गुलाबी ठंड की शुरुआत में ड्राई स्किन से बचने के लिए अपनाएं ये 5 नेचुरल उपाय, कोमल रहेगी त्वचा

Natural Remedies To Prevent Dry Skin In Changing Season: गुलाबी ठंज स्किन को पोषण देने के लिए इन उपायों को ट्राई करें।
  • SHARE
  • FOLLOW
गुलाबी ठंड की शुरुआत में ड्राई स्किन से बचने के लिए अपनाएं ये 5 नेचुरल उपाय, कोमल रहेगी त्वचा

Natural Remedies To Prevent Dry Skin In Changing Season: इन दिनों मौसम तेजी से बदल रहा है। पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी होने से ठंडी हवा के साथ गुलाबी ठंड की भी शुरुआत हुई है। ठंड की शुरुआत होते ही कई तरह की समस्याएं भी शुरू हो जाती हैं, जैसे स्किन का ड्राई होना। ड्राई स्किन की वजह से त्वचा बेजान नजर आती है और कई बार खींची-खींची सी भी दिखती है। बहुत से लोग इस समस्या को दूर करने के लिए कई तरह के महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना शुरू कर देते हैं। लेकिन फिर भी राहत नहीं मिलती हैं। ऐसे में ड्राई स्किन की समस्या से राहत पाने के लिए कुछ नेचुरल उपायों की मदद ली जा सकती हैं। यह उपाय करने से स्किन को पोषण मिलेगा और ड्राई स्किन की समस्या से राहत मिलेगी। यह उपाय स्किन को सॉफ्ट बनाते है और स्किन को पोषण भी देते हैं। आइए जानते हैं गुलाबी ठंड की शुरुआत में ड्राई स्किन की समस्या को दूर करने के उपायों के बारे में।

शहद

शहद ड्राई स्किन की समस्या को दूर करने में बहुत फायदेमंद होता है। यह स्किन को नमी देने के साथ हाइड्रेट भी रखता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए शहद की एक पतली परत चेहरे पर 10 मिनट के लिए लगाएं। उसके बाद चेहरे को पानी से वॉश करें। इस तरह शहद इस्तेमाल से स्किन चमकदार भी बनती है।

नारियल तेल

नारियल तेल स्किन के लिए फायदेमंद होता है। नारियल तेल में प्राकृतिक रूप संतृप्त फैटी एसिड पाया जाता है, जो त्वचा को हाइड्रेट और मुलायम करता है। चेहरे को धोने के बाद जरा से नारियल तेल से चेहरे की मसाज करें। ऐसा करने से रूखी त्वचा से बचाव होता है।

coconut oil

दूध की मलाई

गुलाबी ठंड में ड्राई स्किन से बचाव के लिए दूध की मलाई का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। दूध की मलाई लंबे समय तक स्किन को पोषण देने के साथ स्किन को हाइड्रेट भी रखती है। दूध की मलाई को चेहरे पर लगाने के लिए दूध की मलाई में जरा सा तिल का तेल मिलाकर मिक्स करें। फिर चेहरे पर लगा लें। ऐसा नियमित करने से ड्राई स्किन की समस्या से राहत मिलती है।

इसे भी पढ़ें- गर्दन में दर्द होने पर इस तरह करें माल‍िश, जकड़न और सूजन से म‍िलेगी राहत

जैतून का तेल

गुलाबी ठंड में स्किन को रूखेपन से बचाने के लिए जैतून के तेल का इस्तेमाल किया जा सकता है। जैतून का तेल गुणों से भरपूर होता है। इसमें विटामिन सी, ओमेगा3 और एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं, जो स्किन को चमकदार बनाने के साथ स्किन को हाइड्रेट भी करता है।

केले

ड्राई स्किन की समस्या से राहत पाने के लिए केले का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। केला पोषक तत्वों से भरपूर होता है। यह स्किन को माश्चराइज करके स्किन को मुलायम बनाता है। केला का चेहरे पर इस्तेमाल करने के लिए 1 केले को पीसकर पेस्ट बना लें। फिर इस पेस्ट को चेहरे पर 20 मिनट के लिए लगा लें। उसके बाद चेहरे को पानी से वॉश करें।

गुलाबी ठंड में ड्राई स्किन की समस्या से राहत पाने के लिए इन उपायों को किया जा सकता हैं। हालांकि, चेहरे पर लगाने से पहले पैच टेस्ट अवश्य करें।

All Image Credit- Freepik

Read Next

प्रेग्नेंसी में हड्ड‍ियों के दर्द से चाह‍िए छुटकारा, तो करें इन 5 तरह के तेल से माल‍िश

Disclaimer