गर्मियों में स्किन की देखभाल करने के लिए लगाएं पुदीने का टोनर, जानें घर पर बनाने तरीका और फायदे

How To Make Mint Leaf Toner For Summer Skin Care: गर्मी में स्किन की देखभाल के लिए पुदीने के टोनर का इस्तेमाल करें।
  • SHARE
  • FOLLOW
गर्मियों में स्किन की देखभाल करने के लिए लगाएं पुदीने का टोनर, जानें घर पर बनाने तरीका और फायदे


How To Make Mint Leaf Toner For Summer Skin Care: गर्मियों में शरीर के साथ स्किन की देखभाल करना जरूरी होता है। कई बार स्किन की देखभाल न करने से स्किन संबंधी कई समस्याएं जैसे ऑयली स्किन, पिंपल्स, डार्क सर्कल्स और टैनिंग की समस्या कई गुना बढ़ जाती हैं। अक्सर लोग इन समस्याओं को दूर करने के लिए बाजार में मिलने वाले कई तरह के फेस पैक और क्रीम का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन कई बार इन चीजों इन चीजों के इस्तेमाल से भी मन मुताबिक रिजल्ट नहीं मिलता हैं। ऐसे में गर्मी में स्किन की देखभाल करने के लिए पुदीने का टोनर बनाया जा सकता है। पुदीने का टोनर गर्मी में होने वाली टैनिंग से बचाव करने के साथ स्किन को अंदरूनी रूप से क्लीन करने में मदद करता हैं। पुदीना में उच्च सैलिसिलिक एसिड और विटामिन ए होता है, जो सीबम उत्पादन को कम करने के साथ ऑयली स्किन की समस्या से राहत देता है। वहीं पुदीना पिंपल्स को दूर करने के साथ दाग-धब्बों को भी दूर करता हैं। गर्मियों में स्किन की देखभाल के लिए आइए जानते हैं पुदीने का टोनर कैसे बनाएं।

1. पुदीने का टोनर बनाने का तरीका

सामग्री

15 से 20- पुदीना की पत्तिया

1 कप- पानी

पुदीने का टोनर कैसे बनाएं

पुदीना का टोनर बनाने के लिए पुदीने के पत्ते और डंठल को अलग कर लें। अब पत्तियों को धोकर अच्छे से साफ करें। एक पैन में पानी डालकर इसे गर्म करें और इसमें पुदीने के पत्ते डालकर इसे 5 मिनट के लिए उबलने दें। जब पानी आधा रह जाएंगा, तो ठंडा होने पर इसे छानकर स्प्रे बॉटल में भरे। अगर आपकी स्किन ड्राई है, तो इस टोनर में बादाम का तेल और सेंसिटिव है, तो 1 चम्मच गुलाब जल को मिला लें।

GLOWING SKIN

पुदीना के टोनर का इस्तेमाल कैसे करें

  • पुदीने का टोनर इस्तेमाल करने से लिए बाहर से आने के बाद इस टोनर को कॉटन पैड पर लगाकर चेहरे को साफ करें।
  • गर्मी में फेस पैक बनाने के लिए इस टोनर का इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • मेकअप हटाने के लिए इसे पुदीने टोनर को यूज करें।
  • रात को सोने से पहले स्किन को क्लीन करने के लिए पुदीने के टोनर का इस्तेमाल किया जा सकता है।

पुदीने का टोनर लगाने के फायदे

  • पुदीने का टोनर लगाने से ऑयली स्किन की समस्या से राहत मिलती है।
  • गर्मी में पुदीने का टोनर स्किन को ठंडा रहता है और अंदरूनी देखभाल करता है।
  • पुदीने को टोनर स्किन को टैनिंग से भी बचाता है।
  • इसमें मौजूद गुण पिंपल्स को दूर करते हैं।
  • पुदीने का टोनर डलनेस दूर करने के साथ चेहरे को ग्लोइंग बनाता है।
  • पुदीना का टोनर जिद्दी दाग-धब्बों को भी कम करता है।

पुदीना का टोनर स्किन के लिए फायदेमंद होता है। हालांकि, चेहरे पर इसको लगाने से पहले पैच टेस्ट अवश्य करें।

All Image Credit- freepik

Read Next

गर्मियों में सनस्क्रीन लगाने के बाद पसीना आता है, तो अपनाएं ये 5 उपाय, दूर होगी चिपचिपाहट

Disclaimer