चेहरे पर इन 6 पत्तियों का फेस पैक लगाने से दूर होती हैं स्किन की कई समस्याएं, जानें बनाने का तरीका

स्किन की परेशानियों को दूर करने के लिए आप कई तरह की पत्तियों का इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए जानते हैं इस बारे में-  
  • SHARE
  • FOLLOW
चेहरे पर इन 6 पत्तियों का फेस पैक लगाने से दूर होती हैं स्किन की कई समस्याएं, जानें बनाने का तरीका


बढ़ते प्रदूषण और धूल-मिट्टी की वजह से स्किन पर कई तरह की समस्याएं होने लगती हैं। इन समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए हम केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने लगते हैं। लेकिन इससे आपकी स्किन को नुकसान पहुंचने का खतरा रहता है। ऐसे में स्किन की परेशानियों को दूर करने के लिए प्रकृति में मौजूद चीजों का इस्तेमाल करना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। हमारे आसपास कुछ ऐसी पत्तियां हैं, जिससे आप स्किन की कई परेशानियां जैसे- दाग-धब्बे, झुर्रियां और मुंहासों को दूर कर सकते हैं। इन पत्तियों के इस्तेमाल से स्किन को नुकसान होने का खतरा कम रहता है। वहीं, इससे आप प्राकृतिक निखार पा सकते हैं। आज हम इस लेख में कुछ ऐसी पत्तियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आप त्वचा से जुड़ी परेशानियों को दूर कर सकते हैं। आइए जानते हैं ऐसी पत्तियों के नाम-

1. तुलसी की पत्तियां

दाग-धब्बों और मुंहासों को दूर करने के लिए आप तुलसी की पत्तियों का इस्तेमाल कर सकते हैं। नियमित रूप से इन पत्तियों के इस्तेमाल से आपकी स्किन साफ होती है। तुलसी की पत्तियों को इस्तेमाल करने के लिए आप कुछ तुलसी की पत्तियां लें। अब इन पत्तियों को अच्छे से पीस लें। तुलसी की पत्तियों को पीसने के बाद इसमें नींबू के रस की कुछ बूंदे मिक्स कर लें। इसके बाद इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाएं। करीब 15 से 20 मिनट बाद आप अपने चेहरे को नॉर्मल पानी से साफ कर लें। सप्ताह में 2 से 3 बार इस पैक को लगाने से आपकी स्किन पर मौजूद दाग-धब्बे दूर हो सकते हैं। साथ ही मुंहासों की परेशानी से भी छुटकारा मिल सकता है।

इसे भी पढ़ें - चेहरे से मुहांसों के दाग हटाने के लिए इस्तेमाल करें ये 3 होममेड टोनर, त्वचा में भी आएगा निखार

2. नीम की पत्तियां

नीम की पत्तियों में एंटीबैक्टीरियल और एंटीवायरल गुण पाया जाता है, जो स्किन से संक्रमण को दूर करने में आपकी मदद कर सकता है। ऐसे में नीम की पत्तियों से तैयार पैक लगाने से आपकी स्किन को काफी फायदा हो सकता है। नीम की पत्तियों को चेहरे पर लगाने के लिए 10 से 15 नीम की पत्तिेयां लें। अब इन पत्तियों को पीसकर पेस्ट तैयार कर लें। इसके बाद इस पेस्ट में थोड़ा सा  गुलाबजल मिक्स कर लें। इसके बाद इसमें 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी मिलाकर गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें। अब इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाएं। सप्ताह में 2 से 3 बार इस पैक को इस्तेमाल करने से स्किन की कई परेशानियां जैसे- रैशेज, लालिमा, झुर्रियां दूर हो सकती हैं। 

3. पुदीने की पत्तियां

पुदीने की पत्तियों को चेहरे पर लगाने से आपको काफी फायदे मिल सकते हैं। इसमें कई तरह के विटामिंस और एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं, जो आपकी स्किन को सॉफ्ट और मॉइस्चराइज करते हैं। पुदीने की पत्तियों को चेहरे पर लगाने के लिए 10 से 12 पुदीने की पत्तियों को पीस लें। अब इसमें 2 से 3 चम्मच खीरे का जूस मिक्स करें। इसके बाद आप इसमें 1 चम्मच शहद मिलाएं। सभी सामाग्री को अच्छे से मिक्स करने के बाद इसे आप अपने चेहरे पर लगाएं। करीब 15 से 20 मिनट बाद चेहरे को गर्म पानी से धो लें। इससे आपकी स्किन पर निखार आ सकता है। साथ ही स्किन की समस्याएं दूर होंगी। 

