गुलाब की पंखुड़ी और एलोवेरा से ऐसे बनाएं स्किन टोनर, चेहरे की त्वचा का ढीलापन होगा दूर और मिलेंगे ये 5 फायदे

चेहरे की स्किन को टाइट करने, रंग निखारने और दाग-धब्बों को दूर करने के लिए घर पर बनाएं एलोवेरा जेल और गुलाब की पंखुड़ियों से स्किन टोनर।
  • SHARE
  • FOLLOW
गुलाब की पंखुड़ी और एलोवेरा से ऐसे बनाएं स्किन टोनर, चेहरे की त्वचा का ढीलापन होगा दूर और मिलेंगे ये 5 फायदे


चेहरे पर टोनर के इस्तेमाल से स्किन पोर्स (त्वचा के रोमछिद्रों) में भरी हुई गंदगी बाहर निकल जाती हैं और त्वचा साफ (Face Cleansing) हो जाती है। अगर आप अपने चेहरे पर रेगुलर टोनर का इस्तेमाल करती हैं, तो इससे स्किन पोर्स संकुचित (Shrink Skin Pores Naturally) होते हैं और चेहरे की त्वचा का ढीलापन (Skin Tightening) धीरे-धीरे दूर होने लगता है। इसके अलावा भी स्किन टोनर (Skin Toner) का इस्तेमाल करने के ढेर सारे फायदे हैं। लेकिन ध्यान रखें कि इन फायदों के लिए अच्छी क्वालिटी का नैचुरल इंग्रीडिएंट्स वाला टोनर ही फायदेमंद होता है। बाजार में मिलने वाले ज्यादातर स्किन टोनर्स में एल्कोहल का इस्तेमाल किया जाता है, जो कि आपकी त्वचा के लिए बहुत नुकसानदायक है। स्किन एक्सपर्ट्स और डर्मेटोलॉजिस्ट्स हमेशा इस बात की सलाह देते हैं कि आपको ऐसे स्किन प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, जिनमें एल्कोहल मौजूद हो। स्किन टोनर बनाना बहुत आसान है, इसलिए आपको इसे बाजार से खरीदने की जरूरत नहीं है। हम आपको बता रहे हैं गुलाब की पत्तियों और एलोवेरा से घर पर ही बेस्ट स्किन टोनर बनाने का आसान तरीका।

aloe vera and rose skin toner

क्यों खास है गुलाब और एलोवेरा से बना टोनर (Aloe Vera And Rose Skin Toner)

एलोवेरा का इस्तेमाल त्वचा की समस्याओं के लिए सैकड़ों सालों से किया जा रहा है। एलोवेरा जेल त्वचा की तमाम समस्याओं में बहुत फायदेमंद माना जाता है इसलिए इसे नैचुरल ब्यूटी प्रोडक्ट्स में इस्तेमाल किया जाता है। इसी तरह स्किन केयर के लिए गुलाब की पत्तियों का इस्तेमाल ग्रीक और रोमन सभ्यता के समय से किया जा रहा है। गुलाब की पत्तियों में विटामिन सी होता है इसलिए गुलाबजल को भी त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है।

इसे भी पढ़ें: लड़की हो या लड़का चेहरे पर कभी नहीं लगानी चाहिए ये 5 चीजें, खराब होती है आपकी स्किन और खूबसूरती

DIY Natural skin toner

इस तरह बनाएं स्किन टोनर (DIY Natural Skin Toner)

इस स्किन टोनर को बनाने के लिए आपको बस 2 चीजें चाहिए- गुलाब की ताजा पंखुड़ियां और एलोवेरा जेल। इसे इस तरह बनाएं-

  • सबसे पहले एलोवेरा के पौधे से एक पत्ता काट लें और इसे अच्छी तरह धो लें।
  • अब इस एलोवेरा के पत्ते को बीच से काटकर चम्मच की मदद से इसका जेल अलग निकाल लें।
  • इसके बाद गुलाब के फूल से भी पंखुड़ियां अलग कर लें और अच्छी तरह धो लें।
  • एलोवेरा जेल और गुलाब की पंखुड़ियों को ब्लेंडर में डालें और हाई स्पीड में ब्लेंड करें।
  • इसे ब्लेंड करने से एक गाढ़ा सीरम जैसा लिक्विड आपको मिलेगा। यही हमारा टोनर है।
  • इस टोनर को मोटी छलनी से छानकर किसी जार या डिब्बी में निकाल लें और एयर टाइट ढक्कन से बंद कर दें।
  • अगर आपको ताजा एलोवेरा नहीं मिलता है, तो आप बाजार में मिलने वाला एलोवेरा जेल भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: चेहरे पर 'उम्रदराज' दिखने के सभी लक्षणों को मिटा देगा घर पर एलोवेरा जेल से बना ये फेस मॉइश्चराइजर, दिखेंगी यंग

इस स्किन टोनर को लगाने से आपको क्या फायदे मिलते हैं? (Skin Tightening Toner)

  • ये स्किन टोनर आपको शीतलता प्रदान करता है इसलिए इसे लगाने से आपका स्ट्रेस रिलीज हो जाता है।
  • धूप से होने वाली टैनिंग और सन बर्न को भी ये टोनर ठीक करता है। इससे धूप से जली हुई त्वचा रिपेयर हो जाती है और त्वचा के दाग-धब्बे दूर होते हैं।
  • त्वचा पर होने वाले मुंहासे, दाने, रैशेज आदि को एलोवेरा जेल से बना ये टोनर ठीक करता है। इससे आपकी त्वचा बिल्कुल स्मूद, क्लीन हो जाती है।
  • एलोवेरा और गुलाब से बना ये स्किन टोनर आपकी त्वचा के लचीलेपन को बढ़ाता है। इससे आपकी त्वचा बहुत मुलायम और नैचुरल रूप से यंग दिखती है।
  • इस स्किन टोनर को रेगुलर इस्तेमाल करने से आपके त्वचा की रंगत धीरे-धीरे साफ होने लगती है क्योंकि डेड स्किन सेल्स और त्वचा पर जमी दूसरी गंदगियां साफ होती हैं, जिससे आपको आपकी त्वचा का नैचुरल कलर वापस मिल जाता है।

Read More Articles on Skin Care in Hindi



Read Next

लड़की हो या लड़का चेहरे पर कभी नहीं लगानी चाहिए ये 5 चीजें, खराब होती है आपकी स्किन और खूबसूरती

Disclaimer