स्किन को हेल्दी बनाए रखने के लिए नियमित रूप से टोनर लगाना चाहिए। इससे आपके स्किन के पोर्स एरिया खुलते हैं। साथ ही आपकी स्किन को ताजगी मिलती है। ब्लोसम कोचर अरोमा मैजिक (Blossom Kochhar Group of Companies ) कंपनी की फाउंडर डॉक्टर ब्लोसम कोचर (Dr. Blossom Kochhar) कहती हैं कि प्रदूषित वातावरण में स्किन को साफ रखना बहुत ही जरूरी हो चुका है। दूषित वातावरण की वजह से स्किन पर दाग-धब्बे और झुर्रियां समय से पहले आ जाती हैं। ऐसे में अगर आप अपने स्किन को अच्छे से क्लीन रखना चाहती हैं, तो नियमित रूप से अपने स्किन पर टोनर का इस्तेमाल करें। आपका टोनर नॉन एल्कोहलिक होना चाहिए। ऐसे में आपके लिए घर पर तैयार टोनर ज्यादा बेहतर है। यह आपकी स्किन को मॉइश्चराइज और हेल्दी बनाए रखता है। इसके साथ ही अपने स्किन के हिसाब से ही स्किन टोनर (Toner Benefits) का चुनाव करें।
स्किन टोनर का इस्तेमाल स्किन को साफ करने के लिए किया जाता है। टोनर के इस्तेमाल से आपकी स्किन गहराई से साफ होती है। इसके साथ ही अगर आप नियमित रूप से टोनर का इस्तेमाल करते हैं तो आपकी स्किन से मुंहासे और दाग-धब्बे दूर रहेंगे। साथ ही आपकी स्किन मॉइश्चराइज रहेगी। आइए जानते हैं स्किन के हिसाब से आपके लिए कौन सा टोनर है सही-
नॉर्मल स्किन के लिए टोनर (Toner for normal skin)
सामान्य स्किन के लिए टोनर का चुनाव करना बहुत ही आसान होता है। सामान्य स्किन वाले लोगों का त्वचा ना तो ज्यादा ऑयली होती है और ना ही ज्यादा ड्राई। ऐसे में इस तरह के स्किन वाले लोगों के लिए ग्लिसरीन और विटामिन सी युक्त टोनर इस्तेमाल करना ज्यादा असरकारी माना जाता है।
इसे भी पढ़ें - घर का बना लेमन टोनर चेहरे के जिद्दी डार्क स्पॉट से लेकर रंगत सुधारने का करता है काम, जानें टोनर बनाने का तरीका
सेंसिटिव स्किन के लिए टोनर (Toner for sensitive skin)
सेंसिटिव स्किन वाले लोगों के लिए केमिकल्स फ्री टोनर का इस्तेमाल करना ज्यादा बेहतर माना जाता है। ऐसे स्किन वाले लोगों को हर्बल और नैचुरल टोनर (Herbal and Natural Toner) का इस्तेमाल करना चाहिए। उदाहरण के लिए आप गुलाब, एलोवेरा, खीरा जैसी चीजों से बने टोनर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
ड्राई स्किन के लिए टोनर (Toner for dry skin)
ड्राई स्किन वालों को ऐसे टोनर का इस्तेमाल करना चाहिए, जिसमें स्किन को हाइड्रेट करने की क्षमता पाई जाती है। ऐसे स्किन वालों के लिए एलोवेरा टोनर ज्यादा बेहतर माना जाता है। एलोवेरा का इस्तेमाल काफी अरसों से किया जा रहा है, इसके इस्तेमाल से आपकी स्किन मॉइश्स्चराज (Skin moisturize) रहती है। साथ ही आपकी स्किन को ठंडक भी पहुंचता है। होममेड टोनर के रूप में आप खीरे का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें - गुलाब की पंखुड़ी और एलोवेरा से ऐसे बनाएं स्किन टोनर, चेहरे की त्वचा का ढीलापन होगा दूर और मिलेंगे ये 5 फायदे
ऑयली स्किन के लिए टोनर (Toner for oily skin)
ऑयली स्किन वालों को ऐसे टोनर का इस्तेमाल करना चाहिए, जिससे उनके स्किन पर मौजूद तेल कंट्रोल हो सके। ऐसे लोगों के लिए अमरूद युक्त टोनर ज्यादा अच्छा माना जाता है। अमरूद के अर्क से तैयार टोनर माथे और नाक के ऊपरी हिस्से में निकलने वाले तेल को कंट्रोल करने में आपकी मदद करते हैं। अमरुद में एंटी-सीबम का गुण पाया जाता है। इसके साथ ही ऑयली स्किन वाले लोगों को सैलिसिलिक एसिड युक्त स्किन टोनर (Skin Toner for Oily Skin) का इस्तेमाल करना चाहिए।
Read More Article On Skin Care In Hindi