पुदीने की पत्तियों का आप अन्य तरीकों से भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए पुदीन की पत्तियों को अच्छे पीस लें। अब इसमें खीरे का रस, 1 चम्मच ओट्स मिक्स करके कुछ समय के लिए छोड़ दें। इसके बाद इसमें थोड़ा सा दूध और शहद मिलाकर अपने चेहरे पर करीब 10 मिनट के लिए लगाएं। जब पैक सूख जाए, तो इसे स्क्रब की तरह छुड़ाने की कोशिश करें। बाद में ठंडे पानी से अपना चेहरा साफ कर लें। इस तरह से पुदीने की पत्तियों का फेसपैक लगाने से चेहरे पर निखार लाया जा सकता है।  

4. धनियां की पत्तियां

स्किन से झाइयों को दूर करने के लिए आप धनियां की पत्तियों का भी इस्तेमाल कर सकते हैँ। इसका इस्तेमाल करने के लिए धनियां की पत्तियों को बारीक काट लें। अब इसे अच्छे से धोकर गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लेँ। इसके बाद इसमें नींबू का रस मिला लें। दोनों सामाग्री को अच्छे से मिक्स करने के बाद आप इसे अपने चेहरे पर लगाएं। करीब 20 से 25 मिनट बाद अपने चेहरे को साफ कर लें। इस पैक को लगाने से आपके चेहरे से डेड स्किन निकल जाती है, जिससे स्किन सॉफ्ट होता है। साथ ही यह मुंहासे और झाईयों को दूर करने में भी असरदार होता है। 

इसे भी पढ़ें - दूध और नींबू के मिश्रण से पाएं स्किन पर नैचुरल निखार, जानें प्रयोग का तरीका

5. करी पत्तियां

चेहरे के टेक्सचर को सुधारने के लिए आप करी पत्तियों से तैयार फेसपैक लगा सकते हैं। इससे आपकी स्किन पर काफी हद तक ग्लो आएगा। इस फेसपैक को तैयार करने के लिए आधी कटोरी करी पत्तियां लें। अब इन पत्तियों कोे अच्छे से पीस लें। इसके बाद इस पेस्ट में आप 1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी और गुलाबजल की कुछ बूंदे मिक्स कर दें। इसके बाद इस मिश्रण को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं। नियमित रूप से इस फेसपैक को चेहरे पर लगाने से आपकी स्किन पर निखार आ सकता है। साथ ही आपकी स्किन टेक्चर को सुधारा जा सकता है। 

6. मेथी की पत्तियां

चेहरे से दाग-धब्बों को दूर करने के लिए आप मेथी की पत्तियों का इस्तेमाल कर सकते हैं। मेथी की पत्तियों से तैयार फेसपैक लगाने से आपके चेहरे पर निखार भी आ सकता है। इस फेसपैक को तैयार करने के लिए सबसे पहले 100 ग्राम मेथी की पत्तियां लेकर इसे अच्छे से पीस लें। इसके बाद इस पेस्ट में 2 चम्मच शहद मिला लें। दोनों सामाग्री को अच्छे से मिक्स करने के बाद इस पेस्ट को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं। करीब 20 मिनट के लिए इसे चेहरे पर लगा हुआ छोड़ दें। इसके बाद जब पैक अच्छे से सूख जाए, तो इसे नॉर्मल पानी से साफ कर लें। सप्ताह में दो से तीन दिनों तक इस पैक को लगाने से आपके चेहरे पर निखार आ सकता है। साथ ही स्किन के दाग-धब्बें और फाइन-लाइंस कम होंगे। 

स्किन पर निखार पाने के लिए आप चेहरे पर कई तरह के नैचुरल फेसपैक लगा सकते हैं। इन फेसपैक से स्किन को नुकसान होने का खतरा कम रहता है। लेकिन ध्यान रखें कि अगर आपकी स्किन पर किसी तरह की एलर्जी है, तो किसी भी फेसपैक का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें। वहीं, अगर फैसपैक लगाने से पहले एक बार पैच टेस्ट जरूर करें। ताकि आपके चेहरे की स्किन को नुकसान न  हो। 

Read Next

स्किन के लिए नींबू ही नहीं इसकी पत्तियां भी हैं फायदेमंद, इन 5 समस्याओं में कर सकते हैं इस्तेमाल

Disclaimer