Pancreatic Cancer Symptoms: कैंसर दुनियाभर में तेजी से फैल रही जानलेवा बीमारी है। इस बीमारी में सही समय पर इलाज न मिलने से मरीज की मौत हो जाती है। खानपान में गड़बड़ी, लाइफस्टाइल से जुड़ी गलत आदतें और जीनेटिक कारणों से कैंसर का खतरा रहता है। कैंसर शरीर के किसी भी अंग में हो सकता है और इसी के आधार पर कैंसर को नाम दिया जाता है। अग्नाशय कैंसर (Pancreatic Cancer) भी कैंसर का एक गंभीर प्रकार है। पैंक्रियाटिक कैंसर की शुरुआत होने पर इसके लक्षणों को पहचानकर उचित कदम उठाने से मरीज गंभीर रूप से प्रभावित हो सकते हैं। आमतौर पर शरीर में पैंक्रियाटिक कैंसर की शुरुआत होने पर दिखने वाले लक्षण बहुत सामान्य होते हैं, जिसकी वजह से मरीज इन्हें नजरअंदाज कर देते हैं। पैंक्रियाटिक कैंसर की शुरुआत होने पर आंखों में भी कुछ लक्षण दिखाई देते हैं, इन्हें पहचानकर इलाज लेने से आप बीमारी का शिकार होने से बच सकते हैं।
पैंक्रियाटिक कैंसर के आंखों में दिखने वाले लक्षण- Pancreatic Cancer Symptoms in Eyes in Hindi
अग्नाशय कैंसर की शुरुआत अग्नाशय में कैंसर कोशिकाओं के विकसित होने से होती है। शरीर में अग्नाशय का काम ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने से लेकर पाचन को ठीक रखने का होता है। अग्नाशय में कैंसर कोशिकाओं के विकसित होने के बाद इसका कामकाज प्रभावित होता है और इसकी वजह से शरीर में कई दिक्कतें होती हैं। एससीपीएम हॉस्पिटल के कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ सुदीप सिंह कहते हैं कि, "अग्नाशय कैंसर या पैंक्रियाटिक कैंसर की शुरुआत में मरीज की आंखों पर गंभीर प्रभाव पड़ता है। इसकी वजह से आंखों के रंग में बदलाव समेत कई संकेत दिखाई देते हैं।"
इसे भी पढ़ें: ये हैं पैन्क्रियाटिक कैंसर का खतरा बढ़ाने वाले 9 प्रमुख कारण, एक्सपर्ट से जानें इस कैंसर का इलाज
अग्नाशय कैंसर में आंखों में दिखने वाले लक्षण इस तरह से हैं-
टॉप स्टोरीज़
- आंख के रंग में बदलाव
- आंखों में पीलापन बढ़ना
- हमेशा खुजली होना
- आंखों में जलन और इरीटेशन
पैंक्रियाटिक कैंसर के अन्य लक्षण-
- भूख में कमी
- पेशाब का रंग गहरा होना
- वजन तेजी से कम होना
- पीलिया और पेट से जुड़ी बीमारियां
- स्किन पर खुजली
पैंक्रियाटिक कैंसर से बचाव के टिप्स- Pancreatic Cancer Prevention in Hindi
पैंक्रियाटिक कैंसर का इलाज सर्जरी या कीमोथेरेपी की सहायता से किया जाता है। डॉक्टर मरीजों के पैंक्रियाज, स्मॉल इंटेस्टाइन और गॉलब्लैडर के छोटे हिस्से को काटकर निकाल देते हैं। कुछ लोगों में डिसटल पैंक्रियाटेक्टमी को भी काटकर निकाल दिया जाता है। पैंक्रियाटिक कैंसर से बचाव के लिए मरीजों को रेड मीट, प्रोसेस्ड फूड्स, फैटी और तेल-मसाले वाले भोजन का सेवन करने से बचना चाहिए। पैंक्रियाटिक कैंसर के मरीजों को शराब और स्मोकिंग से भी दूर रहना चाहिए।
(Image Courtesy: Freepik.com)