस पैक का इस्तेमाल सदियों से किया जा रहा है। हल्दी और बेसन त्वचा की रंगत को साफ करता है। ऑयली स्किन वालों के लिए हल्दी और बेसन एक बेहतरीन नाइट फेस पैक (Face Pack for Oily Skin) है। बेसन और हल्दी का फेस पैक कैसे बनाएं? हल्दी और बेसन फेस पैक (Besan and Turmeric Face Pack Benefits) बनाने के लिए आप 1 चम्मच हल्दी पाउडर लें, इसमें 2 चम्मच बेसन और 1 चम्मच कच्चा दूध मिलाएं। इस फेस पैक को अपने पूरे चेहरे और गर्दन पर लगाएं। इससे त्वचा का एक्सट्रा ऑयल निकलेगा, एक्ने और मुहांसों से भी राहत (Acne Home Remedies) मिलेगी। त्वचा की रंगत में सुधार करने के लिए आप रात में हल्दी और बेसन फेस पैक (Besan and Haldi Face Pack Benefits in Hindi) जरूर ट्राई करना चाहिए।
आप भी रात के समय अपने चेहरे पर हल्दी फेस पैक, खीरा फेस पैक और स्ट्रॉबेरी फेस पैक (Night Face Pack) का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे स्किन प्रॉब्लम्स दूर होंगी, त्वचा में निखार भी आएगा।