नए ब्लड टेस्ट के जरिए पैंक्रियाटिक कैंसर के स्टेज को किया जा सकता है डायग्नोस, जानें क्या कहती है स्टडी

हाल ही में वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि एक नए ब्लड टेस्ट के जरिए पैंक्रियाटिक कैंसर को 97 प्रतिशत तक सही तरह से डायग्नोस किया जा सकता है। 
  • SHARE
  • FOLLOW
नए ब्लड टेस्ट के जरिए पैंक्रियाटिक कैंसर के स्टेज को किया जा सकता है डायग्नोस, जानें क्या कहती है स्टडी


पैंक्रियाटिक कैंसर के मामले दुनियाभर में तेजी से बढ़ रहे हैं। इस कैंसर के कारण हर साल सैकड़ों लोगों की मौत हो रही है। अग्न्याशय का कैंसर होने पर इसे बिलकुल भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। हाल ही में वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि एक नए ब्लड टेस्ट के जरिए पैंक्रियाटिक कैंसर को 97 प्रतिशत तक सही तरह से डायग्नोस किया जा सकता है। यह ब्लड टेस्ट CA19-9, जोकि एक प्रोटीन है, उसे जल्दी डायग्नोस करता है, जिससे समय रहते इस कैंसर को पहचाना जा सकता है। 

97 प्रतिशत तक किया जा सकता है डायग्नोस 

शोधकर्ताओं के मुताबिक इस नए तरह के ब्लड टेस्ट के जरिए पैंक्रियाटिक कैंसर के स्टेज 1 और 2 को डायग्नोस किया जा सकता है। जिससे इस कैंसर का समय रहते इलाज भी किया जा सकता है। इसका क्लीनिकल ट्रायल होने के बाद यह पाया गया कि इस ब्लड टेस्ट के जरिए पैंक्रियाटिक कैंसर का पता 97 प्रतिशत तक सच्चाई और भरोसे से किया जा सकता है। इस कैंसर को अगर नजरअंदाज किया जाए तो यह शरीर में होने वाली अन्य गंभीर समस्याओं का भी कारण बन सकती है। 

हर साल होती है सैकड़ों मौत 

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के मुताबिक भारत में पिछले कुछ समय से इस कैंसर के मामले तेजी से बढ़े हैं। यही नहीं, माना जा रहा है कि साल 2030 तक यह कैंसर इतना आम हो जाएगा कि यह देश में होने वाली मौतों का दूसरा कारण भी बन सकता है। यह कैंसर होने पर आपकी मांसपेशियों में थकान होने के साथ ही कई बार आखों में भी समस्या हो सकती है। 

इसे भी पढ़ें - लार ग्रंथि कैंसर की शुरुआत होने पर दिखते हैं ये लक्षण, जानें बचाव

पैंक्रियाटिक कैंसर से बचने के तरीके 

  • पैंक्रियाटिक कैंसर से बचने के लिए आपको अपने लाइफस्टाइल में बदलाव करने की जरूरत है। 
  • इसके लिए आपको धूम्रपान की आदत कम करने के साथ-साथ शराब से भी परहेज करना चाहिए। 
  • इसके लिए आपको अपने वजन को नियंत्रित रखने के अलावां जंक और प्रोसेस्ड फूड्स खाने से भी बचना चाहिए। 
  • इससे बचने के लिए आपको नियमित तौर पर एक्सरसाइज करनी चाहिए। 

Read Next

यूट्रस में इस खतरनाक बीमारी की वजह से अस्पताल में भर्ती हुईं एक्ट्रेस शमिता शेट्टी, जानें उनका हेल्थ अपडेट

Disclaimer