चेहरे से मुहांसों के दाग हटाने के लिए इस्तेमाल करें ये 3 होममेड टोनर, त्वचा में भी आएगा निखार

स्किन केयर रूटीन में टोनर का यूज करना जरूरी माना जाता है। टोनर स्किन के पीएच लेवल को बैलेंस करता है, इससे त्वचा में निखार भी आता है। 
  • SHARE
  • FOLLOW
चेहरे से मुहांसों के दाग हटाने के लिए इस्तेमाल करें ये 3 होममेड टोनर, त्वचा में भी आएगा निखार


टोनर क्या है? स्किन के लिए टोनर कितना (toner benefits for skin) फायदेमंद है? क्या होममेड टोनर (homemade toner) का इस्तेमाल किया जा सकता है? बढ़ते तनाव, खान-पान का असर स्किन पर भी देखने को मिलता है। आजकल अधिकतर लोग चेहरे पर होने वाले कील-मुहांसों से परेशान रहते हैं। कुछ दिनों में मुहांसों की समस्या तो दूर हो जाती है, लेकिन इनके निशान लंबे समय तक चेहरे पर ही रहते हैं। मुहांसों के निशान त्वचा की खूबसूरती को खराब कर देते हैं, इसलिए मुहांसों के साथ ही इनका समाधान करना भी बहुत जरूरी होता है।

pimple marks remedies

(image source : doisongphapluat)

अधिकतर पुरुष और महिलाएं अपने मुहांसों के निशान मिटाने के लिए कई प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन कुछ स्किन टाइप पर प्रोडक्ट्स का यूज करना नुकसानदायक हो सकता है। ऐसे में आपको होममेड पर ही ज्यादा विश्वास करना चाहिए। आप चाहें तो मुहांसों के निशान मिटाने के लिए होममेड टोनर का इस्तेमाल कर सकते हैं। होममेड टोनर त्वचा से सभी तरह के निशान मिटाने और त्वचा में निखार लाने में मददगार होता है। इतना ही नहीं टोनर स्किन के पीएच लेवल को भी बैलेंस में रखता है। खूबसूरत मेकओवर की ब्यूटी एक्सपर्ट पूजा गोयल से जानें स्किन के लिए बेहतरीन होममेड टोनर-

टोनर क्या होता है? (what is toner) 

टोनर का इस्तेमाल स्किन के पीएच लेवल को बैलेंस करने के लिए किया जाता है। टोनर त्वचा को साफ करने और रोमछिद्रों को खोलने में मददगार होता है। इतना ही नहीं टोनर स्किन को हाइड्रेट रखने, त्वचा में निखार लाने और स्किन को खूबसूरत बनाने में कारगर होता है। टोनर का इस्तेमाल स्किन टाइप के अनुसार करना चाहिए

इसे भी पढ़ें - चेहरे की रंगत सुधारने और दाग-धब्बे हटाने के लिए घर पर बनाएं लेमन टोनर, साथ ही नींबू के 5 अन्य ब्यूटी हैक्स

मुहांसों के निशान मिटाने के लिए 3 तरह के टोनर (toner to remove acne or pimple marks)

अगर आपके चेहरे पर अकसर कील-मुहांसे होते हैं, बाद में इनके निशान आपको परेशान करते हैं तो इसके लिए आपको नियमित रूप से टोनर का इस्तेमाल करना चाहिए। वैसे तो मार्केट में कई तरह के टोनर उपलब्ध हैं, लेकिन अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है तो आप होममेड टोनर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। 

rose water toner

1. गुलाब जल टोनर (rose water toner to remove pimple marks)

मार्केट में मिलने वाला रोज वॉटर टोनर कई लोगों की स्किन को नुकसान पहुंचा सकता है। दरअसल, गुलाब जल में फ्रेगनेंस होती है जिससे सेंसिटिव स्किन इरिटेट हो सकती है। इस स्थिति में आप चाहें तो घर पर बना गुलाब जल टोनर का ही इस्तेमाल कर सकते हैं। होममेड टोनर शुद्ध होता है, इसमें किसी तरह का कैमिकल यूज नहीं किया जाता है। इससे मुहांसों के निशान मिटाने में भी मदद मिलती है।

रोज वॉटर टोनर बनाने के लिए आप सबसे पहले गुलाब जल तैयार कर लें। अब इसमें आधा चम्मच ग्लिसरीन डालें। आधा चम्मच एप्पल साइडर विनेगर या सेब का सिरका डालें। आप इस टोनर का इस्तेमाल दिन में 2-3 बार कर सकते हैं। इस टोनर को आप 8-10 दिनों तक इस्तेमाल कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें - ऑयली स्किन से परेशान हैं तो चेहरे पर यूज करें घर पर बने ये 9 नैचुरल टोनर, बढ़ जाएगा स्किन का ग्लो

neem toner benefits

2. नीम की पत्तियों का टोनर (Neem Leaves Toner to remove pimple marks)

नीम की पत्तियों का टोनर त्वचा के लिए काफी फायदेमंद होता है। नीम की पत्तियों में एंटी वायरल, एंटी सेप्टिक और एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं। ये सभी गुण मुहांसों के साथ ही इनके निशान को भी मिटाने का काम करते हैं। अगर आपको गुलाब जल सूट नहीं करता है, तो नीम का टोनर आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है।

नीम की पत्तियों का टोनर बनाने के लिए सबसे पहले आप इसकी कुछ पत्तियों को पानी में उबाल लें। इस पानी को एक स्प्रे बॉटल में भर लें। आप चाहें तो इसे कुछ दिनों तक प्रिजर्व रखने के लिए आधा चम्मच एप्पल साइडर विनेगर भी डाल सकते हैं। 

3. एलोवेरा जेल टोनर (aloe vera gel toner)

एलोवेरा को स्वास्थ्य के साथ ही त्वचा के लिए भी काफी फायदेमंद माना जाता है। आप चाहें तो मुहांसों के निशान मिटाने के लिए भी एलोवेरा का इस्तेमाल टोनर के रूप में कर सकते हैं। एलोवेरा सभी स्किन टाइप के लिए अच्छा माना जाता है। एलोवेरा मुहांसों के लिए काफी फायदेमंद होता है

एलोवेरा टोनर को बनाने के लिए सबसे पहले फ्रेश एलोवेरा पल्प से जेल निकाल लें। अब साफ पानी में इस जेल को डालें। अगर आपकी स्किन बहुत सेंसिटिव है, तो आप इसमें कुछ बूंद टी ट्री ऑयल की भी मिला सकते हैं। इस टोनर को स्प्रे बॉटल में डालें और दिन में 2 बार इसका इस्तेमाल करें।

इन नैचुरल टोनर की मदद से आप अपनी स्किन की कई समस्याओं को दूर कर सकते हैं। इनके रेगुलर इस्तेमाल से आपकी स्किन ग्लोइंग, सॉफ्ट और शाइनी नजर आने लगेगी। आप अपनी स्किन को ध्यान में रखकर इन टोनर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

(main image source : kuaibao.qq.com)

Read Next

चेहरे पर जमा फैट से हैं परेशान? जानें 11 फेश‍ियल प्‍वॉइंट्स जिन्‍हें दबाने से कम हो सकती है चेहरे की चर्बी

Disclaimer