क्यों मनाया जाता है वर्ल्ड पैंक्रियाटिक कैंसर डे? जानें इस दिन को मनाने का इतिहास और महत्व

World Pancreatic Cancer Day 2024 in Hindi: वर्ल्ड पैंक्रिअटिक कैंसर डे क्यों मनाया जाता है? आइये जानते हैं इस दिन का इतिहास, महत्व और इस साल की थीम के बारे में। 
  • SHARE
  • FOLLOW
क्यों मनाया जाता है वर्ल्ड पैंक्रियाटिक कैंसर डे? जानें इस दिन को मनाने का इतिहास और महत्व


World Pancreatic Cancer Day 2024 in Hindi: कैंसर एक गंभीर बीमारी है। इस घातक बीमारी से दुनियभर में लाखों लोग जूझ रहे हैं। कैंसर शरीर के किसी भी अंग में हो जाता है। आमतौर पर यह कैंसर सेल्स के फैलने के कारण होता है। कई बार पैनक्रियास में भी कैंसर हो जाता है, जिससे मरीज को अपने रोजमर्रा के कार्यों को करने में भी कठिनाई होती है। 21 नवंबर को हर साल वर्ल्ड पैंक्रियाटिक डे मनाया जाता है। इस दिवस को मनाने के पीछे का उद्देश्य लोगों को इस कैंसर के प्रति जागरुक करना है। पैंक्रियाटिक यानि अग्नाशय का कैंसर पेट में होता है और यह धीरे-धीरे पाचन तंत्र को प्रभावित करने लगता है। आइये जानते हैं इस दिन का इतिहास, महत्व और थीम के बारे में।

वर्ल्ड पैंक्रिअटिक कैंसर डे का इतिहास

वर्ल्ड पैंक्रिअटिक कैंसर डे मनाने की शुरूआत सन 2000 में नवंबर के महीने में हुई थी, जिसके बाद इसे हर साल 21 नवंबर को मनाया जाने लगा। कैंसर के बढ़ते मामलों को देखते हुए इस दिवस को मनाने की शुरूआत की गई थी। कुछ संस्थाओं के साथ मिलकर इस दिवस को मनाने की शुरूआत की गई थी, जिससे कैंसर के बढ़ते मामलों को बढ़ने से रोका जा सके। 

pancreaticcancer-inside

वर्ल्ड पैंक्रिअटिक कैंसर डे का महत्व

वर्ल्ड पैंक्रिअटिक कैंसर डे मनाने के पीछे का महत्व और उद्देश्य पैंक्रिअटिक कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाना है। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग पैंक्रिअटिक कैंसर के लक्षणों और इसके कारणों के बारे में जान सकें, जिससे इसे बढ़ने से रोका जा सके। इस दिवस को मनाकर कैंसर के मरीजों का उत्साह भी बढ़ाया जाता है। इस दिन जगह-जगह कैंप और सेमिनार लगाकर मरीजों को पैंक्रिअटिक कैंसर के बारे में जानकारी दी जाती है। 

इसे भी पढ़ें - पैंक्रियाटिक कैंसर की शुरुआत में आंखों में दिखते हैं ये लक्षण, जानें बचाव

वर्ल्ड पैंक्रिअटिक कैंसर डे की इस साल की थीम

वर्ल्ड पैंक्रिअटिक कैंसर डे की इस साल की थीम "A Day of Action A World of Difference" पर आधारित की गई है। आसान भाषा में इसे समझें तो पैनक्रियाटिक कैंसर को रोकने के लिए एक्शन लेना जरूरी है। अगर आप इस बीमारी के प्रति एक्शन लेते हैं तो आप कैंसर के प्रति एक बड़ा बदलाव ला सकते हैं। 

Read Next

पैराथायरॉइड की समस्या से जूझ रही हैं पाकिस्तानी नेता मरियम नवाज, जानें इस बीमारी के लक्षण और बचाव के उपाय

Disclaimer