New Year Resolution: नए साल में फिट और हेल्दी रहने के लिए जरूर लें ये 5 संकल्प, सेहत पर दिखेगा असर

New Year Resolutions 2025 For Healthy Living In Hindi: नए साल में हेल्दी रहना चाहते हैं, तो नियमित एक्सरसाइज करना, हेल्दी खाना और पर्याप्त नींद लेने का संकल्प जरूर लें।
  • SHARE
  • FOLLOW
New Year Resolution: नए साल में फिट और हेल्दी रहने के लिए जरूर लें ये 5 संकल्प, सेहत पर दिखेगा असर


New Year Resolutions 2025: कुछ ही दिनों में हम नए साल 2025 में प्रवेश कर जाएंगे। नया साल नए उत्साह की ओर इशारा करता है। नए साल को लेकर लोगों के मन में कई नए सपने होते हैं। कुछ लोग अपने लिए नए गोल सेट करते हैं, ताकि अपनी जिंदगी को बेहतर तरीके से जी सकें। साल 2024 के जाते-जाते कई नए संकल्प लिए जाते हैं, जो करियर और हेल्थ में मदद करते हैं। विशेषकर, अगर हम हेल्थ की बात करें, तो ज्यादातर लोग अपनी हेल्थ को लेकर पूरा साल परेशान रहते हैं। कोई बढ़ते वजन से परेशान है, तो कोई फिजिकल एक्टिविटी न कर पाने के कारण दुखी रहता है। तो क्यों न हेल्दी रहने के लिए इस आने वाले नए साल में कुछ संकल्प लें और उन पर अमल भी करें।

नए साल में जरूर लें ये संकल्प- New Year Resolutions 2025 For Healthy Living In Hindi

नियमित एक्सरसाइज करने का संकल्प

आजकल ज्यादातर लोगों की जिंदगी एक चेयर और कंप्यूटर स्क्रीन के इर्द-गिर्द बंधकर रह गई है। ऐसे में लोगों के लिए मूवमेंट करना और फिजिकली एक्टिव रहना बहुत जरूरी हो गया है। इसके बावजूद, काम के दबाव के चलते अक्सर एक्सरसाइज करने से बचते हैं। जबकि, आपको रोज कम से कम आधे घंटे एक्सरसाइज करना चाहिए। इससे बॉडी में ब्लड फ्लो सही रहता है, बॉडी लचीली रहती है और बीमार होने का जोखिम कम रहता है। तो साल 2025 में यह संकल्प लें कि रोज कम से कम आधा घंटा एक्सरसाइज के लिए जरूर निकालेंगे।

इसे भी पढ़ें: नए साल में हेल्थ से जुड़ी ये 5 गलतियां दोहराने से बचें, स्वास्थ्य में होगा सुधार

स्मोकिंग न करने का संकल्प

new year resolutions 2025 for healthy living 01

मौजूदा समय में युवा वर्ग में स्मोकिंग करने का ट्रेंड अलग ही तरह से बढ़ा हुआ है। कोई टेंशन रिलीज करने के लिए स्मोकिंग करता है, तो कोई अपनी लाइफ की परेशानियों को हल्का करने के बहाने से स्मोकिंग करना पसंद करता है। जबकि, स्मोकिंग करना हर रूप में गलत होता है और इसकी वजह से हेल्थ कोई गंभीर नुकसान हो सकते हैं। स्मोकिंग करने की वजह से कैंसर जैसे जानलेवा बीमारी भी हो सकती है। यह महिला और पुरुषों की फर्टिलिटी को भी इफेक्ट करता है। ऐसा आपके साथ न हो, इसलिए इस नए वर्ष यह संकल्प लें कि स्मोकिंग यानी धूम्रपान नहीं करेंगे।

स्ट्रेस को मैनेज करने का संकल्प

किसी भी स्थिति के प्रति तनाव होना इंसान की स्वाभाविक प्रतिक्रिया होती है। लेकिन, तनाव जब ज्यादा बढ़ जाए, तो यह स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचा सकता है। इन दिनों ज्यादातर लोग स्ट्रेस से गुजर रहे हैं। कभी लव लाइफ को स्ट्रेस बढ़ जाता है, तो कभी करियर में तरक्की नहीं करने के कारण तनाव होने लगता है। कभी-कभी नौकरी में बने रहने के जद्दोजहद लोगों को तनावसे भर देती है। इस नए साल आप संकल्प लें कि तनाव कम से कम लेंगे और इसे मैनेज करने की हर संभव कोशिश करेंगे।

इसे भी पढ़ें: New Year Resolution 2025: नए साल पर पूरा करें वेट लॉस का संकल्‍प, काम आएंगे डाइट‍िश‍ियन के बताए ये 7 ट‍िप्‍स

पर्याप्त नींद लेंने का संकल्प

पर्याप्त नींद न लेना इस मॉर्डन वर्ल्ड की नई परेशानी है। ध्यान रखें कि जब आप पर्याप्त नींद नहीं लेते हैं, तो इसकी वजह से हार्ट डिजीज और हार्ट अटैक का रिस्क कई गुना बढ़ जाता है। इसके अलावा, अच्छी नींद न लेने से डायबिटी, मोटापा जैसी मेडिकल कंडीशन का जोखिम भी बना रहता है। अगर आप इस तरह की समस्या से बचे रहना चाहते हैं, तो संकल्प लें कि साल 2025 में रोज पर्याप्त नींद जरूर लेंगे।

हेल्दी डाइट लेने का संकल्प

स्ट्रीट फूड, जंक फूड आदि खाना सबको बहुत पसंद है। लेकिन, हम इस बात से इंकार नहीं कर सकते हैं कि इस तरह की चीजें हमारे स्वास्थ्य के लिए सही नहीं है। हालांकि, मौजूदा समय में ज्यादातर कपल्स वर्किंग हैं। ऐसे में उनके लिए हर समय घर का बना खाना खाना संभव नहीं होता है। ऐसे में वे रेस्टोरेंट और स्ट्रीट में मिलने वाले फूड आइटम्स खरीदकर खाते हैं। इससे एसडिटी, मोटापा, पेट से संबंधित कई समस्याएं होने का रिस्क रहता है। इस तरह की अनहेल्दी डाइट लेने से लॉन्ग टर्म बीमारी होने की आशंका भी बढ़ जाती है। इससे बचने के लिए आप नए साल में यह संकल्प जरूर लें कि हर दिन हेल्दी डाइट लेंगे।

All Image Credit: Freepik

Read Next

क्या जिम में एक्सरसाइज करने से फैटी लिवर की समस्या कम हो सकती है? जानें डॉक्टर से

Disclaimer